• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

दूल्हे ने दुल्हन का ऐसा किया स्वागत, लड़कियां बोलीं हमें भी चाहिए ये ड्रीम वेलकम

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 10 मई, 2021 05:33 PM
  • 10 मई, 2021 05:33 PM
offline
सोशल मीडिया (Bride Best Entry Welcome Video) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची दुल्हन का घरवाले ग्रैंड वेलकम करते दिख रहे हैं.

अपने यहां की शादियों की बात ही अलग है. शादी को यादगार बनाने के लिए घरवाले 6 महीने पहले से ही जुट जाते हैं. लगभग हर लड़की का यह सपना होता है कि उसकी शादी यादगार हो. शादी को यूनिक बनाने के लिए तरह-तरह के आइडिया सोचे जाते हैं. आपने सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियो देखी होगी. कई बार शादी की वीडियो इतनी फनी होती है कि हंसी आ जाती है. वहीं कई बार लोग शादियों में लोगों सामाजिक संदेश देते हैं.

ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Bride Best Entry Welcome Video) पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची दुल्हन का घरवाले ग्रैंड वेलकम (grand welcome of bride) करते दिख रहे हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है तो कुछ लोगों को पैसों की बर्बादी लग रही है.

कई लड़कियों ने ट्वीट कर कहा है कि 'यह हर लड़की के सपने वाला ग्रैंड वेलकम (Bride Best Entry) है. मुझे भी ऐसा वेलकम चाहिए'. वहीं कई यूजर ने कहा है कि 'इतने में तो गरीब लड़कियों की शादी हो जाती'. दरअसल, सोशल मीडिया पर दुल्हन की एंट्री का एक झक्कास वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे @gostudyiqraa नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया था.

दुल्हन का स्वागत हो रहा है या अंडरटेकर की एंट्री

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि ‘यह हर लड़की का सपना होता है’. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. इस 42 सेकंड की छोटी वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर एक परिवार अपनी नई नवेली दुल्हन का स्वागत जोरदार आतिशबाजी (Dream Entry Of Every Girl) के साथ करता है. आसमान में रंग-बिरंगे पटाखे और अनार व चकरी से पूरा घर रोशनी से भर उठता है. दुल्हन ने ऐसे वेलकम की कल्पना भी नहीं की थी तो इस खूबसूरत नजारे को देखकर उसका दंग...

अपने यहां की शादियों की बात ही अलग है. शादी को यादगार बनाने के लिए घरवाले 6 महीने पहले से ही जुट जाते हैं. लगभग हर लड़की का यह सपना होता है कि उसकी शादी यादगार हो. शादी को यूनिक बनाने के लिए तरह-तरह के आइडिया सोचे जाते हैं. आपने सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियो देखी होगी. कई बार शादी की वीडियो इतनी फनी होती है कि हंसी आ जाती है. वहीं कई बार लोग शादियों में लोगों सामाजिक संदेश देते हैं.

ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Bride Best Entry Welcome Video) पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची दुल्हन का घरवाले ग्रैंड वेलकम (grand welcome of bride) करते दिख रहे हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है तो कुछ लोगों को पैसों की बर्बादी लग रही है.

कई लड़कियों ने ट्वीट कर कहा है कि 'यह हर लड़की के सपने वाला ग्रैंड वेलकम (Bride Best Entry) है. मुझे भी ऐसा वेलकम चाहिए'. वहीं कई यूजर ने कहा है कि 'इतने में तो गरीब लड़कियों की शादी हो जाती'. दरअसल, सोशल मीडिया पर दुल्हन की एंट्री का एक झक्कास वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे @gostudyiqraa नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया था.

दुल्हन का स्वागत हो रहा है या अंडरटेकर की एंट्री

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि ‘यह हर लड़की का सपना होता है’. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. इस 42 सेकंड की छोटी वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर एक परिवार अपनी नई नवेली दुल्हन का स्वागत जोरदार आतिशबाजी (Dream Entry Of Every Girl) के साथ करता है. आसमान में रंग-बिरंगे पटाखे और अनार व चकरी से पूरा घर रोशनी से भर उठता है. दुल्हन ने ऐसे वेलकम की कल्पना भी नहीं की थी तो इस खूबसूरत नजारे को देखकर उसका दंग होना लाजमी था.

कुछ लड़कियों ने कहा कि काश हमारा स्वागत भी कुछ ऐसा होता. तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक बताया. वहीं हद तो तब हो गई जब एख यूजर ने लिखा कि, ‘दुल्हन (Bride Welcome) की एंट्री हो रही है या अंडरटेकर की’.

जो भी हो जिस समाज में बहू और बेटियों (daughter in law) में फर्क किया जाता है. वहां किसी की बेटी को अपनाना और इस अंदाज में स्वागत करना कुछ बात तो है. लोगों ने यह भी कहा है कि यह बेहद बहुत सुंदर है. किस्मत वाली है यह लड़की जो इतने प्यारे ससुराल के लोग मिले. कुछ ने कहा ये सही है, लेकिन कुछ ज्यादा ही हो गया.

असल में जिसके पास पैसे हैं वो बहा सकता है या यह भी हो सकता है कि वह परिवार घर में नई बहू का स्वागत (daughter in law welcome after marriage) ऐसा करना चाहता हो जिससे वह खुश हो जाए और अच्छा महसूस कर सके. अभी तक बारात आने पर पटाखे (crackers) फूटते थे. इस घर में बार दुल्हन के आने पर जमकर आतिशबाजी हुई. खैर, आपकी इस बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲