• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

क्या हिजाबी यूट्यूबरों का बर्ताव हराम है? ये 3 'जानकार' तो यही कह रहे हैं...

    • देवेश त्रिपाठी
    • Updated: 14 जुलाई, 2022 06:24 PM
  • 14 जुलाई, 2022 05:40 PM
offline
इन स्वयंभू इस्लामिक जानकारों के अनुसार हिजाब (Hijab) पहनकर यूट्यूब वीडियो (Youtube) बनाने वाली महिलाओं ने पापों की एक लंबी लिस्ट अपने नाम के साथ जोड़ ली है. जिसका हिसाब कयामत के दिन होना तय है. मेकअप करना, मुस्कुराना, सबके सामने आना जैसी बहुत सी चीजें 'हराम' हैं.

इस्लाम के तीन कथित जानकारों ने हिजाबी यूट्यूबरों के बर्ताव को इस्लाम में 'हराम' करार दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर हिजाब पहनने वाली कई मुस्लिम महिलाएं अपना चैनल चलाती हैं. और, इन वीडियो में उनके बर्ताव को लेकर बहुत सी बातें खुद को इस्लामिक जानकार बताने वाले इन तीन लोगों ने की हैं. इन इस्लामिक जानकारों ने हिजाबी यूट्यूबरों को हिदायत दी हैं. और, यूट्यूबरों के वीडियो देखने वालों को भी कई सलाहियत जारी की हैं. वैसे, ईरान में 12 जुलाई को राष्ट्रीय हिजाब और शुद्धता दिवस मनाया जाता है. और, ईरान में इसके खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी संख्या में No Hijab Day मनाया था. खैर, आइए जानते हैं कि इन इस्लामिक जानकारों ने क्या कहा... 

हिजाब से बाहर न निकलें बाल

इन इस्लामिक जानकारों का मानना है कि 'कई हिजाबी यूट्यूबर हिजाब से बाल बाहर निकाल कर वीडियो बनाती हैं. जो अल्लाह की आज्ञा का उल्लंघन है. और, ये वीडियो देखकर जो भी ऐसा करता है. ये उसके साथ ही यूट्यूबर के पापों में जुड़ जाता है. क्योंकि, उसने ऐसा वीडियो बनाया. कयामत के दिन जिसका हिसाब होगा.'

इत्र और मेकअप करना हराम

ये इस्लामिक जानकार वीडियो में बताते हैं कि 'पैगंबर मोहम्मद ने कहा है- जो औरत इत्र लगाती है. बाहर ऐसी सड़कों पर जाती है, जहां कोई आदमी उसे सूंघ सकता है. तो, ऐसी औरत व्यभिचारी है. मेकअप को इत्र से भी बड़ा फितना (भड़काने वाला) माना गया है.'

हिजाबी यूट्यूबरों के हराम बर्ताव को रोकने का तरीका क्या है?

इन इस्लामिक जानकारों का मानना है कि 'ये हिजाबी यूट्यूबर जो हराम चीजें कर रहे हैं. उसे लाइक और सब्सक्राइब मत कीजिए. वो ये हराम चीजें करना बंद कर देंगे. इन हिजाबी यूट्यूबरों के वीडियो पर रोज कमेंट कीजिए कि हराम...हराम...अल्लाह से डरो. देखना अगले ही...

इस्लाम के तीन कथित जानकारों ने हिजाबी यूट्यूबरों के बर्ताव को इस्लाम में 'हराम' करार दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर हिजाब पहनने वाली कई मुस्लिम महिलाएं अपना चैनल चलाती हैं. और, इन वीडियो में उनके बर्ताव को लेकर बहुत सी बातें खुद को इस्लामिक जानकार बताने वाले इन तीन लोगों ने की हैं. इन इस्लामिक जानकारों ने हिजाबी यूट्यूबरों को हिदायत दी हैं. और, यूट्यूबरों के वीडियो देखने वालों को भी कई सलाहियत जारी की हैं. वैसे, ईरान में 12 जुलाई को राष्ट्रीय हिजाब और शुद्धता दिवस मनाया जाता है. और, ईरान में इसके खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी संख्या में No Hijab Day मनाया था. खैर, आइए जानते हैं कि इन इस्लामिक जानकारों ने क्या कहा... 

हिजाब से बाहर न निकलें बाल

इन इस्लामिक जानकारों का मानना है कि 'कई हिजाबी यूट्यूबर हिजाब से बाल बाहर निकाल कर वीडियो बनाती हैं. जो अल्लाह की आज्ञा का उल्लंघन है. और, ये वीडियो देखकर जो भी ऐसा करता है. ये उसके साथ ही यूट्यूबर के पापों में जुड़ जाता है. क्योंकि, उसने ऐसा वीडियो बनाया. कयामत के दिन जिसका हिसाब होगा.'

इत्र और मेकअप करना हराम

ये इस्लामिक जानकार वीडियो में बताते हैं कि 'पैगंबर मोहम्मद ने कहा है- जो औरत इत्र लगाती है. बाहर ऐसी सड़कों पर जाती है, जहां कोई आदमी उसे सूंघ सकता है. तो, ऐसी औरत व्यभिचारी है. मेकअप को इत्र से भी बड़ा फितना (भड़काने वाला) माना गया है.'

हिजाबी यूट्यूबरों के हराम बर्ताव को रोकने का तरीका क्या है?

इन इस्लामिक जानकारों का मानना है कि 'ये हिजाबी यूट्यूबर जो हराम चीजें कर रहे हैं. उसे लाइक और सब्सक्राइब मत कीजिए. वो ये हराम चीजें करना बंद कर देंगे. इन हिजाबी यूट्यूबरों के वीडियो पर रोज कमेंट कीजिए कि हराम...हराम...अल्लाह से डरो. देखना अगले ही दिन वो जिबाब (बुर्के का एक और रूप) में नजर आने लगेंगी.'

इस्लाम के इन जानकारों ने मजहब के गिरते स्तर के लिए हिजाबी यूट्यूबरों को ही दोषी माना है.

हिजाब के साथ क्रॉप टॉप और जीन्स पहनना हराम

इन जानकारों का मानना है कि 'हिजाब के साथ क्रॉप टॉप पहनना हराम है. क्योंकि, इससे आपकी कमर दिखती है. हिजाब के साथ जीन्स पहनना भी हराम है. मेरी बहनों आपको समझना होगा कि ये सब हिजाबी यूट्यूबर कल्चर की वजह से हो रहा है.'

औरत का मुस्कुराने और बाहर निकलने के नुकसान

इन इस्लामिक जानकारों ने बताया कि 'एक औरत जो लोगों के सामने बाहर आती है. वो खुद को दिखाती है, मुस्कुराती है, झेंपती है, मजाक करती है. हो सकता है, उसका वीडियो देख रहे लोग उसके बारे में वासना से भरकर सोच सकते हैं. एक शख्स ने हिजाबी यूट्यूबर के चेहरे पर हस्तमैथुन कर दिया था. '

औरत को कैसे सबके सामने ला सकते हो?

इन जानकारों ने कहा कि 'पता नहीं हम कौन से समय में रहते हैं. जहां एक आदमी अपनी औरत को सबके सामने आने पर भी आराम से रहता है. ये उलझन बढ़ाने वाला है. वो औरत आपकी पत्नी है, सम्मान है. और, सब उसको देख रहे हैं. मैं बताना चाहता हूं कि उसमें से ज्यादातर उसे वासना की नजर से ही देख रहे होंगे.'

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲