• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

दुल्हन को लाल जोड़े में परीक्षा देते देख लोगों को हंसी क्यों आ रही है?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 24 नवम्बर, 2021 01:36 PM
  • 24 नवम्बर, 2021 01:36 PM
offline
अब शिवांगी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मेरे हिसाब से तो यह एक सही फैसला था लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि शिवांगी ने एकदम सही किया तो कुछ इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं और उन्हें हंसी आ रही है.

एक लड़की जब दुल्हन (Bride) का लाल जोड़ा पहने परीक्षा हॉल (Exam hall) में गई तब सबकी निहागें उसपर टिक गई. यह दुल्हन गुजरात के राजकोट की रहने वाली है जिसका नाम शिवांगी है. जो सुबह बैचलर ऑफ सोशल वर्क के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देने शांति निकेतन कॉलेज पहुंची थी. शिवांगी अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर है, उसका कहना है कि उसके लिए शिक्षा पहले है और शादी बाद में. असल में जब शिवांगी की शादी तय हुई तब परीक्षा (Exam) की तारीख तय नहीं थी लेकिन बाद में दोनों डेट क्लैश हो गए. जिसके बाद शिवांगी ने कहा कि वह परीक्षा देने जाएगी.

शिंवागी ने कहा यह मेरी किस्मत थी कि शादी की तारीख मेरी परीक्षा से टकरा गई

सोचिए शादी वाले दिन एक लड़की कितना घबराए हुई रहती है, ऊपर से परीक्षा का प्रेशर...शिंवागी का कहना है कि यह मेरी किस्मत थी कि शादी की तारीख का शुभ मुहूर्त मेरी परीक्षा से टकरा गया.

अब शिवांगी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मेरे हिसाब से तो यह एक सही फैसला था लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि शिवांगी ने एकदम सही किया तो कुछ इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं और उन्हें हंसी आ रही है. देखिए लोगों ने शिवांगी को दुल्हन के लिबास में परीक्षा देता देख क्या कहा है?

1- परीक्षा देते समय यह फोटो टीचर ने लिया है क्या? परीक्षा हॉल में कैमरा ले जाने की अनुमति मिल गई?

2- सिर्फ मीडिया पर आने के लिए उसने ऐसा किया और देखो लक्ष्य भी हासिल कर लिया.

3- जब परीक्षा और शादी दोनों का समय तय था तो दोनों एक साथ किया ही क्यों?

4- परीक्षा देने के लिए कोई बिना मेकअप के भी तो जा सकता है.

5- अच्छा तो मेकअप करके तैयार होकर परीक्षा देने आई है और दोस्तों से कह रही होगी कि...

एक लड़की जब दुल्हन (Bride) का लाल जोड़ा पहने परीक्षा हॉल (Exam hall) में गई तब सबकी निहागें उसपर टिक गई. यह दुल्हन गुजरात के राजकोट की रहने वाली है जिसका नाम शिवांगी है. जो सुबह बैचलर ऑफ सोशल वर्क के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देने शांति निकेतन कॉलेज पहुंची थी. शिवांगी अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर है, उसका कहना है कि उसके लिए शिक्षा पहले है और शादी बाद में. असल में जब शिवांगी की शादी तय हुई तब परीक्षा (Exam) की तारीख तय नहीं थी लेकिन बाद में दोनों डेट क्लैश हो गए. जिसके बाद शिवांगी ने कहा कि वह परीक्षा देने जाएगी.

शिंवागी ने कहा यह मेरी किस्मत थी कि शादी की तारीख मेरी परीक्षा से टकरा गई

सोचिए शादी वाले दिन एक लड़की कितना घबराए हुई रहती है, ऊपर से परीक्षा का प्रेशर...शिंवागी का कहना है कि यह मेरी किस्मत थी कि शादी की तारीख का शुभ मुहूर्त मेरी परीक्षा से टकरा गया.

अब शिवांगी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मेरे हिसाब से तो यह एक सही फैसला था लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि शिवांगी ने एकदम सही किया तो कुछ इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं और उन्हें हंसी आ रही है. देखिए लोगों ने शिवांगी को दुल्हन के लिबास में परीक्षा देता देख क्या कहा है?

1- परीक्षा देते समय यह फोटो टीचर ने लिया है क्या? परीक्षा हॉल में कैमरा ले जाने की अनुमति मिल गई?

2- सिर्फ मीडिया पर आने के लिए उसने ऐसा किया और देखो लक्ष्य भी हासिल कर लिया.

3- जब परीक्षा और शादी दोनों का समय तय था तो दोनों एक साथ किया ही क्यों?

4- परीक्षा देने के लिए कोई बिना मेकअप के भी तो जा सकता है.

5- अच्छा तो मेकअप करके तैयार होकर परीक्षा देने आई है और दोस्तों से कह रही होगी कि मेरी तो कोई तैयारी ही नहीं हुई.

6- क्यों न ऐसा करती कि बिना दुल्हन लिबास के ही परीक्षा देती.

7- यह बताता है कि समये के साथ इस समुदाय में लड़कियों को लेकर कितना बदलाव आया है.

8- आप ड्रेस बदलकर भी तो पेपर देने आ सकती थीं.

9- मास्क आपके पति पहनेंगे?

10- मेरी पत्नी ने तो 27 साल पहले ही अपनी शादी के दिन परीक्षा दी थी, इसमें खबर वाली बात क्या है?

इन सभी कमेंट हमने ट्वीटर यूजर के लिए हैं, वैसे इस तस्वीर को देखकर आपका क्या कहना है? वैसे यह बात दिमाग में रखिए कि एख दुल्हन को तैयार होने में कम से कम 5, 6 घंटे तो लगते हैं और जल्दीबाजी के चक्कर में कोई अपनी शादी के दिन बदसूरत तो नहीं लगना चाहेगा...इतनी अफरा-तफरी में भी एक यूजर ने बोल ही दिया कि गुजरात की सारी दुल्हनें एक जैसी ही क्यों लगती हैं, एक-दूसरे का कॉपी करती हैं. शादी का समय और परीक्षा का समय उपर से घर से परीक्षा हॉल की दूरी भी मायने रखती है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲