• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

Budget 2023: देखिए सिगरेट के दाम बढ़ने पर लोग कैसा रिएक्शन दे रहे हैं?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 01 फरवरी, 2023 10:22 PM
  • 01 फरवरी, 2023 10:22 PM
offline
बजट 2023 सुनकर सिगरेट पीने वालों को सदमा सा लगा है. दाम बढ़ने के बाद ऐसे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रोना-धोना शुरु कर दिया है. उनका कहना है कि हर बार सिगरेट के दाम बढ़ाना जरूरी है क्या?

और सब तो ठीक है मगर बजट 2023 में सिगरेट के दाम बढ़ने से स्मोकर्स दुख में डूब गए हैं. उनका दर्द सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है. सिरगेट पीने वाले लोग आपस में भी बात कर रहे हैं कि सारे चाकू की धार हमारे गले ही आकर लगनी थी? मतलब हमको कोई खुश देखना ही नहीं चाहता है.

बजट 2023 में सिगरेट के दाम बढ़ने पर सोशल मीडिया पर लोग अपना रोना रो रहे हैं

असल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि सिगरेट की एनसीसीडी ड्यूटी (National Calamity Contingent Duty) यानी आकस्मिकता शुल्क में 16 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा. इससे सिगरेट पर लगने वाला टैक्स बढ़ जाएगा और इसके दाम बढ़ जाएंगे.

इससे लोगों को झटका लगा है. दाम बढ़ने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रोना-धोना शुरु कर दिया है. उनका कहना है कि हर बार सिगरेट के दाम बढ़ाना जरूरी है क्या?

देखिए लोग सिगरेट के दाम बढ़ने पर क्या कह रहे हैं-

काजल शर्मा नामक यूजर कहती हैं कि सिगरेट गरीब लोगों के दर्द की दवा है-

प्रयाग नामक यूजर ने सिगरेट का दाम बढ़ने पर मीम शेयर किया है कि मैं शायद घायल होने के लिए ही जन्म लिया हूं...

सिगरेट के...

और सब तो ठीक है मगर बजट 2023 में सिगरेट के दाम बढ़ने से स्मोकर्स दुख में डूब गए हैं. उनका दर्द सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है. सिरगेट पीने वाले लोग आपस में भी बात कर रहे हैं कि सारे चाकू की धार हमारे गले ही आकर लगनी थी? मतलब हमको कोई खुश देखना ही नहीं चाहता है.

बजट 2023 में सिगरेट के दाम बढ़ने पर सोशल मीडिया पर लोग अपना रोना रो रहे हैं

असल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि सिगरेट की एनसीसीडी ड्यूटी (National Calamity Contingent Duty) यानी आकस्मिकता शुल्क में 16 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा. इससे सिगरेट पर लगने वाला टैक्स बढ़ जाएगा और इसके दाम बढ़ जाएंगे.

इससे लोगों को झटका लगा है. दाम बढ़ने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रोना-धोना शुरु कर दिया है. उनका कहना है कि हर बार सिगरेट के दाम बढ़ाना जरूरी है क्या?

देखिए लोग सिगरेट के दाम बढ़ने पर क्या कह रहे हैं-

काजल शर्मा नामक यूजर कहती हैं कि सिगरेट गरीब लोगों के दर्द की दवा है-

प्रयाग नामक यूजर ने सिगरेट का दाम बढ़ने पर मीम शेयर किया है कि मैं शायद घायल होने के लिए ही जन्म लिया हूं...

सिगरेट के दाम बढ़ने वाले हैं, सुनकर एक यूजर ने ऐसा मीम शेयर किया है...

सुट्टे का प्राइस बढ़ गया, इसके बाद...

हमको मारो, हमको मारो, जिंदा मत छोड़ो...

18 रुपये का गोल्ड फ्लैक का पैकेट पीना शुरू किया था आज 100 में मिला रहा है, घोर नाइंसाफी है. टमाटर पर 10 रुपये बढ़ा जाए तो हंगामा लेकिन यहां कोई नहीं बोलता...

हीरो गिरी फू-फू करने में नहीं है...

सिगरेट के दाम बढ़ने पर गम में डूबे स्मोकर्स...

सिगरेट के रेट बढ़ने के बाद कबीर सिंह चला लोकसभा...

सिगरेट का दाम बढ़ने पर सह लेंगे थोड़ा सा

इंडिया सिगरेट मार्केट...

दाम बढ़ने के बाद आखिरी बार सिगरेट पीते हुए

सिगरेट के दाम बढ़ाने की मोदी सरकार की असली वजह

अब बीड़ी पर स्विच करने का टाइम आ गया है

कुल मिलाकर कुछ लोग सिरगेट का दाम बढ़ जाने से बड़ा आतुर हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें.. इसलिए मीम शेयर करके अपने मन को तसल्ली का तसला दे रहे हैं. इनमें से कुछ का मानना है कि बजट को देखकर टेंशन होती है इसलिए सिरगेट पीते हैं मगर अब सिगरेट ही टेंशन दे रही है. कई का कहना है कि वो दिन दूर नहीं जब सिगरेट सोने-चांदी की दुकान पर मिलेगी. वैसे आप सिगरेट के दाम बढ़ने से खुश हैं कि दुखी?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲