• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

सोशल मीडिया के झूठ से कल्याण सिंह से लेकर मिर्ज़ा ग़ालिब हुए परेशां...

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 14 जुलाई, 2021 09:44 PM
  • 14 जुलाई, 2021 09:44 PM
offline
अस्पताल में इलाज करवा रहे कल्याण सिंह की मृत्यु की सूचना देकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी थी. वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का ख्याल सोशल मीडिया पर पढ़कर अदब (साहित्यिक)की दुनियां में नाराजगी है. सवाल ये है कि आखिर कब तक सोशल मीडिया पर झूठ प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा?

पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को यूपी भाजपा अध्यक्ष के ट्वीटर हैंडिल ने आहत किया था, आज शायर मिर्जा गालिब और इक़बाल की रूह को सदी के नायक अमिताब बच्चन ने शर्मिंदा कर दिया है. अस्पताल में इलाज करवा रहे कल्याण सिंह की मृत्यु की सूचना देकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी थी. जिसपर भरोसा करके भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तक राष्ट्रीय न्यूज चैनल की डिबेट में कल्याणसिंह को श्रद्धांजलि देने लगे. नामीगिरामी, बड़ी-बड़ी हस्तियों की ऐसे सूचनाएं अपभ्रंश साबित होती है तो क़ाबिले भरोसा लोगों पर से भरोसा उठने लगता है. स्वतंत्र देव के ग़ैर जिम्मेदाराना ट्वीटर हैंडल से कल्याण सिंह के प्रशंसक काफी नाराज़ हुए थे. और आज सदी के नायक अमिताभ बच्चन का ख्याल सोशल मीडिया पर पढ़कर अदब (साहित्यिक)की दुनियां में नाराजगी है.

अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बिग बी ने ट्रक पर लिखी जैसी घटिया शायरी को मिर्ज़ा ग़लिब और इक़बाल की लिखी शायरी बताकर इन महान शायरों के प्रशंसकों को ख़फा कर दिया. देश के शायर अमिताभ बच्चन के इस टिप्पणी पर एतराज़ जता रहे हैं. शायर तहसीन मुनव्वर अमिताभ बच्चन को लिखते हैं, आदरणीय, आप से यह उम्मीद नहीं थी. आप साहित्यिक परिवार से हैं. आप को हम साहित्य का ज्ञाता मानते हैं. आप से यह आशा थी कि आप ट्रक के पीछे लिखे जाने वाले शेरों को ग़ालिब या इक़बाल के नाम से जोड़ने वालों को तोड़ने निकलेंगे.

इस प्रकार की टुच्ची शायरी को नंगा करेगें लेकिन आप तो जाहिलों के ही साथ सफ़र पर निकल गए. सर जिस को भी आप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल का ठेका दिया है उसे तुरंत निकाल बाहर करें और अगर आप ने ख़ुद ऐसा किया है तो आप इसी समय ग़ालिब और इक़बाल का संग्रह...

पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को यूपी भाजपा अध्यक्ष के ट्वीटर हैंडिल ने आहत किया था, आज शायर मिर्जा गालिब और इक़बाल की रूह को सदी के नायक अमिताब बच्चन ने शर्मिंदा कर दिया है. अस्पताल में इलाज करवा रहे कल्याण सिंह की मृत्यु की सूचना देकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी थी. जिसपर भरोसा करके भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तक राष्ट्रीय न्यूज चैनल की डिबेट में कल्याणसिंह को श्रद्धांजलि देने लगे. नामीगिरामी, बड़ी-बड़ी हस्तियों की ऐसे सूचनाएं अपभ्रंश साबित होती है तो क़ाबिले भरोसा लोगों पर से भरोसा उठने लगता है. स्वतंत्र देव के ग़ैर जिम्मेदाराना ट्वीटर हैंडल से कल्याण सिंह के प्रशंसक काफी नाराज़ हुए थे. और आज सदी के नायक अमिताभ बच्चन का ख्याल सोशल मीडिया पर पढ़कर अदब (साहित्यिक)की दुनियां में नाराजगी है.

अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बिग बी ने ट्रक पर लिखी जैसी घटिया शायरी को मिर्ज़ा ग़लिब और इक़बाल की लिखी शायरी बताकर इन महान शायरों के प्रशंसकों को ख़फा कर दिया. देश के शायर अमिताभ बच्चन के इस टिप्पणी पर एतराज़ जता रहे हैं. शायर तहसीन मुनव्वर अमिताभ बच्चन को लिखते हैं, आदरणीय, आप से यह उम्मीद नहीं थी. आप साहित्यिक परिवार से हैं. आप को हम साहित्य का ज्ञाता मानते हैं. आप से यह आशा थी कि आप ट्रक के पीछे लिखे जाने वाले शेरों को ग़ालिब या इक़बाल के नाम से जोड़ने वालों को तोड़ने निकलेंगे.

इस प्रकार की टुच्ची शायरी को नंगा करेगें लेकिन आप तो जाहिलों के ही साथ सफ़र पर निकल गए. सर जिस को भी आप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल का ठेका दिया है उसे तुरंत निकाल बाहर करें और अगर आप ने ख़ुद ऐसा किया है तो आप इसी समय ग़ालिब और इक़बाल का संग्रह मंगा कर पढ़ना शुरु करें. साथ ही एक और पोस्ट में अपनी भूल को सुधारें. क्योंकि आप का लिखा दूर दूर तक जाता है. आप की परोसी जिहालत सोचिए कहां तक गई होगी. अगर आप ऐसा करेंगे तो बाबूजी की आत्मा को शांति मिलेगी

शायर हसन काज़मी कहते हैं- सोशल मीडिया के ज़रिए कोई अफवाह यानी ग़लत जानकारी फैलाने वाले अच्छे लोग नहीं होते, ये बात कैसे कहें! अब तो अच्छे-अच्छे लोग गलत जानकारियां साझा करके झूठ फैला रहे हैं. अपने करोड़ों फालोवर्स के साथ हर किसी को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

शायरों का ये तर्क सच भी है. अब तो हर रोज़ की ऐसी कहानी हो गई है कि आएदिन सोशल मीडिया के जरिए कोई अफवाह फैलने लगती है. जानकारी की अभाव में या भूलवश इस तरह का झूठ परोसने में बड़े-बड़े लोग भी शामिल हो रहे हैं.

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने जब कल्याणसिंह की मौत की गलत खबर फैलाई तो कल्याण सिंह को खुद ट्वीट कर ये लिखना पड़ा कि मैं जिन्दा हूं. और फिर भाजपा प्रवक्ता ने अपने अध्यक्ष के बचाव में ट्वीट किया कि ट्वीटर हैंडिल संचालित करने वाले एक वर्कर की गल्ती से ऐसा हो गया.

सवाल ये उठता है कि क्या ये बड़े लोग गलत जानकारियों के ट्वीट खुद करते हैं या गलत, नासमझ और अज्ञानी लोगों को अपने ट्वीटर हैंडल/फैसबुक (सोशल मीडिया) के संचालन का ठेका देने की गलती करते हैं. गलत तो दोनो ही चीजें हैं.

ये भी पढ़ें -

कामाख्या मंदिर पहुंची सारा अली से पूछा हिंदू हो या मुसलमान?

Neetu Singh Birthday: दुख से बाहर आने के जतन समाज को खटकते क्यों हैं?

Aamir Khan Kiran Rao divorce मामले में लोगों को निष्कर्षवादी बनने की इतनी जल्दबाजी क्यों है?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲