• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

उन्नाव के मियागंज का क्या है 'माया' कनेक्शन, जो नाम बदला जा रहा है

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 26 अगस्त, 2021 10:17 PM
  • 26 अगस्त, 2021 10:17 PM
offline
यूपी में उन्नाव की ग्राम पंचायत मियांगंज जल्द ही माया गंज हो रहा है. इस संदर्भ में एक पत्र उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार ने शासन को भेजा है. माना जा रहा है कि शासन इसका संज्ञान लेगा और जल्द ही हमें मियांगंज, मायागंज बनते हुए दिखेगा.

बस कुछ दिनों की बात है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर होंगी. सत्ताधारी दल भाजपा को छोड़ दें तो चुनावों से पहले जैसा अन्य सियासी दलों का रुख है. देखकर लग रहा है कि उनकी भी तैयारियां अपने अंतिम दौर पर है. क्या करना है? कैसे करना है? किन मुद्दों को उठाना है? किस मुद्दे को भुनाना है मीटिंगों का दौर शुरू हो गया है. अन्य दल अभी केवल प्लानिंग ही कर रहे हैं. लेकिन 'मियागंज' को माया गंज करते हुए, जो रुख भाजपा का है उसके पत्ते न केवल तैयार हैं बल्कि उसने बाजी चलने की शुरुआत भी कर दी है. जी हां यूपी में उन्नाव की ग्राम पंचायत मियांगंज जल्द ही माया गंज हो रहा है. इस संदर्भ में एक पत्र उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार ने शासन को भेजा है. माना जा रहा है कि शासन इसका संज्ञान लेगा और जल्द ही हमें मियांगंज, मायागंज बनते हुए दिखेगा.

नाम बदलने के मामले में अब यूपी सरकार के निशाने पर उन्नाव का मियांगंज है

उन्नाव के मियां गंज के नामकरण की तैयारी कोई आज की नहीं है. इसका सारा क्रेडिट सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जाता है जिन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान मियां गंज को मायागंज करने की घोषणा की थी. चूंकि 2017 में योगी आदित्यनाथ ने सूबे की जनता से वादा किया था तो अपने पत्र के जरिये उन्नाव के डीएम साहब यही चाहते हैं कि सीएम 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पहले योगी आदित्यनाथ अपने वादे को पूरा करें ताकि एक बड़ी आबादी का सपना जल्द से जल्द पूरा हो.

बताते चलें कि मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की कार्रवाई शुरु हो गई है. ग्राम पंचायत मियागंज ने इस संदर्भ में एक खुली बैठक की है और इसी बैठक में ये प्रस्ताव बनाया गया. ग्राम पंचायत की बैठक के बाद बीडीओ ने भी इसपर अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील...

बस कुछ दिनों की बात है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर होंगी. सत्ताधारी दल भाजपा को छोड़ दें तो चुनावों से पहले जैसा अन्य सियासी दलों का रुख है. देखकर लग रहा है कि उनकी भी तैयारियां अपने अंतिम दौर पर है. क्या करना है? कैसे करना है? किन मुद्दों को उठाना है? किस मुद्दे को भुनाना है मीटिंगों का दौर शुरू हो गया है. अन्य दल अभी केवल प्लानिंग ही कर रहे हैं. लेकिन 'मियागंज' को माया गंज करते हुए, जो रुख भाजपा का है उसके पत्ते न केवल तैयार हैं बल्कि उसने बाजी चलने की शुरुआत भी कर दी है. जी हां यूपी में उन्नाव की ग्राम पंचायत मियांगंज जल्द ही माया गंज हो रहा है. इस संदर्भ में एक पत्र उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार ने शासन को भेजा है. माना जा रहा है कि शासन इसका संज्ञान लेगा और जल्द ही हमें मियांगंज, मायागंज बनते हुए दिखेगा.

नाम बदलने के मामले में अब यूपी सरकार के निशाने पर उन्नाव का मियांगंज है

उन्नाव के मियां गंज के नामकरण की तैयारी कोई आज की नहीं है. इसका सारा क्रेडिट सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जाता है जिन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान मियां गंज को मायागंज करने की घोषणा की थी. चूंकि 2017 में योगी आदित्यनाथ ने सूबे की जनता से वादा किया था तो अपने पत्र के जरिये उन्नाव के डीएम साहब यही चाहते हैं कि सीएम 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पहले योगी आदित्यनाथ अपने वादे को पूरा करें ताकि एक बड़ी आबादी का सपना जल्द से जल्द पूरा हो.

बताते चलें कि मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की कार्रवाई शुरु हो गई है. ग्राम पंचायत मियागंज ने इस संदर्भ में एक खुली बैठक की है और इसी बैठक में ये प्रस्ताव बनाया गया. ग्राम पंचायत की बैठक के बाद बीडीओ ने भी इसपर अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील को भेजी है.ग्राम पंचायत, ब्लाक की रिपोर्ट के बाद तहसील ने भी खुली बैठक में मियागंज का नाम बदलने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी.

अब डीएम रवींद्र कुमार ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को सभी रिपोर्ट का हवाला देकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. मामले में सबसे दिलचस्प बात ये है कि मियागंज का नाम बदलने की बात गांव, ब्लॉक और डीएम से पहले क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने शुरू की थी. सबसे पहले पत्र इन्होंने ही लिखा था और कहा था कि मियां गंज का नाम माया गंज किया जाए.

चूंकि इस केस में डीएम ने श्ससन से मियांगंज को मायागंज किये जाने की वकालत की है. तो सोशल मीडिया पर यूजर्स का यही मानना है कि कहीं न कहीं डीएम भी इस बात को खूब समझते हैं कि आगामी चुनावों में सरकार भाजपा की ही आएगी और अगले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही होंगे. इसलिए उन्होंने अपने अगले 5 साल सेट कर लिए हैं. यदि मियांगंज मायागंज होता है तो इसका बड़ा फायदा डीएम साहब को भी होगा क्योंकि पहले ही वो सूबे के मुखिया की गुड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके होंगे.

सच्चाई क्या होगी? ये हमें जल्द ही पता चल जाएगा. लेकिन जिस तरह एक के बाद एक यूपी में नाम बदलने की कवायद शुरू हुई है. माना जा रहा है कि मियांगंज को मायागंज किये जाने का सीधा फायदा भाजपा को आगामी चुनावों में मिलेगा. बाकी बात स्थानों और स्थानों और जिलों के नाम बदलने की हुई है, तो चाहे वो अलीगढ़ और फिरोजाबाद हों या फिर अयोध्या, मैनपुरी और प्रयागराज.

भाजपा ने सूबे की जनता को स्पष्ट संदेश दिया है और बताया है कि नाम की राजनीति की ही बदौलत भाजपा यूपी की सत्ता में वापसी करेगी. और अगले 5 सालों तक शासन करेगी. साफ़ है कि यूपी में जनता को वही मिल रहा है जिसकी वो तलबगार है. बाकी चीजें यहां बाद में है नाम मैटर करते हैं जिन्हें एक के बाद एक बदला जा रहा है. कुल मिलाकर  चाहे वो सपा और बहुजन समाजवादी पार्टी हों या फिर कांग्रेस विपक्ष के लिए उत्तर प्रदेश का चुनाव इतना भी आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें -

अलीगढ़ को हरिगढ़, फिरोजाबाद को चंद्रनगर बनाना तो ठीक है, लेकिन मैनपुरी से तो जुल्म हुआ योगी जी!

नारायण राणे को जितना फायदा जन आशीर्वाद यात्रा से हुआ, किसी और को भी हुआ क्या?

राणे की गिरफ्तारी के बाद 'शिवसैनिक' उद्धव ठाकरे के लिए खतरा बढ़ गया है! 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲