• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

Will Smith slap: बॉडी शेमिंग पर हम चिंता करते तो कपिल शर्मा शो कब का बंद हो जाता

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 28 मार्च, 2022 06:50 PM
  • 28 मार्च, 2022 06:50 PM
offline
विल स्मिथ (Will Smith) को ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मारते हुए देख हमें तो कप्पू के 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की याद आ गई. जिसमें लोगों का मजाक बनाकर, उन्हें नीचा दिखाकर ही दर्शकों को हंसाने की कोशिश की जाती है.

विल स्मिथ (Will Smith) को ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मारते हुए देख हमें तो कप्पू के 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की याद आ गई. जिसमें लोगों का मजाक बनाकर, उन्हें नीचा दिखाकर ही दर्शकों को हंसाने की कोशिश की जाती है. कई बार मजाक इतने घटिया होते हैं कि हंसी की जगह पर गुस्सा आने लगता है.

क्रिस ने जब जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया तो पति विल ने उनकी पिटाई कर दी, लेकिन बॉडी शेमिंग करने वाले कपिल शर्मा का क्या किया जाए? कपिल अपने शो में सबका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन उनका मजाक उड़ाने की हिम्मत कोई नहीं करता.

असल में इनका शो है तो ये पॉवरफुल हैं. यह बात तो आप जानते हैं कि जो कमजोर हैं उनका मजाक आसानी से बनाया जा सकता है. खैर, हमें तो दूसरों का मजाक बनता देख हंसने की आदत है, अगर ऐसा न होता तो कपिल का यह कॉमेडी शो कबका बंद हो गया होता. इस कॉमेडी शो में सबसे ज्यादा बेइज्जती महिलाओं की होती है.

कपिल शर्मा शो में हर महिला अतिथि के साथ फ़्लर्ट करते हैं

 

अर्चना पूरन सिंह तो 'मर्दाना' हैं  

ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह को जज के रूप में इसलिए रखा है ताकि वे उनका मजाक बना सके. कपिल हमेशा अर्चना पूरन के शारीरिक बनावट का हमेशा मजाक बनाते हैं. कपिल अर्चना पूरन सिंह को 'मर्दाना' कहते हैं. वे अर्चना के शरीर को लोहे की रॉड तक कह चुके हैं. एक बार कपिल ने कहा था कि अर्चना तो खाते रहती हैं, इसलिए तो सिद्धू पाजी को खा गई. किसी भी बड़ी चीज की तुलना वे अर्चना से करते हैं. उन्हें ताना मारते हैं और वे मजाक में लेकर जोर-जोर से हसंती रहती हैं. हम और आप शायद ऐसा मजाक बर्दाश्त न कर पाए.

विल स्मिथ (Will Smith) को ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मारते हुए देख हमें तो कप्पू के 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की याद आ गई. जिसमें लोगों का मजाक बनाकर, उन्हें नीचा दिखाकर ही दर्शकों को हंसाने की कोशिश की जाती है. कई बार मजाक इतने घटिया होते हैं कि हंसी की जगह पर गुस्सा आने लगता है.

क्रिस ने जब जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया तो पति विल ने उनकी पिटाई कर दी, लेकिन बॉडी शेमिंग करने वाले कपिल शर्मा का क्या किया जाए? कपिल अपने शो में सबका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन उनका मजाक उड़ाने की हिम्मत कोई नहीं करता.

असल में इनका शो है तो ये पॉवरफुल हैं. यह बात तो आप जानते हैं कि जो कमजोर हैं उनका मजाक आसानी से बनाया जा सकता है. खैर, हमें तो दूसरों का मजाक बनता देख हंसने की आदत है, अगर ऐसा न होता तो कपिल का यह कॉमेडी शो कबका बंद हो गया होता. इस कॉमेडी शो में सबसे ज्यादा बेइज्जती महिलाओं की होती है.

कपिल शर्मा शो में हर महिला अतिथि के साथ फ़्लर्ट करते हैं

 

अर्चना पूरन सिंह तो 'मर्दाना' हैं  

ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह को जज के रूप में इसलिए रखा है ताकि वे उनका मजाक बना सके. कपिल हमेशा अर्चना पूरन के शारीरिक बनावट का हमेशा मजाक बनाते हैं. कपिल अर्चना पूरन सिंह को 'मर्दाना' कहते हैं. वे अर्चना के शरीर को लोहे की रॉड तक कह चुके हैं. एक बार कपिल ने कहा था कि अर्चना तो खाते रहती हैं, इसलिए तो सिद्धू पाजी को खा गई. किसी भी बड़ी चीज की तुलना वे अर्चना से करते हैं. उन्हें ताना मारते हैं और वे मजाक में लेकर जोर-जोर से हसंती रहती हैं. हम और आप शायद ऐसा मजाक बर्दाश्त न कर पाए.

सुमोना के बड़े होठ से लेकर कीकू शारदा का मोटापा और गर्दन टारगेट

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के होंठों का द कपिल शर्मा शो में मजाक बनते हुए तो आपने देखा ही होगा. कपिल ने बड़े होठों का इतना मजाक बनाया कि सोशल मीडिया पर यूजर्स भी सुमोना के लिप्स का मजाक बनाने लगे. कीकू शारदा का पेट अक्सर कपिल के कई चुटकुलों का हिस्सा रहा है. कपिल कीकू के बारे में कहते हैं कि, इसकी गर्दन ही नहीं है. सुमोना चक्रवर्ती के छोटे कद से लेकर पूरे शरीर तक का कपिल ने मजाक बनाया है. कई बार कपलि अपने शो में सुमोना, अर्चना के शक्ल की तुलना अभिनेत्रियों से कर चुके हैं. तेरे होठ कैसे हैं, तू उनकी शक्लें देख और अब अपनी देख, अर्चना तो महिला के भेष में पुरुष हैं...ये लाइनें तो आपको भी याद होंगी.

 

फ्लर्ट के साथ शारीरिक संरचना का मजाक बनाना

सबको पता है कि कपिल शर्मा हर महिला अतिथि के साथ फ़्लर्ट करते हैं. एक बार कपिल कैटरीना कैफ की तारीफ करते दिखाई दिए और बोले, “ये बिल्कुल मोम की लगती हैं मोम की.” उनकी तारीफ सुन कैटरीना ने सवाल किया, “मोम का क्या मतलब?” इस पर कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह की ओर इशारा कर कहा, “जैसे ये लोहे की लगती हैं.”

गरीबी का मजाक

कई बार कपिल चंदू को भूखा, नंगा बोलते हैं. जबकि वे उनके बचपन के दोस्त हैं. कपिल खुद एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, लेकिन वे गरीबी और मीडिल क्लास का मजाक उड़ाते हैं.

इसके अलावा कपिल अक्सर लोगों को गोरा, काला, अनपढ़ बोलकर उन्हें नीचा दिखाते हैं. अब सोचिए अगर हम सब बॉडी शेमिंग, अश्लीलता के खिलाफ होते तो शायद यह शो कबका बंद हो जाता, लेकिन ऐसी नहीं है. द कपिल शर्मा शो इन सबके साथ चल ही रहा है. असल में दूसरों का मजाक बनता देख हमें हंसने की आदत है. मजाक के नाम पर कपिल शर्मा क्या कुछ कर जाते हैं, यह आपको भी पता है. 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲