• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

'गंगा पुत्र' की मौत ने गंगा-घोटाला उजागर किया है

    • देवेन्द्रराज सुथार
    • Updated: 12 अक्टूबर, 2018 10:20 PM
  • 12 अक्टूबर, 2018 10:20 PM
offline
गंगा एक्ट की मांग को लेकर पिछले 111 दिनों से अनशन कर रहे गंगा पुत्र स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल का निधन वर्तमान सत्ता की निर्लज्जता जीता जागता का प्रमाण है कि गंगा की सफाई नहीं होने वाली.

गंगा की अविरलता व निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए गंगा एक्ट की मांग को लेकर पिछले 111 दिनों से अनशन कर रहे गंगा पुत्र स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल का निधन वर्तमान सत्ता की निर्लज्जता जीता जागता का प्रमाण है. गौरतलब है कि सम्पूर्ण गंगा अविरल, निर्मल बनाने के लिए भारत सरकार ने एक बहुत बड़ी कार्य योजना भारत के सात प्रौद्योगिकी के संस्थानों द्वारा बनवाई थी, लेकिन उस योजना के अनुसार गंगा में काम नहीं हो रहा था. इसलिए प्रोफेसर जीडी अग्रवाल दुःखी होकर आमरण अनशन पर बैठे थे. इसके लिए उन्होंने इस साल 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसका कोई जवाब नहीं आने पर 22 जून से उन्होंने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया था. उन्होंने गंगा रक्षा के संबंध में एक ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसके आधार पर एक्ट बनाने के लिए सरकार को 9 अक्टूबर तक का समय दिया था. जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो 10 अक्टूबर से उन्होंने जल त्याग कर दिया. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर जबरन ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करा दिया गया था.

अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते जीडी अग्रवाल की पुलिस-प्रशासन से नोंकझोंक होती रही.

दरअसल, मुजफ्फरनगर के कांधला में 20 जुलाई 1932 को जन्में जीडी अग्रवाल यानी गुरुदास अग्रवाल कोई आध्यात्मिक व्यक्ति नहीं थे बल्कि वे आईआईटी कानपुर में प्रोफेसर रह चुके थे और गंगा को बचाने की मुहिम में लंबे समय से लगे हुए थे. इसी क्रम में उन्होंने 2011 में सन्यास लिया और स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद बन गए. उनका यह कोई पहला अनशन नहीं था बल्कि वे इससे पहले भी 2008 व 2009 में 380 मेगावाट की भैरोघाटी, 480 मेगावाट की पाला-मनेरी जल विद्युत व लोहारीनाग-पाला परियोजना के लिए अनशन कर चुके थे, जिनमें उन्हें सफलता भी हासिल हुई थी. स्वामी सानंद का मानना था कि जैसे...

गंगा की अविरलता व निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए गंगा एक्ट की मांग को लेकर पिछले 111 दिनों से अनशन कर रहे गंगा पुत्र स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल का निधन वर्तमान सत्ता की निर्लज्जता जीता जागता का प्रमाण है. गौरतलब है कि सम्पूर्ण गंगा अविरल, निर्मल बनाने के लिए भारत सरकार ने एक बहुत बड़ी कार्य योजना भारत के सात प्रौद्योगिकी के संस्थानों द्वारा बनवाई थी, लेकिन उस योजना के अनुसार गंगा में काम नहीं हो रहा था. इसलिए प्रोफेसर जीडी अग्रवाल दुःखी होकर आमरण अनशन पर बैठे थे. इसके लिए उन्होंने इस साल 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसका कोई जवाब नहीं आने पर 22 जून से उन्होंने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया था. उन्होंने गंगा रक्षा के संबंध में एक ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसके आधार पर एक्ट बनाने के लिए सरकार को 9 अक्टूबर तक का समय दिया था. जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो 10 अक्टूबर से उन्होंने जल त्याग कर दिया. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर जबरन ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करा दिया गया था.

अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते जीडी अग्रवाल की पुलिस-प्रशासन से नोंकझोंक होती रही.

दरअसल, मुजफ्फरनगर के कांधला में 20 जुलाई 1932 को जन्में जीडी अग्रवाल यानी गुरुदास अग्रवाल कोई आध्यात्मिक व्यक्ति नहीं थे बल्कि वे आईआईटी कानपुर में प्रोफेसर रह चुके थे और गंगा को बचाने की मुहिम में लंबे समय से लगे हुए थे. इसी क्रम में उन्होंने 2011 में सन्यास लिया और स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद बन गए. उनका यह कोई पहला अनशन नहीं था बल्कि वे इससे पहले भी 2008 व 2009 में 380 मेगावाट की भैरोघाटी, 480 मेगावाट की पाला-मनेरी जल विद्युत व लोहारीनाग-पाला परियोजना के लिए अनशन कर चुके थे, जिनमें उन्हें सफलता भी हासिल हुई थी. स्वामी सानंद का मानना था कि जैसे पहले गंगा एक्शन प्लान के अंतर्गत अरबों रूपए खर्च करने के बावजूद गंगा की स्थिति में कोई सुधार नहीं बल्कि बिगाड़ ही हुआ है, उसी तरह राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण व 2020 तक स्वच्छ गंगा मिशन के तहत भी अरबों रूपए खर्च हो जाएंगे और हमारे सामने पछताने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचेगा.सवाल है कि सरकार को गंगा के लिए एक्ट बनाने में आखिर परेशानी क्या थी. क्यों 86 साल के एक वृद्ध को अपनी बात सुनाने के लिए सत्ता के दरवाजे पर सिर पटक-पटककर मरना पड़ा.

गंगा को न तो अध्यात्म से मतलब है न ही भौतिकवाद से. वह तो दोनों की ही जीवनरेखा है. अफसोस यह है कि 111 दिनों की भूख हड़ताल के बाद भी उन मुद्दों की तरफ वे लोगों का ध्यान नहीं खींच सके, जिसके लिए उन्होंने भूख हड़ताल की हुई थी. यह हमारी असंवेदनशीलता ही कही जाएगी. क्या कभी गंगा साफ हो पाएगी या फिर हम झूठ-मूठ का 'नमामि गंगे' और 'गंगे! तव दर्शनात् मुक्ति' ही रटते रह जाएंगे. याद रहे कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा की सफाई को लेकर वायदा किया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी जाने पर उन्होंने कहा था- 'गंगा मां ने मुझे बुलाया है.' लोगों का विश्वास था कि मोदी सरकार कुछ करे या न करे लेकिन गंगा की सफाई करके ही दम लेगी. 

जीडी अग्रवाल की ये तस्‍वीर दो दिन पहले 10 अक्‍टूबर को ली गई जब उन्‍हें जबरन अस्‍पताल ले जाया गया. लेकिन वहां से उनकी पार्थिव देह ही बाहर आई.

इसके लिए सरकार ने 'नमामि गंगे' नाम से बहुप्रचारित योजना की शुरुआत भी की और करोड़ों रुपए को पानी की तरह बहाया भी लेकिन इसके बावजूद गंगा की स्थिति में खास बदलाव नहीं दिखाई दिया. वही 1985 में पहली बार गंगा एक्शन प्लान बनाया गया. 15 वर्ष में इस पर 901 करोड़ रुपए खर्च हुए. 1993 में कुछ और नदियों को मिलाकर गंगा एक्शन प्लान-2 शुरू किया गया. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना बनी. 1995 से लेकर 2014 तक 4168 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा है, लेकिन यदि सच में यह काम हुआ है तो वह गया कहां. एक शोध के मुताबिक गंगा में 2 करोड़ 90 लाख लीटर प्रदूषित कचरा गिर रहा है. उत्तर प्रदेश में होने वाली 12 फीसदी बीमारियों की वजह गंगा का प्रदूषित जल है.

वही राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की अब तक कुल तीन बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन इन तीन बैठकों में से केवल एक बैठक की ही अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हैं. सच तो यह है कि सत्ता के सौदागरों के लिए गंगा केवल एक चुनावी जुमला बनकर रह गई है. असल में गंगा की चिंता किसी को नहीं है? वरना कोई पुत्र आखिर इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है कि अपने आंखों के आगे अपनी मां को मरते हुए देखे.

ये भी पढ़ें-

मगहर पहुंचे काशी के सांसद PM मोदी का कबीर से 'संपर्क फॉर समर्थन'!

काश के ऋषिकेश में राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग बहुत पहले ही बंद हो जाती.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲