• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

Holi chunavi jogira: टीपू हारे, पप्पू हारे, बुलडोजर बाबा की चमकी सरकार...जोगीरा सा रा रा रा

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 18 मार्च, 2022 07:04 PM
  • 18 मार्च, 2022 07:04 PM
offline
आकाश की कोई सीमा नहीं, पृथ्वी का कोई तोल नहीं, साधू का कोई धाम नहीं, और सिंद्धु के पास अब कोई काम नहीं! टोको ताली! जोगिरा सा रा रा रा...

होली उत्सव (Holi 2022) पर भाई लोग जोगीरा सा रा रा रा (jogira sara ra ra) को कैसे भूल सकते हैं? मोहल्ले वाली चिंटू की ममी कहीं रहीं कि पहले की तरह अब अब त्योहार में मजा न आवत है. पहले तो पूरे मोहल्ले में दूई हफ्ते पहले से मार सभी लोगन जोगीरा सा रा रा रा बोल के हंसी मजाक करत रहन. ढोल मंजीरा बजा-बजा के कान फाड़ देत रहन.

ई कोरोना ही है हमरी जान की दुश्मन. दूई साल से न मोहल्ले में किसी के घर की दही बड़ें का स्वाद चख पाए न गुप्ताइन के यहां के पकौड़े खा पाए. लोग जब घरे से बाहर ही न निकल रहें त जोगीरा सा रा रा रा कहां से सुनाई. ई बारी ई कोरोना तनी राहत देहल बा और ई बारी जोगी फिर से राज करिहें. गुप्ताइन तो कहत रहली कि ई बारी होली में बहुते पकवान बनीं...उफ्फ हमरी मुंह में त सोच के ही पानी आ गईल.

बुलडोजर बाबा, बुलडोजर बाबा बोलो जोगीरा सा रा रा रा

माने होली के खुमार में चिंटू की ममी तो अपने पुलावी ख्यालों में हुई हैं और जोगीरा सा रा रा गाने वाले को ढूंढ़ रही हैं. अब उनसे कौन बताए कि यहां ट्वीटर पर जोगीरा सा रा रा रा कीक भरमार है. बुरा न मानो होली है के बहाने लोग अपने दिल की बात को जोगीरा सा रा रा के बहाने लिख रहे हैं.

अब किसी के मजे लेने के लिए जोगीरा सा रा रा से बढ़िया बहाना कहां मिलेगा? हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा जोगीरा सा रा रा रा...को खोज ही लिया है. तो देर किस बात की गर्म प्याज के पकौड़े खाते हुए इसे पढ़िए और हो सके तो अपने मोहल्ले वाली आंटी को एकाध गाकर भी सुनाइए. अब होली पर जोगीरा सा रा रा रा वाला कोई लाइन नहीं बोले तो फिर कैसी होली...

1- 1200 में फुल मिले, 600 में हाफ, होजोगीरा सा रा रा रा...वाह खेलाड़ी वाह

2- गुजरात वाला चाय पिलाए, पंजाब वाला पऊआ.. यूपी वाला लट्टठ बजाए, भागे बुआ-...

होली उत्सव (Holi 2022) पर भाई लोग जोगीरा सा रा रा रा (jogira sara ra ra) को कैसे भूल सकते हैं? मोहल्ले वाली चिंटू की ममी कहीं रहीं कि पहले की तरह अब अब त्योहार में मजा न आवत है. पहले तो पूरे मोहल्ले में दूई हफ्ते पहले से मार सभी लोगन जोगीरा सा रा रा रा बोल के हंसी मजाक करत रहन. ढोल मंजीरा बजा-बजा के कान फाड़ देत रहन.

ई कोरोना ही है हमरी जान की दुश्मन. दूई साल से न मोहल्ले में किसी के घर की दही बड़ें का स्वाद चख पाए न गुप्ताइन के यहां के पकौड़े खा पाए. लोग जब घरे से बाहर ही न निकल रहें त जोगीरा सा रा रा रा कहां से सुनाई. ई बारी ई कोरोना तनी राहत देहल बा और ई बारी जोगी फिर से राज करिहें. गुप्ताइन तो कहत रहली कि ई बारी होली में बहुते पकवान बनीं...उफ्फ हमरी मुंह में त सोच के ही पानी आ गईल.

बुलडोजर बाबा, बुलडोजर बाबा बोलो जोगीरा सा रा रा रा

माने होली के खुमार में चिंटू की ममी तो अपने पुलावी ख्यालों में हुई हैं और जोगीरा सा रा रा गाने वाले को ढूंढ़ रही हैं. अब उनसे कौन बताए कि यहां ट्वीटर पर जोगीरा सा रा रा रा कीक भरमार है. बुरा न मानो होली है के बहाने लोग अपने दिल की बात को जोगीरा सा रा रा के बहाने लिख रहे हैं.

अब किसी के मजे लेने के लिए जोगीरा सा रा रा से बढ़िया बहाना कहां मिलेगा? हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा जोगीरा सा रा रा रा...को खोज ही लिया है. तो देर किस बात की गर्म प्याज के पकौड़े खाते हुए इसे पढ़िए और हो सके तो अपने मोहल्ले वाली आंटी को एकाध गाकर भी सुनाइए. अब होली पर जोगीरा सा रा रा रा वाला कोई लाइन नहीं बोले तो फिर कैसी होली...

1- 1200 में फुल मिले, 600 में हाफ, होजोगीरा सा रा रा रा...वाह खेलाड़ी वाह

2- गुजरात वाला चाय पिलाए, पंजाब वाला पऊआ.. यूपी वाला लट्टठ बजाए, भागे बुआ- बबुआ

3. जोगीरा सा रा रा... पिंकी डूबी, माया डूबी, अबकी डूबे जयंत, चाप के फिर बुलडोज़र दौड़ा, सीएम बनिहे महंत, जोगीरा सारा रा रा रा रा

4. कवन डाल से उडल चिरइया, कवन डाल पर जाय, कवन डाल से दाना चुन के, कवन राग मे गाय "जोगीरा सा रा रा रा

5. अखिलेश रोया.. आजम रोया.. बचा ना कोई काम, अब तो भगवा राज हो गया.. बोलो जय जय श्री राम

6. जोगीरा सा रा रा रा रा मध्यप्रदेश भाजपा अधिकारी, बनें हुए हैं ढीठ, चापलूस नेताओं के मज़े चल रहें, उन्हीं को मिल रहीं सीट. जोगीरा सारा रा रा.....जोगीरा सारा रा रा

7. टीपू हारे, पप्पू हारे, हारे स्वामी बरखुरदार, अगले हफ्ते शपथ ले रही फिर भगवा सरकार, जोगीरा सारा रा रा.....

8. इंस्टा देखा, Facebook देखा देख लिया दुनिया-जहान, सारे जग में कहीं न मिला "Twitter" जितना सम्मान, जोगीरा सा रा रा रा रा...

9. बारह सौ में फूल मिले, छौ सौ में हाफ हो, बिहार मे ये जोगीरा भी चल रहा है...

10. बाबा लौट के आ गए, लौट आए बुलडोजर, गुंडे-माफिया घुटनों पर, कर रहे सरेंडर! जोगीरा सा रा रा रा...

11. अलका हारी, मिश्रा हारा, हार गया हर प्यादा,"कविराज" की जल रही, अमित शाह से ज्यादा!!

12. जोगीरा सा रा रा रा रा...मैडम करे ना नौकरी पप्पू करे ना काम, चिचा नेहरू कर गए, पुश्तों का इंतज़ाम…

13. बुरा ना मानो होली है, पिंकी डूबी, माया डूबी, अबकी डूबे जयंत,चाप के फिर बुलडोज़र दौड़ा, सीएम बनिहे महंत...

14. जोगीरा सारा रा रा रा रा बुलडोजर बाबा, बुलडोजर बाबा बोलो जोगीरा सा रा रा रा...

15. ये जोगीरा नहीं मोदीरा है, पहले कहा जाता था जोगीरा सा रा...रा.., अब कहिये मोदीरा, सा रा रा...रा...

16. आकाश की कोई सीमा नहीं, पृथ्वी का कोई तोल नहीं, साधू का कोई धाम नहीं, और सिंद्धु के पास अब कोई काम नहीं! टोको ताली! जोगिरा सा रा रा रा

17. मोदी जी ने अलग ही ढंग से, ऐसा किया कमालअबकी होली, भगवा होली, नहीं चली कोई चालजोगीरा सा रा रा रा रा

18. इस चुनाव में फेल हो गए सब मौसम विज्ञानी, डींग हांकते घूम रहे थे याद आ गयी नानी, जोगीरा सा रा रा रा रा...

19. बनने चले थे नेवला स्वामी बन कर रहे छछूंदरकोस रहे होंगे वे खुद को वक्त है बड़ा सिकंदर जोगी, रा सा रा रा रा रा...

20. शुरू करो जोगीरा भैय्या लेकर हरि का नाम,मुस्लिम को राम-राम, हिन्दू को प्रणाम...जोगीरा सारा रारा रा......

अंत में हम तो यही कहेंगे, इसे पढ़कर बुरा ना मानिए, होली है आपस में मिलकर प्यार से त्योहार मनाइए. जोगीरा सारा रारा रा......

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲