• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

दशहरा की बधाई देने पर शमी को पड़ रहीं कट्टरपंथियों की गालियां, कहां हैं विराट कोहली जैसे?

    • देवेश त्रिपाठी
    • Updated: 06 अक्टूबर, 2022 03:03 PM
  • 06 अक्टूबर, 2022 03:03 PM
offline
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दशहरा (Dussehra) की बधाई देने पर इस्लामिक कट्टरपंथी का निशाना बनना पड़ रहा है. शमी इस समय अकेले हैं. उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) जैसों का भी समर्थन नहीं मिल रहा है, जो पहले शमी को मुसलमान होने के नाते सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों के खिलाफ मोर्चा ले रहे थे.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस्लामिक कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. कोई मोहम्मद शमी को 'दीनी तालिमात' लेने की सलाह दे रहा है. तो, कोई शमी के खिलाफ फतवा निकलवाने की बात कह रहा है. ये तमाम हमले मोहम्मद शमी को दशहरे की बधाई देने की वजह से झेलने पड़ रहे हैं. लेकिन, अहम बात ये है कि यहां उनका बचाव करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे लोग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. 

जबकि, बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स से भारतीय बनकर मोहम्मद शमी को उनके खराब प्रदर्शन के लिए आईएसआई एजेंट घोषित कर दिया गया था. इस पर विराट कोहली ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी थी. विराट कोहली ने ये तक कह दिया था कि 'किसी भी व्यक्ति की आलोचना उसके धर्म के आधार पर की जाए इससे घटिया बात कुछ हो ही नहीं सकती है.' लेकिन, आज जब एक बार फिर से मोहम्मद शमी को कोहली की जरूरत है. तो, विराट या उनके जैसे लोग दिखाई नहीं पड़ रहे हैं.

विराट कोहली जब पाकिस्तान के फेक नैरेटिव पर गुस्सा दिखाते हैं. तो, उनसे उम्मीद रहती है कि इस पर भी कुछ बोलेंगे.

दरअसल, विराट कोहली सरीखे लोग अब धर्म के आधार पर निशाना बनाए जा रहे मोहम्मद शमी नजर नहीं आएंगे. लेकिन, पाकिस्तान प्रायोजित फेक नैरेटिव के तहत आईएसआई एजेंट घोषित किए जाने पर विराट कोहली का आक्रामक रूप सबको दिखेगा. शमी के साथ हुए हालिया मामले पर विराट कोहली की झुंझलाहट और गुस्सा नजर नहीं आएगा. जबकि, विराट कोहली सरीखे खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वे ऐसी तमाम चीजों की आलोचना एक नजरिये से ही करेंगे. क्योंकि, वो ऐसा तकरीबन हर मौके पर करते हैं.

वैसे, संभव है कि शायद विराट कोहली मान कर चल रहे होंगे कि ये मोहम्मद शमी का आंतरिक...

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस्लामिक कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. कोई मोहम्मद शमी को 'दीनी तालिमात' लेने की सलाह दे रहा है. तो, कोई शमी के खिलाफ फतवा निकलवाने की बात कह रहा है. ये तमाम हमले मोहम्मद शमी को दशहरे की बधाई देने की वजह से झेलने पड़ रहे हैं. लेकिन, अहम बात ये है कि यहां उनका बचाव करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे लोग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. 

जबकि, बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स से भारतीय बनकर मोहम्मद शमी को उनके खराब प्रदर्शन के लिए आईएसआई एजेंट घोषित कर दिया गया था. इस पर विराट कोहली ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी थी. विराट कोहली ने ये तक कह दिया था कि 'किसी भी व्यक्ति की आलोचना उसके धर्म के आधार पर की जाए इससे घटिया बात कुछ हो ही नहीं सकती है.' लेकिन, आज जब एक बार फिर से मोहम्मद शमी को कोहली की जरूरत है. तो, विराट या उनके जैसे लोग दिखाई नहीं पड़ रहे हैं.

विराट कोहली जब पाकिस्तान के फेक नैरेटिव पर गुस्सा दिखाते हैं. तो, उनसे उम्मीद रहती है कि इस पर भी कुछ बोलेंगे.

दरअसल, विराट कोहली सरीखे लोग अब धर्म के आधार पर निशाना बनाए जा रहे मोहम्मद शमी नजर नहीं आएंगे. लेकिन, पाकिस्तान प्रायोजित फेक नैरेटिव के तहत आईएसआई एजेंट घोषित किए जाने पर विराट कोहली का आक्रामक रूप सबको दिखेगा. शमी के साथ हुए हालिया मामले पर विराट कोहली की झुंझलाहट और गुस्सा नजर नहीं आएगा. जबकि, विराट कोहली सरीखे खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वे ऐसी तमाम चीजों की आलोचना एक नजरिये से ही करेंगे. क्योंकि, वो ऐसा तकरीबन हर मौके पर करते हैं.

वैसे, संभव है कि शायद विराट कोहली मान कर चल रहे होंगे कि ये मोहम्मद शमी का आंतरिक मामला है. क्योंकि, मोहम्मद शमी भी इस्लाम को मानने वाले हैं. लेकिन, अगर आप अन्य चीजों पर एक टीम प्लेयर की तरह व्यवहार दिखाते हैं. तो, इस पर भी विराट कोहली की प्रतिक्रिया अपेक्षित थी. हालांकि, शायद ही ऐसा संभव होगा. क्योंकि, विराट अगर शमी के समर्थन में कुछ बोलेंगे. तो, इससे इस्लाम को मानने वाले कट्टरपंथियों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. और, विराट कोहली शायद ही ऐसा करना चाहेंगे.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲