• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले योगी को जनसंख्या नीति की जरूरत क्यों आ पड़ी, जानिए...

    • आईचौक
    • Updated: 12 जुलाई, 2021 04:47 PM
  • 12 जुलाई, 2021 04:46 PM
offline
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) से कुछ ही महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट (UP Population Policy 2021-2030) पेश करना काफी हैरान करने वाला है - क्योंकि ये तो हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाहियत के खिलाफ जाता है.

पंचायत प्रतिनिधियों के प्रत्यक्ष चुनाव में चूक जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को परोक्ष चुनाव में शानदार कामयाबी हासिल की है. आंकड़े तो ऐसा ही कहते हैं, जिला पंचायत अध्यक्षों के बाद जगह जगह हिंसक घटनाओं के बीच बीजेपी अपनी जीत को ऐतिहासिक बता रही है - और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका क्रेडिट योगी आदित्यनाथ को दे रहे हैं.

2022 में चुनाव (P Election 2022) मैदान में उतरने जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ के लिए भला और अब क्या चाहिये - ऊपर से नीचे तक बधाइयों का तांता लगा हुआ है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर जगह जगह स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर जिस तरह से सवाल उठ रहे हैं, वे कोई अच्छे संकेत तो नहीं ही समझे जा सकते.

चुनावी जीत के जश्न के बीच विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश जन संख्या नीति 2021-2030 का ड्राफ्ट (P Population Policy 2021-2030) भी जारी कर दिया है - जिसमें दो बच्चों की नीति पर खास जोर है. ये पॉलिसी मानने वालों के लिए कई तरह की सुख-सुविधाओं के प्रावधान किये गये हैं - और न मानने वालों को न सिर्फ नियमित तौर पर नुकसान होंगे बल्कि अगर वो सरकारी कर्मचारी हैं या निकायों के प्रतिनिधि हैं तो दंड स्वरूप खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

सवाल ये है कि आखिर योगी आदित्यनाथ को चुनावों के ऐन पहले ये सब करने की क्या जरूरत आ पड़ी? ये कोई ऐसा भी काम नहीं जो देश में पहली बार हो रहा हो - और वैसे भी अभी तो सिर्फ ड्राफ्ट तैयार हुआ है जिस पर 19 जुलाई तक लोगों से फीडबैक मांगा जा रहा है.

बेशक जनसंख्या वृद्धि समाज और देश की समृद्धि के लिए नुकसान देह है - और जैसे मोटापे की वजह से इंसान तमाम बीमारियों का शिकार होता है, आबादी की बाढ़ भी भारी पड़ती है. अब अगर कानून बनाकर मोटापे...

पंचायत प्रतिनिधियों के प्रत्यक्ष चुनाव में चूक जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को परोक्ष चुनाव में शानदार कामयाबी हासिल की है. आंकड़े तो ऐसा ही कहते हैं, जिला पंचायत अध्यक्षों के बाद जगह जगह हिंसक घटनाओं के बीच बीजेपी अपनी जीत को ऐतिहासिक बता रही है - और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका क्रेडिट योगी आदित्यनाथ को दे रहे हैं.

2022 में चुनाव (P Election 2022) मैदान में उतरने जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ के लिए भला और अब क्या चाहिये - ऊपर से नीचे तक बधाइयों का तांता लगा हुआ है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर जगह जगह स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर जिस तरह से सवाल उठ रहे हैं, वे कोई अच्छे संकेत तो नहीं ही समझे जा सकते.

चुनावी जीत के जश्न के बीच विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश जन संख्या नीति 2021-2030 का ड्राफ्ट (P Population Policy 2021-2030) भी जारी कर दिया है - जिसमें दो बच्चों की नीति पर खास जोर है. ये पॉलिसी मानने वालों के लिए कई तरह की सुख-सुविधाओं के प्रावधान किये गये हैं - और न मानने वालों को न सिर्फ नियमित तौर पर नुकसान होंगे बल्कि अगर वो सरकारी कर्मचारी हैं या निकायों के प्रतिनिधि हैं तो दंड स्वरूप खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

सवाल ये है कि आखिर योगी आदित्यनाथ को चुनावों के ऐन पहले ये सब करने की क्या जरूरत आ पड़ी? ये कोई ऐसा भी काम नहीं जो देश में पहली बार हो रहा हो - और वैसे भी अभी तो सिर्फ ड्राफ्ट तैयार हुआ है जिस पर 19 जुलाई तक लोगों से फीडबैक मांगा जा रहा है.

बेशक जनसंख्या वृद्धि समाज और देश की समृद्धि के लिए नुकसान देह है - और जैसे मोटापे की वजह से इंसान तमाम बीमारियों का शिकार होता है, आबादी की बाढ़ भी भारी पड़ती है. अब अगर कानून बनाकर मोटापे को काबू नहीं किया जा सकता तो भला आबादी में इजाफे को अपराधिक शक्ल देने से भला क्या हासिल हो सकता है?

चीन में तो जनसंख्या कंट्रोल के कई प्रयोग किये गये और आबादी पर नियंत्रण भी हासिल हो गया, लेकिन उसके दुष्परिणाम क्या कम नुकसानदेह साबित हुए. देश में लागू इमरजेंसी के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सख्ती से नसबंदी लागू करने का क्या असर रहा सबने देखा ही है - और जिस तरह की पॉलिसी लागू करने के बारे में योगी आदित्यनाथ की योजना है, देश के कई राज्यों में पहले से ही लागू है, लेकिन कोई खास असर देखा गया हो, ऐसा तो नहीं हुआ है.

उत्तर प्रदेश जन संख्या नीति 2021-2030

योगी आदित्यनाथ जनसंख्या वृद्धि को सीधे सीधे गरीबी से जोड़ कर पेश कर रहे हैं. गरीबी चुनावी राजनीति के लिए बरसों पुराना आजमाया हुआ नुस्खा है. साथ ही, यूपी के मुख्यमंत्री ने ये भी दावा किया है कि बीजेपी सरकार ने जनसंख्या नीति 2021-2030 को सभी समुदायों को ध्यान में रखकर तैयार किया है.

ट्विटर पर योगी सरकार की तरफ से लिखा भी गया है - 'उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30' का संबंध प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली व समृद्धि लाने से है... गरीबी व जनसंख्या वृद्धि में संबंध होता है.'

बताते हैं कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में प्रजनन दर 2.9 है और यूपी सरकार का लक्ष्य इसे कम करके 2.1 तक लाने की है. प्रजनन दर, दरअसल, हर महिला के प्रजनन काल में पैदा हुए बच्चों की औसत संख्या होती है - और समझा जाता है कि अगर प्रजनन दर 2.1 रहे तो जनसंख्या स्थिर हो सकती है.

योगी की जनसंख्या नीति संघ, वीएचपी और बीजेपी नेताओं के विचारों के खिलाफ क्यों जा रही है?

आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है, इसलिए ऐसी जनसंख्या नीति की जरूरत है जो वास्तव में प्रभावी भी हो. रिपोर्ट के अनुसार, 1950 में प्रजनन दर देश में 5.9 हुआ करती थी, लेकिन 2000 आते आते ये 3 से कुछ ज्यादा दर्ज की गयी. 2018 में ये राष्ट्रीय औसत 2.2 पर पहुंच गया. अब देश में 19 राज्य ऐसे हो गये हैं जहां प्रति महिला बच्चा पैदा होने की औसत दर 2.2 पर पहुंच गयी है. बिहार प्रजनन दर के मामले में 3.3 के साथ पहले स्थान पर है और यूपी 2-9 के साथ दूसरे स्थान पर - और अब योगी सरकार इसे राष्ट्रीय औसत 2.2 से भी नीचे यानी 2.1 पर पहुंचाने का लक्ष्य तय करने वाली है.

2000 से 2010 के बीच दस साल में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में बनाये गये - फिर भी इन राज्यों की आबादी में 20 फीसदी की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की गयी - और यही गति उन राज्यों में भी पायी गयी जहां ऐसे कानून लागू नहीं थे. उत्तर प्रदेश भी उनमें से एक राज्य है, जबकि दूसरे राज्य हैं तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल.

ड्राफ्ट तक तो ठीक है, लेकिन आखिरी नतीजे पर पहुंचने से पहले योगी आदित्यनाथ को देश के बाकी राज्यों के साथ साथ चीन की पॉपुलेशन पॉलिसी पर भी एक बार गौर जरूर करना चाहिये. चीन में अब तक न तो 'वन चाइल्ड पॉलिसी' चल पायी है और न ही 'टू चाइल्ड पॉलिसी' - हालत ये हो चली है कि अब चीन की सरकार 'थ्री चाइल्ड पॉलिसी' का रुख अख्तियार कर चुकी है.

1979 में चीन की सरकार ने अपने यहां एक बच्चे वाली नीति को सख्ती से लागू किया था. नतीजा ये हुआ कि 2010 में जहां आबादी में बुजुर्गों की हिस्सेदारी 13.26 फीसदी रही 2020 में बढ़ कर 18.7 फीसदी हो गयी. मतलब, युवाओं की तादाद घट गयी और काम करने वालों का टोटा पड़ने लगा. तमाम उपायों के बावजूद अब भी चीन में प्रजनन दर 1 से आगे नहीं बढ़ पा रही है - युवा ही देश का भविष्य होते हैं और वे ही घट गये तो देश का क्या हाल होगा? उम्मीद है आगे बढ़ने से पहले योगी आदित्यनाथ के सलाहकार ऐसे दुष्परिणामों को लेकर उनके कम से कम एक बार आगाह जरूर करेंगे.

छोटा परिवार और देशभक्ति!

ड्राफ्ट तैयार करने वाले उत्तर प्रदेश के विधि आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस एएन मित्तल ने पिछले ही महीने बीबीसी से बातचीत में कहा था, 'प्रदेश में जनसंख्या एक बड़ी समस्या है. जनसंख्या कम होगी तो संसाधन लंबे समय तक चल पाएंगे और सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं दे पाएगी - चाहे वो शिक्षा हो या फिर राशन या फिर स्वास्थ्य सुविधाएं.'

जस्टिस मित्तल की दलील ये भी रही कि 'अगर कोई जानबूझ कर परिवार नियोजन के तरीके न अपनाते हुए लगातार बच्चे पैदा करता है, तो उनके रखरखाव की जिम्मेदारी सरकार की नहीं होनी चाहिये - ये ज़िम्मेदारी परिवार की होनी चाहिये.'

योगी सरकार भले ही जनसंख्या पॉलिसी को सर्वजन हिताय के तौर पर पेश करे, लेकिन लंबे अरसे से बीजेपी नेताओं के जो बयान सुनने को मिलते रहे हैं, वे खुद ब खुद सवाल उठा रहे हैं. बाकियों को छोड़ भी दीजिये तो 2015 में योगी आदित्यनाथ का ही बयान रहा कि मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, जिसके चलतेभारत में जनसंख्या का संतुलन बिगड़ सकता है.

साध्वी प्राची के बयान पर तो बहुत ही ज्यादा बवाल मचा था. विश्व हिन्दू परिषद के सम्मेलन में साध्वी प्राची ने किसी धर्म या समुदाय विशेष का नाम तो नहीं लिया था, लेकिन जो कहा उसके भाव समझने में शायद ही किसी को कोई मुश्किल हुई हो, 'ये लोग जो 35-40 पिल्ले पैदा करते हैं... फिर लव जिहाद फैलाते हैं... उस पर कोई बात नहीं करता है, लेकिन मेरे बयान के बाद बवाल मच गया. लोगों ने मुझसे कहा कि ज्यादा बच्चे पैदा करने से विकास रुक रुक जाएगा पर मैं अपने बयान पर कायम रही.'

2017 में आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने ही हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी. सवाल जवाब के सेशन में मोहन भागवत का साफ तौर पर कहना रहा, 'जब दूसरे धर्म वाले इतने बच्चे पैदा कर रहे हैं तो हिंदुओं को किसने रोका है - ऐसा कोई कानून नहीं जो हिंदुओं की आबादी बढ़ने से रोके.'

लेकिन 2018 जब साक्षी महाराज के बयान के बाद नेताओं में होड़ मच गयी तो मोहन भागवत थोड़े सख्त लहजे में भी पेश आये थे. उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी - और उसी पर मोहन भागवत का कहना था कि हमारी माताएं कोई फैक्ट्री नहीं हैं.

बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक भी हिंदू महिलाओं को कम से कम 5 बच्चे पैदा करने की सलाह दे चुके हैं. दिल्ली बीजेपी के नेता अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें चीन की तर्ज पर भारत में भी दो बच्चों की नीति लागू करने को कहा गया था, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से जवाब में असमर्थता जताते हुए कहा गया कि देश में परिवार कल्याण कार्यक्रम स्वैच्छिक है - और ये जबरन लागू नहीं किया जा सकता.

15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आबादी की समस्या का जिक्र करते हुए बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जाहिर की और कहा कि छोटे परिवार वाले देश के लिए योगदान कर रहे हैं - और छोटे परिवार को देशभक्ति से जोड़ दिया था.

ये तो स्पष्ट है बंगाल चुनाव में हार की बड़ी वजह मुस्लिम वोटों को मानने वाली बीजेपी 2022 के यूपी चुनाव में 'श्मशान-कब्रिस्तान 2.0' लाने वाली है. ऐसे में अगर जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट भी उसी पिटारे से निकाल है जिसमें लव जिहाद जैसे चुनावी हथियार और एजेंडे हैं. फिर तो भले ही बीजेपी की तरफ से जनसंख्या नीति के पीछे लोकहित का उद्देश्य समझाया जाये - ये एक और चुनावी एजेंडा से ज्यादा कुछ नहीं लगता.

इन्हें भी पढ़ें :

जनसंख्या नियंत्रण कानून का उद्देश्य पवित्र है, धर्म-सियासत का एंगल बवाल है!

भागीदारी संकल्प मोर्चा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले 'प्रेशर पॉलिटिक्स' का नया गेम प्लान!

कश्मीर विमर्श: बंगाल के बाद और यूपी चुनाव से पहले ब्रांड मोदी चमकाने की कवायद

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲