• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

पाक स्टार हुमैरा असगर ने लिखा 'मैं जहां जाती हूं आग लग जाती है', जंगल जलाने पर पानी कैसे बरसेगा?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 19 मई, 2022 04:58 PM
  • 19 मई, 2022 04:58 PM
offline
हुमैरा असगर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'मैं जहां जाती हूं आग लग जाती है'. पेड़-पौधे जल रहे हैं और ये मोहतरमा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने की जगह वीडियो में अपने हॉटनेस की तारीफ कर रही हैं. इनसे बेहतर तो 'इतनी सुंदर हूं क्या करूं' पूछने वाली लड़की थी. कम से कम उसने पूछा तो था कि वह क्या करें...

पाकिस्तान में कभी कोई नेता दांत से रिबन कटाई कर देता है तो कभी कोई स्टार पीएम की कुर्सी पर बैठकर बॉलीवुड के गानों पर वीडियो बनाती है. खैर, कुछ पाकिस्तानी लोगों के टैलेंट और उनके अतरंगी किस्सों के बारे में तो हम पहले भी कई दफा सुन चुके हैं. हालांकि इस बार पाकिस्तान में कुछ नया हुआ है, जिससे पाकिस्तान की आवाम को काफी दुख पहुंचा है.

जी हां पाकिस्तान के लोगों का दावा है कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर ने टिकटॉक वीडियो शूट करने के लिए जंगल में आग लगा दी है.

एक तरफ भीषड़ गर्मी पड़ रही है. आसमान से महाभारत के तीर वाली आग सीधे धरती पर ही बरस रही है. ऐसा लग रहा है हमने सर्दी में सूरज भगवान से धूप निकलने की जो दुआ मांगी थी, उन्होंने अब जाकर सुनी है. लोकवासी गर्मी से बचने के लिए इंद्रदेव के सामने त्राहिमाम कर रहे हैं.

उधर मोहल्ले वाली गुप्ताइन आंटी हॉल में भी एसी लगवाने की जिद किए बैठी हैं, लेकिन गुप्ता अंकल कह रहे हैं कि बेडरूम के एसी से ही काम चलाओ, मंहगाई देख रही हो. इस घटना के बाद पिछले दो दिनों से उन्हें खाने में लौकी ही मिल रही है. आधी जनता 17 प्रतिशत मंहगाई बढ़ने से परेशान है तो अधिकतर लोग ज्ञानवापी में बाबा मिल गए हैं...लेकिन आगे क्या होगा? इसी चिंता में डूबे हैं.

पाकिस्तान की आवाम का दावा है कि सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर ने वीडियो शूट करने के लिए जंगल में आग लगा दी है

 

इसी बीच खबर सामने आती है कि पाकिस्तान की स्टार ने वीडियो के लिए जंगल में आग लगा दी, लोगों को लगता है ये क्या और यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह ही फैल जाती है. लोग हुमैरा असगर को लानत भेज रहे हैं. कोई कह रहा है कि कम से कम इसे ब्लॉक तो कर ही सकते हैं. कोई कह रहा है कि इस स्टार को सजा होनी चाहिए. कोई पूछ रहा है कि...

पाकिस्तान में कभी कोई नेता दांत से रिबन कटाई कर देता है तो कभी कोई स्टार पीएम की कुर्सी पर बैठकर बॉलीवुड के गानों पर वीडियो बनाती है. खैर, कुछ पाकिस्तानी लोगों के टैलेंट और उनके अतरंगी किस्सों के बारे में तो हम पहले भी कई दफा सुन चुके हैं. हालांकि इस बार पाकिस्तान में कुछ नया हुआ है, जिससे पाकिस्तान की आवाम को काफी दुख पहुंचा है.

जी हां पाकिस्तान के लोगों का दावा है कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर ने टिकटॉक वीडियो शूट करने के लिए जंगल में आग लगा दी है.

एक तरफ भीषड़ गर्मी पड़ रही है. आसमान से महाभारत के तीर वाली आग सीधे धरती पर ही बरस रही है. ऐसा लग रहा है हमने सर्दी में सूरज भगवान से धूप निकलने की जो दुआ मांगी थी, उन्होंने अब जाकर सुनी है. लोकवासी गर्मी से बचने के लिए इंद्रदेव के सामने त्राहिमाम कर रहे हैं.

उधर मोहल्ले वाली गुप्ताइन आंटी हॉल में भी एसी लगवाने की जिद किए बैठी हैं, लेकिन गुप्ता अंकल कह रहे हैं कि बेडरूम के एसी से ही काम चलाओ, मंहगाई देख रही हो. इस घटना के बाद पिछले दो दिनों से उन्हें खाने में लौकी ही मिल रही है. आधी जनता 17 प्रतिशत मंहगाई बढ़ने से परेशान है तो अधिकतर लोग ज्ञानवापी में बाबा मिल गए हैं...लेकिन आगे क्या होगा? इसी चिंता में डूबे हैं.

पाकिस्तान की आवाम का दावा है कि सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर ने वीडियो शूट करने के लिए जंगल में आग लगा दी है

 

इसी बीच खबर सामने आती है कि पाकिस्तान की स्टार ने वीडियो के लिए जंगल में आग लगा दी, लोगों को लगता है ये क्या और यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह ही फैल जाती है. लोग हुमैरा असगर को लानत भेज रहे हैं. कोई कह रहा है कि कम से कम इसे ब्लॉक तो कर ही सकते हैं. कोई कह रहा है कि इस स्टार को सजा होनी चाहिए. कोई पूछ रहा है कि अब तक किसी ने अब तक पुलिस केस क्यों नहीं किया.

एक ने लिखा है कि जहां बाल्टी में पानी लेकर आग बुझानी चाहिए वहां ये वीडियो बना रही हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइड इंडिया टुडे के अनुसार, पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर ने यह टिकटॉक वीडियो जलते हुए जंगल में बनाई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे आग लगी है और स्टार बड़े मजे के साथ टिकटॉक वीडियो शूट कर रही हैं.

इसके बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है. 15 सेकेण्ड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सफेद और सिल्वर रंग का गाउन पहनकर एटीट्यूड के साथ वॉक कर रही हैं. इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने इसे शेयर करते हुए जो शब्द लिखे हैं शायद वह आपके गले के नीचे न उतरे.

हुमैरा असगर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "मैं जहां जाती हूं आग लग जाती है"...हमारा इनसे यह कहना है कि आग लगाने पर आग ही तो लगेगी अब पानी तो बरसेगी नहीं. पेड़-पौधे जल रहे हैं और आप उसके सहारे अपनी हॉटनेस की तारीफ कर रही हैं. ऐसा कैसे चलेगा?

इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान की आवाम ने जब हुमैरा असगर को घेरा तब उन्होंने इस वीडियो को हटा दिया. हुमैरा ने सफाई देते हुए कहा है कि 'यह आग मैंने नहीं लगाई और इस वीडियो को बनाने में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है'.

इस पर लोगों का आरोप है कि आग तो हुमैरा ने लगाई है वरना वीडियो शूट कैसे होता? कोई नॉर्मल इंसान होता तो आग बुझाने की कोशिश करता ना की वीडियो बनाता...

हम तो यह कहेंगे कि जगंल में मंगल तो सुना था लेकिन आग लगे हुए पेड़ों के साथ किसी को टिकटॉक वीडियो बनाते हुए पहली बार देख रहे हैं. आखिर, आप लोग ऐसा कैसे कर लेते हैं? कोई तो समझाओ अरे पगली, आग लगने वाली जगह पर रहोगी तो आग ही लगेगी...खुद को फेमस करने के लिए जंगल में आग लगाना पाप है. बाकी इस गर्मी में पानी, पंखा, कूलर और एसी को छोड़ दुनिया में सब मोहमाया है.

एक नजर आप भी इस वीडियो पर डालें और फिर फैसला करें कि मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए, बोल तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲