• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

किसानों की कर्जमाफी: कितनी हकीकत कितना फसाना

    • संजय शर्मा
    • Updated: 05 अप्रिल, 2017 02:47 PM
  • 05 अप्रिल, 2017 02:47 PM
offline
उत्तर प्रदेश में 64 लाख 14 हजार किसानों पर कुल 92 हजार 241 करोड़ रुपये का कर्ज. और सरकार ने माफ किया सिर्फ 36 हजार 359 करोड़ रुपये का कर्ज.

यूपी सरकार ने अपनी कैबिनेट की पहली ही बैठक में किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा कर दिया. लेकिन इसमें कितनी हकीकत है और कितना फसाना ये तर्कों और आंकड़ों के जाल में फंस गया है.

बैंकों से एक लाख रुपये तक के कर्जदार किसानों के लिए ऋण माफी का ऐलान हुआ है. इसके लिए सरकारी खजाने पर 36 हजार 359 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यानी छोटे और सीमांत किसानों की कुल तादाद 86 लाख में 36 हजार करोड़ से भाग देने पर हर एक किसान के हिस्से 16 हजार रुपये से थोड़ा ज्यादा की हिस्सेदारी आती है.

अब यूपी के किसानों का आंकड़ा देखें तो कुल दो करोड़ 34 लाख किसान हैं. इनमें से लगभग दो करोड़ 15 लाख छोटे और सीमांत किसान हैं. इस संख्या में एक करोड़ 85 लाख यानी करीब 80 फीसदी सीमांत और बाकी बचे 13 फीसदी छोटे किसानों की हिस्सेदारी है. सीमांत किसान के पास औसतन 0.45 से 0.50 हैक्टेयर जमीन है. ऐसे में वो जमीन को गिरवी भी रखें तो 50 हजार रुपये से ज्यादा का कर्ज तो उसे मिल ही नहीं सकता.

उत्तर प्रदेश में 64 लाख 14 हजार किसानों का शेड्यूल्ड बैंकों से कुल कर्ज 86 हजार 241 करोड़ रुपये है. सहकारी बैंकों को भी शामिल करें तो इनसे 6000 करोड़ रुपये का ऋण. यानी कुल 92 हजार 241 करोड़ रुपये का कर्ज. सरकार ने माफी का ऐलान किया सिर्फ 36 हजार 359 करोड़ रुपये का कर्जा.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रतिक्रिया तो ये रही कि उत्तर प्रदेश में खेती और किसानों के आंकड़ों की रोशनी में फसली कर्ज भी दो किस्म का है. एक तो फसली और दूसरा मियादी यानी टर्म लोन. अब ज्यादातर किसान ट्रैक्टर, बैल या फिर छोटे थ्रेशर के लिए ही लोन लेते हैं. क्योंकि फसल खराब भी हुई तो किराये पर ये मशीनें देकर कुछ भरपाई कर सकें. उसकी माफी या सब्सिडी का कोई प्रावधान इसमें नहीं है.

यानी ऋण माफी के लिए भी ऐसे ऐसे...

यूपी सरकार ने अपनी कैबिनेट की पहली ही बैठक में किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा कर दिया. लेकिन इसमें कितनी हकीकत है और कितना फसाना ये तर्कों और आंकड़ों के जाल में फंस गया है.

बैंकों से एक लाख रुपये तक के कर्जदार किसानों के लिए ऋण माफी का ऐलान हुआ है. इसके लिए सरकारी खजाने पर 36 हजार 359 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यानी छोटे और सीमांत किसानों की कुल तादाद 86 लाख में 36 हजार करोड़ से भाग देने पर हर एक किसान के हिस्से 16 हजार रुपये से थोड़ा ज्यादा की हिस्सेदारी आती है.

अब यूपी के किसानों का आंकड़ा देखें तो कुल दो करोड़ 34 लाख किसान हैं. इनमें से लगभग दो करोड़ 15 लाख छोटे और सीमांत किसान हैं. इस संख्या में एक करोड़ 85 लाख यानी करीब 80 फीसदी सीमांत और बाकी बचे 13 फीसदी छोटे किसानों की हिस्सेदारी है. सीमांत किसान के पास औसतन 0.45 से 0.50 हैक्टेयर जमीन है. ऐसे में वो जमीन को गिरवी भी रखें तो 50 हजार रुपये से ज्यादा का कर्ज तो उसे मिल ही नहीं सकता.

उत्तर प्रदेश में 64 लाख 14 हजार किसानों का शेड्यूल्ड बैंकों से कुल कर्ज 86 हजार 241 करोड़ रुपये है. सहकारी बैंकों को भी शामिल करें तो इनसे 6000 करोड़ रुपये का ऋण. यानी कुल 92 हजार 241 करोड़ रुपये का कर्ज. सरकार ने माफी का ऐलान किया सिर्फ 36 हजार 359 करोड़ रुपये का कर्जा.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रतिक्रिया तो ये रही कि उत्तर प्रदेश में खेती और किसानों के आंकड़ों की रोशनी में फसली कर्ज भी दो किस्म का है. एक तो फसली और दूसरा मियादी यानी टर्म लोन. अब ज्यादातर किसान ट्रैक्टर, बैल या फिर छोटे थ्रेशर के लिए ही लोन लेते हैं. क्योंकि फसल खराब भी हुई तो किराये पर ये मशीनें देकर कुछ भरपाई कर सकें. उसकी माफी या सब्सिडी का कोई प्रावधान इसमें नहीं है.

यानी ऋण माफी के लिए भी ऐसे ऐसे प्रावधान के पेचो खम हैं कि कर्जे के कोल्हू में पिस रहे छोटे खेतिहरों में से नौ मन तेल तो कम ही किसानों के पास होगा. फिर तो राधा भी सरकार की ही नाचेगी.

ये भी पढ़ें-

क्या इन किसानों की भी कोई सुन रहा है

खेती की सियासत तो समझो

सिस्टम की नाकामी है हजारों टन सड़ रहा अनाज !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲