• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

विधानसभा में लड़कियों की तस्‍वीरें देख रहे विधायक का बचकाना बचाव

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 20 दिसम्बर, 2018 04:13 PM
  • 20 दिसम्बर, 2018 04:13 PM
offline
कर्नाटक में शीतकालीन सत्र के दौरान बसपा विधायक एन महेश का विधानसभा में मोबाइल ले जाना और लड़कियों की तस्वीर देखना और कुछ नहीं बस विधायिका को शर्मिंदा करना है.

नेताओं की रंगरलियां किसी से छुपी नहीं हैं. सत्र के दौरान नेताओं के पोर्न देखे जाने के खूब सरे वीडियो और कई खबरें वर्तमान में हमारे सामने हैं. इसके अतिरिक्त हम कई वीडियो ऐसे भी देख चुके हैं जिनमें वो नेता, जो पोर्न देख रहे थे अपनी सफाई दे रहे हैं. कई बार उन नेताओं के बहनों को सुनकर हंसी आती है. तो कई बार ऐसा भी लगता है कि, आदमी किस हद तक झूठ बोल सकता है. कर्नाटक से बसपा के विधायक एन महेश का मामला भी कुछ ऐसा ही है. कर्नाटक से बीएसपी विधायक एन. महेश शीतकालीन सत्र के दौरान मोबाइल फोन पर लड़की की तस्वीरें देखते हुए नजर आए और उन्हें कैमरे द्वारा पकड़ लिया गया.

अपने साथ हुई इस घटना से बसपा विधायक बौखला गए और ऐसी बात कर दी जिससे वो हंसी के पात्र बन गए. विधायक जी ने अपने बचाव में कहा है कि वो अपने बेटे के लिए बहू ढूंढ रहे थे. ध्यान रहे कि.विधानसभा में मोबाइल पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके बहुजन समाज पार्टी के विधायक को सदन में लड़कियों की तस्वीर देखते हुए पकड़ा गया है.

एन महेश के विधानसभा में मोबाइल ले जाने और लड़कियों का वीडियो देखने से एक बार फिर विधायिका शर्मिंदा हुई है

अपने द्वारा की गई इस भूल पर बसपा विधायक ने मीडिया से बातचीत तो की मगर उसे आड़े हाथों लेने का प्रयास भी किया. महेश ने मीडिया के समक्ष इस बात को स्वीकार किया कि वो विधानसभा में मोबाइल लेकर गए थे.

अपने साथ हुई इस किरकिरी पर महेश ने कहा है कि,'हां, मैं फोन अंदर लेकर गया था, ये मेरी गलती है. मैं आगे से ऐसा नहीं करूंगा. लेकिन यह किस प्रकार का पत्रकारिता है कि आप सब कुछ सनसनीखेज कर रहे हैं. मैं अपने बेटे के लिए लड़की देख रहा था. मेरे दोस्त ने मुझे फोटो भेजी थी. कृपया इसे गलत तरीके से पेश न करें. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे ये कहते हुए बहुत दुख हो रहा...

नेताओं की रंगरलियां किसी से छुपी नहीं हैं. सत्र के दौरान नेताओं के पोर्न देखे जाने के खूब सरे वीडियो और कई खबरें वर्तमान में हमारे सामने हैं. इसके अतिरिक्त हम कई वीडियो ऐसे भी देख चुके हैं जिनमें वो नेता, जो पोर्न देख रहे थे अपनी सफाई दे रहे हैं. कई बार उन नेताओं के बहनों को सुनकर हंसी आती है. तो कई बार ऐसा भी लगता है कि, आदमी किस हद तक झूठ बोल सकता है. कर्नाटक से बसपा के विधायक एन महेश का मामला भी कुछ ऐसा ही है. कर्नाटक से बीएसपी विधायक एन. महेश शीतकालीन सत्र के दौरान मोबाइल फोन पर लड़की की तस्वीरें देखते हुए नजर आए और उन्हें कैमरे द्वारा पकड़ लिया गया.

अपने साथ हुई इस घटना से बसपा विधायक बौखला गए और ऐसी बात कर दी जिससे वो हंसी के पात्र बन गए. विधायक जी ने अपने बचाव में कहा है कि वो अपने बेटे के लिए बहू ढूंढ रहे थे. ध्यान रहे कि.विधानसभा में मोबाइल पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके बहुजन समाज पार्टी के विधायक को सदन में लड़कियों की तस्वीर देखते हुए पकड़ा गया है.

एन महेश के विधानसभा में मोबाइल ले जाने और लड़कियों का वीडियो देखने से एक बार फिर विधायिका शर्मिंदा हुई है

अपने द्वारा की गई इस भूल पर बसपा विधायक ने मीडिया से बातचीत तो की मगर उसे आड़े हाथों लेने का प्रयास भी किया. महेश ने मीडिया के समक्ष इस बात को स्वीकार किया कि वो विधानसभा में मोबाइल लेकर गए थे.

अपने साथ हुई इस किरकिरी पर महेश ने कहा है कि,'हां, मैं फोन अंदर लेकर गया था, ये मेरी गलती है. मैं आगे से ऐसा नहीं करूंगा. लेकिन यह किस प्रकार का पत्रकारिता है कि आप सब कुछ सनसनीखेज कर रहे हैं. मैं अपने बेटे के लिए लड़की देख रहा था. मेरे दोस्त ने मुझे फोटो भेजी थी. कृपया इसे गलत तरीके से पेश न करें. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे ये कहते हुए बहुत दुख हो रहा है.'

ज्ञात हो कि चूंकि बात एक विधायक से जुड़ी थी इसलिए मीडिया ने भी घटना को खूब तवज्जो दी और इस वीडियो को न्यूज़ चैनल्स पर जमकर चलाया गया. आपको बताते चलें कि इस घटना के बाद कर्नाटक विधानसभा में खूब हंगामा हुआ और लोगों द्वारा भी बसपा विधायक की तीखी आलोचना की गयी.

बहरहाल ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह के नज़ारे कर्नाटक विधानसभा से आम हुए हैं. 2012 में भी बीजेपी के तीन विधायक मोबाइल पर पोर्न देखते हुए पकड़े गए थे. बात अगर 8 फरवरी 2012 को घटित उस घटना की हो तो मिलता है कि तब कर्नाटक सरकार में मंत्री लक्ष्मण सवादी और दो अन्य मंत्रियों जे कृष्णा पालेमर और सीसी पाटिल को विधानसभा में सत्र के दौरान पोर्न देखते कैमरे में कैद किया गया था. विधानसभा में सत्र के दौरान हुई इस घटना से तीनों ही विधायकों की जमकर किरकिरी हुई थी. मामला जब ज्यादा बढ़ गया तो लक्ष्मण सवादी ने प्रेस कांग्रेस कर अपनी सफाई दी थी और एक ऐसी बात कही थी जो अपने आप में हस्यापद थी.

सवादी ने कहा था कि, बेवजह मामले को मीडिया द्वारा तूल दिया जा रहा है. वो जो वीडियो देख रहे थे उसमें एक महिला 4 पुरुषों के साथ डांस कर रही थी जिसका बाद में उन्हीं 4 पुरुषों द्वारा बलात्कार कर दिया जाता है.

सवादी को सदन में ये वीडियो देखने की जरूरत क्यों पड़ी? इस पर उनका तर्क था कि चूंकि उस दौरान सदन में माल्पे में हुई रेव पार्टी पर चर्चा चल रही थी. मंत्री पालेमर ने उन्हें बताया था कि ऐसी चीजें अक्सर ही विदेश में रेव पार्टियों के दौरान होती हैं. सवादी के अनुसार वो वीडियो देखकर मामले की गंभीरता समझ रहे थे और देखना कोई अपराध नहीं है.

ध्यान रहे कि इसी घटना के बाद ये फैसला लिया गया था कि कर्नाटक विधानसभा में कोई भी नेता मोबाइल लेकर नहीं आएगा. अब जबकि एन महेश पकड़ लिए गए हैं तो हम उनसे बस इतना कहेंगे कि पहले तो वो ऐसा कुछ करें नहीं जिससे विधायिका शर्मिंदा हो. और अगर वो कुछ कर भी रहे हैं तो ऐसा बहाना दें जो लोगों को समझ में आए. ये न हो कि बहाना दुनिया के सामने इंसान को हंसी का पात्र बना दे. 

ये भी पढ़ें -

जनप्रतिनिधियों का नशा, कहीं पोकेमॉन तो कहीं पॉर्न !

पोर्न वाली बात पर मध्‍यप्रदेश के मंत्री को ट्रोल करने से पहले ये जान लें...

भारत में पोर्न को बैन नहीं करना चाहिए, क्योंकि...



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲