• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

तेजस्वी यादव के साथ BJP-नीतीश का राहुल गांधी जैसे पेश आना भारी भूल होगी!

    • मृगांक शेखर
    • Updated: 25 अक्टूबर, 2020 07:08 PM
  • 25 अक्टूबर, 2020 07:08 PM
offline
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की राजनीतिक पृष्ठभूमि एक जैसी लगती भले हो, लेकिन काफी फर्क भी हैं - बिहार चुनाव में बीजेपी नेतृत्व और CM नीतीश कुमार (BJP and Nitish Kumar) को ये लगता है तो वे बहुत बड़ी राजनीतिक भूल कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का फर्क समझने के लिए एक बार उनकी ज्वाइंट रैली का वीडियो जरूर देखना चाहिये. कम से कम बीजेपी नेतृत्व और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तो वो वीडियो देखना ही चाहिये. बिलकुल वैसे ही जैसे कोच अपने प्लेयर को उन खिलाड़ियों के वीडियो दिखा कर उनकी छोटी छोटी गलतियों पर गाइड करते हैं.

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की राजनीतिक पृष्ठभूमि एक जैसी लगती भले हो, लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जहां दोनों काफी अलग नजर आते हैं - फिर भी बिहार चुनाव में बीजेपी नेतृत्व और CM नीतीश कुमार (BJP and Nitish Kumar) को ये बात समझ में नहीं आ रही और दोनों को वे एक ही पलड़े में तौल रहे हैं तो वे बहुत बड़ी राजनीतिक भूल करने जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव को 'पप्पू' समझने के खतरे!

बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को राहुल गांधी की तरह डील करना बीजेपी और नीतीश कुमार के लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है. किसी को हल्के में लेना कई बार बहुत भारी भी पड़ जाता है.

ये सही है कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों ही पारिवारिक राजनीतक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन दोनों का तौर तरीका बिलकुल अलग है. राहुल गांधी के मुकाबले तेजस्वी उम्र में कम जरूर हैं, लेकिन अनुभव के मामले में बीस पड़ सकते हैं. राहुल गांधी की ही तरह तेजस्वी भी अपनी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं - लेकिन ये नहीं भूलना चाहिये कि वो बिहार के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं, जबकि राहुल गांधी के पास अब तक स्वयं का कोई ऐसा कार्यानुभव नहीं हो सका है. तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी की ही तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं - लेकिन जब वो बिहार के गंवई लोगों के बीच होते हैं तो खांटी भोजपुरी में संवाद करते हैं.

केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी के नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'पप्पू' के तौर पर पेश कर लोगों में भी करीब करीब वैसी ही धारणा विकसित कर चुके हैं. बीजेपी नेताओं की तरफ से बार बार याद भी दिलाया जाता है कि कांग्रेस के पास नेतृत्व क्षमता नहीं है -...

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का फर्क समझने के लिए एक बार उनकी ज्वाइंट रैली का वीडियो जरूर देखना चाहिये. कम से कम बीजेपी नेतृत्व और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तो वो वीडियो देखना ही चाहिये. बिलकुल वैसे ही जैसे कोच अपने प्लेयर को उन खिलाड़ियों के वीडियो दिखा कर उनकी छोटी छोटी गलतियों पर गाइड करते हैं.

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की राजनीतिक पृष्ठभूमि एक जैसी लगती भले हो, लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जहां दोनों काफी अलग नजर आते हैं - फिर भी बिहार चुनाव में बीजेपी नेतृत्व और CM नीतीश कुमार (BJP and Nitish Kumar) को ये बात समझ में नहीं आ रही और दोनों को वे एक ही पलड़े में तौल रहे हैं तो वे बहुत बड़ी राजनीतिक भूल करने जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव को 'पप्पू' समझने के खतरे!

बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को राहुल गांधी की तरह डील करना बीजेपी और नीतीश कुमार के लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है. किसी को हल्के में लेना कई बार बहुत भारी भी पड़ जाता है.

ये सही है कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों ही पारिवारिक राजनीतक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन दोनों का तौर तरीका बिलकुल अलग है. राहुल गांधी के मुकाबले तेजस्वी उम्र में कम जरूर हैं, लेकिन अनुभव के मामले में बीस पड़ सकते हैं. राहुल गांधी की ही तरह तेजस्वी भी अपनी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं - लेकिन ये नहीं भूलना चाहिये कि वो बिहार के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं, जबकि राहुल गांधी के पास अब तक स्वयं का कोई ऐसा कार्यानुभव नहीं हो सका है. तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी की ही तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं - लेकिन जब वो बिहार के गंवई लोगों के बीच होते हैं तो खांटी भोजपुरी में संवाद करते हैं.

केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी के नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'पप्पू' के तौर पर पेश कर लोगों में भी करीब करीब वैसी ही धारणा विकसित कर चुके हैं. बीजेपी नेताओं की तरफ से बार बार याद भी दिलाया जाता है कि कांग्रेस के पास नेतृत्व क्षमता नहीं है - बीजेपी को भी ये बोलने का मौका भी कांग्रेस नेताओं की बदौलत ही मिलता है. कांग्रेस के सीनियर 23 नेताओं की चिट्ठी भी उसी का एक उदाहरण है.

हो सकता है बीजेपी के लिए आरजेडी और कांग्रेस नेतृत्व को निशाने बनाने के लिए भ्रष्टाचार जैसा मुद्दा मिल जाता है. 2014 में यूपीए के सत्ता से बेदखल होने में भ्रष्टाचार का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा. तेजस्वी यादव को घेरने के लिए भी भी नीतीश कुमार बार बार लालू यादव के चारा घोटाले में जेल में सजा काटने और उनके शासन काल को जंगलराज के तौर पर पेश करते आ रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने इसे काउंटर करने का कुछ इंतजाम तो पहले ही कर लिया था. कुछ अभी किया है. पहले के इंतजामों में जंगलराज के लिए एक से ज्यादा बार माफी मांगना है और अभी के लिए पोस्टर पर खुद के अलावा कोई भी चेहरा नहीं रखना है.

तेजस्वी यादव अपने लक्ष्य को लेकर फोकस हैं!

जब नीतीश कुमार, इधर बीच, लालू परिवार पर निजी हमले बढ़ा दिये हैं तो तेजस्वी ने उसका भी उपाय खोज लिया है, कहते हैं - '9 नवंबर को मेरा जन्मदिन है और उसी दिन लालू यादव जेल से छूट कर पटना पहुंच रहे हैं और उसके अगले दिन नीतीश कुमार की विदायी होने वाली है.' अगले दिन यानी 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं.

एक तो, देखा जाये तो तेजस्वी यादव वैसी गलतियां कतई नहीं कर रहे हैं जो आम चुनाव में राहुल गांधी न कर डाली, दूसरे - बीजेपी नेतृत्व के लाख उकसाने के बावजूद तेजस्वी यादव अपनी चीजों पर फोकस हैं. ऐसा ही कुछ कुछ दिल्ली चुनावों में भी देखने को मिला था. तेजस्वी यादव कई मामलों में अरविंद केजरीवाल की ही तरह अनावश्यक चीजों को साफ तौर पर नजरअंदाज कर रहे हैं. राहुल गांधी को ऐसी बातें अक्सर उनके कांग्रेस के ही साथी समझाते रहते हैं, लेकिन वो उसकी कभी परवाह नहीं करते. कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को समझा चुके हैं कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले न करें - ऐसे नेताओं को डांट फटकार के चुप करा दिया जाता है.

'चौकीदार चोर है' - ये नारा राहुल गांधी के लिए कितना भारी पड़ा सबको पता ही है, लेकिन बीजेपी को ऐसा क्यों लगता है कि वो तेजस्वी यादव को भी वैसे ही निपटा देगी. जब सुशांत सिंह केस सुर्खियों में छाया हुआ था तो राहुल गांधी और तेजस्वी की ही तरह आदित्य ठाकरे को लेकर भी ऐसे ही कयास लगाये जा रहे थे. तेजस्वी यादव ने ही सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा उठाया था और सीबीआई जांच की भी मांग की थी, लेकिन अब कभी उनके मुंह से कोई जिक्र तक सुनने को नहीं मिलता.

राहुल गांधी के उलट तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में कोई वैसे नारे नहीं लगवाते, बल्कि आगाह करते हैं. जब राहुल के साथ साझा रैली कर रहे थे तब भी, 'हमे किसी के बहकावे में नहीं आना है. जाति और धर्म के आधार पर हमारा ध्यान भटकाने की भी कोशिश होगी, लेकिन ये चुनाव हम अपनी आजीविका के लिए लड़ रहे हैं. हमे उस पर फोकस रहना होगा. हमें फिक्र होनी चाहिये अपने नौजवानों की, उनकी शिक्षा की, उनके रोजगार की और उनकी सेहत की.'

मालूम नहीं नीतीश कुमार और बीजेपी नेतृत्व का इस तरफ ध्यान जा रहा है कि नहीं कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से दो कदम आगे रख कर चल रहे हैं - जहां राजनीति में जाति और धर्म से ऊपर आजीविका और बुनियादी चीजों का रखा जा रहा है.

तेजस्वी यादव को इस बात का भी पूरा ख्याल है कि जो बात वो अपने वोटर से कहना चाहते हैं वो उनक तक पहुंच पा रहा है या नहीं? संवाद और संचार दोनों ही ऐसे मामलों में सबसे जरूरी होते हैं.

आरजेडी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव का कहना रहा, 'मैं दस लाख नौकरियों का वादा कर रहा हूं... मैं एक करोड़ नौकरियों का वादा भी कर सकता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं - क्योंकि हमारा वादा पहली कैबिनेट बैठक में ये सच्चाई बनेगा. देश में ऐसा पहली बार होगा जब एक ही बार में 10 लाख नौकरियों का सृजन होगा.'

लोगों में ये संदेश पहुंचाने की कोशिश है कि चुनावी वादे हवा हवाई नहीं हैं. जैसे आप नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर चर्चा हु्आ करती रही कि ऐसे ऐसे वादे कर डालते हैं जो असंभव भी हो सकते हैं. तेजस्वी यादव साफ साफ, सीधे सीधे शब्दों में समझा रहे हैं कि वो एक करोड़ नहीं, सिर्फ दस लाख की बात कर रहे हैं जो संभव है. आंकड़ों की तुलना दिमाग में आसानी से रजिस्टर होती है और तेजस्वी यादव ऐसा ही कर रहे हैं.

राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव मैनिफेस्टो लालू यादव के जमाने से काफी अलग है - अब सोशल जस्टिस, मुस्लिम-यादव समीकरण नहीं बात रोजगार के साथ साथ शिक्षा और सेहत की हो रही है.

तेजस्वी का फंडा बिलकुल क्लियर है

1. नीतीश कुमार जहां लालू-राबड़ी शासन के मुकाबले अपनी सरकार के 15 साल के काम की दुहाई दे रहे हैं, तेजस्वी यादव नौजवानों की चुनौतियों और भविष्य का बात कर रहे हैं.

2. तेजस्वी यादव को काउंटर करने के लिए लालटेन और एलईडी का फर्क समझाया जा रहा है - और वो बिहार के लोगों को बेरोजगारी से निजात दिलाकर उनका जीवन सुधारने की बात कर रहे हैं.

3. तेजस्वी यादव को इस बात से फर्क नहीं पड़ रहा है कि लोगों को समझाया जा रहा है कि अगर आरजेडी सत्ता में आयी तो कश्मीर जैसा आतंक का माहौल बन जाएगा - वो पूरी जिम्मेदारी के साथ गवर्नेंस पर जोर देते नजर आ रहे हैं.

4. तेजस्वी यादव की रैलियों में उनका भाषण बेरोजगारी की चर्चा और 10 लाख नौकरियां देने के वादे के साथ ही शुरू होता है और खत्म भी. मकसद साफ है एक ही चीज बार बार बतायी जाये तो लोग भी समझने लगते हैं, उस चीज के बारे में सोचने लगते हैं और धीरे धीरे वो बात सबके दिमाग में रजिस्टर हो जाती है. बीजेपी ने तेजस्वी की काट में 10 के बदले 19 लाख का रोजगार पैकेज लेकर आयी है, लेकिन देर से.

5. तेजस्वी यादव अब न पिछड़ों की बात कर रहे हैं न लालू यादव की तरह अल्पसंख्यकों की और न ही किसी को सांप्रदायिक ताकतों से आगाह करने की कोशिश कर रहे हैं - बल्कि वो तो ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनको मौका मिला तो वो क्या क्या करने वाले हैं - नीतीश कुमार की सबसे बड़ी ताकत TINA फैक्टर के लिए इससे बड़ी चुनौती कोई क्या हो सकती है.

इन्हें भी पढ़ें :

तेजस्वी की लोकप्रियता में इजाफा यानी नीतीश कुमार रिस्क जोन में दाखिल हो चुके हैं!

राहुल गांधी के पहले बिहार दौरे में ही 5 गलतियां...

बिहार का चुनाव तो रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है दिल थाम लीजिए...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲