• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

The Kashmir Files के बहाने नरेंद्र मोदी को कोसते हुए पूराने फॉर्म में लौट आए केजरीवाल

    • देवेश त्रिपाठी
    • Updated: 24 मार्च, 2022 10:47 PM
  • 24 मार्च, 2022 10:47 PM
offline
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नगर निगम के चुनाव टाले जाने का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया. केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर भी जमकर कोसा. इतना ही नहीं, केजरीवाल ने भाजपा नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भी दे दिया.

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीते कुछ दिनों से भाजपा पर लगातार हमलावर हैं. क्योंकि, दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) को नगर निगमों के एकीकरण के लिए टाल दिया गया है. और, दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने वाले विधेयक (MCD nification Bill) को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है. और, बहुत हद तक संभव है कि संसद से भी इसे पारित कर दिया जाएगा. इस दौरान भाजपा को एमसीडी चुनाव के लिए और अधिक मजबूती से तैयारी करने का समय मिलेगा. साथ ही उसे दिल्ली में जमीनी स्तर पर अपना संगठन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

वहीं, अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत को दिल्ली के नगर निगम में भी कब्जा कर भुनाना चाहते हैं. और, इसी के चलते केजरीवाल भाजपा पर शब्दबाण छोड़ रहे हैं. वैसे, अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम के चुनाव टाले जाने का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया. दरअसल, उपराज्यपाल के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते वक्त केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर कोसा. इतना ही नहीं, केजरीवाल ने भाजपा नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भी दे दिया.

अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव में मिली जीत को दिल्ली के नगर निगम में भी कब्जा कर भुनाना चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स की आड़ लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज 8 साल में अगर किसी प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े. तो, इसका मतलब है कि 8 साल में पीएम ने कोई काम नहीं किया है. 

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीते कुछ दिनों से भाजपा पर लगातार हमलावर हैं. क्योंकि, दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) को नगर निगमों के एकीकरण के लिए टाल दिया गया है. और, दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने वाले विधेयक (MCD nification Bill) को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है. और, बहुत हद तक संभव है कि संसद से भी इसे पारित कर दिया जाएगा. इस दौरान भाजपा को एमसीडी चुनाव के लिए और अधिक मजबूती से तैयारी करने का समय मिलेगा. साथ ही उसे दिल्ली में जमीनी स्तर पर अपना संगठन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

वहीं, अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत को दिल्ली के नगर निगम में भी कब्जा कर भुनाना चाहते हैं. और, इसी के चलते केजरीवाल भाजपा पर शब्दबाण छोड़ रहे हैं. वैसे, अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम के चुनाव टाले जाने का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया. दरअसल, उपराज्यपाल के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते वक्त केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर कोसा. इतना ही नहीं, केजरीवाल ने भाजपा नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भी दे दिया.

अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव में मिली जीत को दिल्ली के नगर निगम में भी कब्जा कर भुनाना चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स की आड़ लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज 8 साल में अगर किसी प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े. तो, इसका मतलब है कि 8 साल में पीएम ने कोई काम नहीं किया है. 

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि हिटलर भी कम से कम अपने चमचों को नौकरी देता था. लेकिन, मोदी जी कुछ नहीं दिया. न आपके बच्चों को नौकरी दी, न बिजली दी, न दवाई दी. आपकी इन जरूरतों पर मोदी नहीं अरविंद केजरीवाल ही आपके दरवाजे पर पहुंचा है. 

अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को झूठी फिल्म करार दिया. और, कहा कि द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गया. और, भाजपा के नेताओं को पोस्टर लगाने का काम दे दिया. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल भाजपा के नुमाइंदे हैं. लेकिन, उन्होंने ने भी माना है कि दिल्ली की जीडीपी 5 साल में 50 फीसदी बढ़ी है. इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. 

केजरीवाल ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है. विवेक अग्निहोत्री को इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए. जिससे सभी लोग इसे आसानी से देख सकें. सब लोग फ्री में देख लेंगे. 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲