• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

मुसलमानों के खिलाफ माहौल पूरी दुनिया में क्यों हुआ है तैयार?

    • मशाहिद अब्बास
    • Updated: 01 नवम्बर, 2020 10:38 PM
  • 01 नवम्बर, 2020 10:38 PM
offline
इस समय पूरी दुनिया का मुसलमान (Muslims) फ्रांस के राष्ट्रपति (French President) के खिलाफ एकजुट है लेकिन यही मुसलमान कभी अपने अंदर बुरे लोगों की घुसपैठ पर एक नहीं होता है. मुसलमानों को सबसे पहली लड़ाई तो अपने ही मज़हब में छिपे उन भेड़ियों से लड़ाई लड़नी है जो इस्लाम (Islam )के नाम पर ही इस्लाम का नाम खराब करने की भरसक कोशिश में दिन रात लगे हुए हैं.

मुसलमानों (Muslims) के खिलाफ माहोल पूरी दुनिया में क्यों तैयार हो रहा है? फ्रांस के राष्ट्रपति (French President) के खिलाफ पूरा मुस्लिम समाज आगबबूला है, चीख रहा है, गर्दनें फाड़ फाड़ के चिल्ला रहा है. वह मुसलमान, जो अब तक टुकड़े-टुकड़े में बंटा हुआ था वह अब एक स्वर में आवाज़ उठा रहा है. क्यों उठा रहा है? क्योंकि उसके पैगंबर का विवादित कार्टून (Prophet Mohammad Cartoon) जारी किया जा रहा है इसलिए वह गुस्से में है. बायकाट कर रहा है. तरह तरह से विरोध दर्ज करा रहा है. कार्टून जारी किये जाने के बाद आहत मुसलमान चीख रहा है लेकिन जिन मुसलमानों ने पैगम्बर की बेटी के घर आग लगाई थी आजका मुसलामान उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलता है. इसी पैगंबर के दामाद को मस्जिद में मारा गया, इसी पैगंबर के एक नवासे को ज़हर खिलाकर मारा गया जब उसका जनाज़ा उठा तो उसके जनाज़े पर भी तीर मार दिए गए पूरी दुनिया का पहला लाशा था जो घर से दफ्न होने निकला और वापिस खून में लथपथ फिर घर आ गया. इसी पैगंबर के दूसरे नवासे को तीन दिन तक उसके 71 साथियों सहित मार दिया गया, तीर से मारा, तलवार से मारा और पत्थर से मारा जब इतने पर भी सुकून न मिला तो उसकी लाश पर घोड़े तक दौड़ा डाले. सिर अलग कर डाला और लाश को टुकड़ों में बांट डाला. लेकिन ये मुसलमान उन मारने वालों के खिलाफ खामोश रहते हैं.

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के बाद मुसलमानों की एक बड़ी आबादी विरोध प्रदर्शन कर रही है

मोहम्मद साहब की पूरी नस्ल को मारने वाला मुसलमान ही था.पाकिस्तान, सीरिया, सऊदी अरब, इराक, लेबनान, तुर्की न जाने कितने मुसलमान मुल्क हैं वहां मुसलमान ही मुसलमान के खून का प्यासा है. मस्जिदें बम से उड़ा दी जा रही हैं, मदरसों में विस्फोट हो रहा है, तबाही ही तबाही है चारो तरफ लेकिन प्रदर्शन...

मुसलमानों (Muslims) के खिलाफ माहोल पूरी दुनिया में क्यों तैयार हो रहा है? फ्रांस के राष्ट्रपति (French President) के खिलाफ पूरा मुस्लिम समाज आगबबूला है, चीख रहा है, गर्दनें फाड़ फाड़ के चिल्ला रहा है. वह मुसलमान, जो अब तक टुकड़े-टुकड़े में बंटा हुआ था वह अब एक स्वर में आवाज़ उठा रहा है. क्यों उठा रहा है? क्योंकि उसके पैगंबर का विवादित कार्टून (Prophet Mohammad Cartoon) जारी किया जा रहा है इसलिए वह गुस्से में है. बायकाट कर रहा है. तरह तरह से विरोध दर्ज करा रहा है. कार्टून जारी किये जाने के बाद आहत मुसलमान चीख रहा है लेकिन जिन मुसलमानों ने पैगम्बर की बेटी के घर आग लगाई थी आजका मुसलामान उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलता है. इसी पैगंबर के दामाद को मस्जिद में मारा गया, इसी पैगंबर के एक नवासे को ज़हर खिलाकर मारा गया जब उसका जनाज़ा उठा तो उसके जनाज़े पर भी तीर मार दिए गए पूरी दुनिया का पहला लाशा था जो घर से दफ्न होने निकला और वापिस खून में लथपथ फिर घर आ गया. इसी पैगंबर के दूसरे नवासे को तीन दिन तक उसके 71 साथियों सहित मार दिया गया, तीर से मारा, तलवार से मारा और पत्थर से मारा जब इतने पर भी सुकून न मिला तो उसकी लाश पर घोड़े तक दौड़ा डाले. सिर अलग कर डाला और लाश को टुकड़ों में बांट डाला. लेकिन ये मुसलमान उन मारने वालों के खिलाफ खामोश रहते हैं.

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के बाद मुसलमानों की एक बड़ी आबादी विरोध प्रदर्शन कर रही है

मोहम्मद साहब की पूरी नस्ल को मारने वाला मुसलमान ही था.पाकिस्तान, सीरिया, सऊदी अरब, इराक, लेबनान, तुर्की न जाने कितने मुसलमान मुल्क हैं वहां मुसलमान ही मुसलमान के खून का प्यासा है. मस्जिदें बम से उड़ा दी जा रही हैं, मदरसों में विस्फोट हो रहा है, तबाही ही तबाही है चारो तरफ लेकिन प्रदर्शन सिर्फ फ्रांस के खिलाफ होगा... गुस्सा सिर्फ आरएसएस पर आएगा.

मुसलमानों को विचार करने की आवश्यकता है कि आखिर वह कौन लोग हैं जिन्होंने मुसलमान को आतंकवाद का मज़हब बना रखा है. वह कौन लोग हैं जिन्होंने जिहाद जैसे पाॅजिटिव शब्द को भी निगेटिव बना डाला है. वह कौन लोग हैं जिन्होंने कुरान का गलत अनुवाद कर डाला है और उसी की आड़ में पूरी दुनिया में माहोल को खराब कर रहा है. जो पैगंबर इतना दयालू था कि फालतू दो बूंद पानी बहाना भी अपने धर्म के कानून के खिलाफ समझता था आज उसी पैगंबर के नाम पर खून का दरिया बहाने वाले लोग कौन हैं?

इस्लाम मज़हब जिसमें हिंसा नाम का दूर दूर तक ज़िक्र नहीं है उसी इस्लाम के नाम पर गले काट देने वाले लोग कौन हैं?मुसलमान देशों में बमबाजी करने वाले लोग कौन हैं? शिया-सुन्नी दोनों की इबादतगाहों को तबाह कर देने वाले कौन से मुसलमान हैं? बंदूक की नोक पर किसी के धर्म को परिवर्तन करवा कलमा पढ़वाने वाले कौन से मुसलमान हैं?

आज इस्लामोफोबिया की बातें हो रही हैं कभी सोचा यह अस्तित्व में क्यों आया. मोहम्मद साहब की बेटी की कब्र तक वीरान कर दी गई. वहां बने मज़ार को बुल्डोजर से ढ़हा दिया गया. आज भी धूप में मोहम्मद साहब की बेटी की कब्र है लेकिन मुसलमान उस पर विरोध नहीं करेगा. क्योंकि वह सऊदी सरकार ने किया है.

मुसलमान घड़ियाली आंसू बहाएगा मुसलमान मुसलमान के विरुद्ध आंदोलन कैसे करेगा. आंदोलन तो दूर मुसलमान तो विरोध का नाम तक न लेगा. ये कैसी मोहब्बत है कि किसी के विवादित कार्टून पर तो क्रोध आ जाता है लेकिन उसी शख्स की नस्ल पर हुए ज़ुल्म पर ज़बान नहीं खुलती है. अरे विरोध करना तो दूर मुसलमान उस ज़ुल्म की निंदा तक नहीं करता है.

मुसलमान आज पूरे विश्व में अशांति के लिए जाना जा रहा है और ये तस्वीर मुसलमानों ने खुद बना कर पेश की है. आज सभी मुस्लिम देशों में अशांति फैली हुयी है ये किसने किया है यह सवाल आप अपने आप से करिए. सोचिये आपके मज़हब को आपने ही इस हाल में पहुंचा रखा है और आपको ही इसके खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़नी है.

आज अगर मुसलमान एक प्लेटफार्म पर आया है तो मुसलमानों को चाहिए कि अपने ही धर्म में जो लोग अशांति की चादर ओढ़े बैठे हुए हैं और गलत इस्लाम को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ भी खड़े हों, वरना मुस्लिम समाज में पैदा होने वाली तुम्हारी नस्लें तुम्हें और तुम्हारे द्वारा तैयार किए गए माहोल और पहचान पर तुम्हें और तुम्हारे कार्य पर कोसेंगे.

ये भी पढ़ें -

Boycott France: मुसलमानों के विरोध प्रदर्शन में बुनियादी गलती हो रही है

Samuel Paty: फ्रीडम ऑफ स्पीच की बड़ी कीमत चुकाई और दुनिया को अलविदा कहा

Islamophobia की बातें करने वाले इमरान खान खुद अपने दोगलापन में घिर गए 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲