• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

हिंदी रंगमंच दिवस पर प्रधानमंत्री की नाटकबाज़ी...

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 03 अप्रिल, 2020 02:44 PM
  • 03 अप्रिल, 2020 02:44 PM
offline
कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के मद्देनज़र देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो मैसेज (Narendra Modi Video Message) जारी किया है. यदि इसे देखें तो मिलता है कि इसमें एक्टिंग, सेट, मेकअप, कास्टयूम जैसे हर वो एलिमेंट है जो मनोरंजन के लिए जरूरी होते हैं.

अन्यथा मत लीजिएगा. मैं नाटकबाजी (Drama) कहने को इज़्ज़त अफ्ज़ाई मानता हूं. मेरा हिंदी रंगमच (Theatre) से रिश्ता रहा है. नाटक की हर विधा से वाक़िफ हूं. एक्टिंग, सैट, लाइट, प्रॉप, मेकअप, कास्टयूम, स्क्रिप्ट, प्रचार..से वाक़िफ रहा हूं. प्रोसेनियम, नुक्कड़ और रेडियो नाटक का पेशेवर रहा. आकाशवाणी के लिए दर्जनों नाटक लिखे. तक़रीबन दस साल पेशेवर नाट्य समीक्षक रहा. इसलिए नाटक को इबादत मानता हूं. सम्मान मानता हूं. इस विधा से भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं. बिना किसी सोर्स सिफारिश बड़े-बड़े अखबारो़ में नाटक के बदौलत ही छपता था. एक बड़े अखबार में नौकरी भी सांस्कृतिक संवाददाता के रूप मे हुई थी. जब रंगकर्म से जुड़े थे तब हर नाटक की रिहर्सल से पहले और हर मंच प्रस्तुति से पहले स्क्रिप्ट पूजा में शरीक होते रहे. अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में किसी की नकारत्मक टिप्पणी मुझे अखरती है. लेकिन जब कोई उन्हें कलाकार, एक्टर या नाटकबाज़ कहता है तो मुझे बुरा नहीं अच्छा लगता है.

वीडियो मैसेज के जरिये मन की बात करते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जब प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने की लड़ाई में अंधेरा करके लाइट जलाने के आयोजन का आग्रह किया. रविवार पांच अप्रैल रात नौ बजे देशवासी लाइट बंद करके मोमबत्ती, टार्च, दीप या मोबाइल इत्यादि से लाइट जलायेंगे. अंधेरे में प्रकाश पुंज हमें इस बात की हिम्मत देगा कि कोरोना जैसे हर अंधेरे से लड़ने के लिए हम एकजुट और अनुशासित हैं.

कोरोना वायरस से लड़ने के महायुद्ध के दौरान एक सेनापति होने के नाते प्रधानमंत्री ने ऐसे अर्थ पूर्ण आयोजन का आग्रह सम्पूर्ण...

अन्यथा मत लीजिएगा. मैं नाटकबाजी (Drama) कहने को इज़्ज़त अफ्ज़ाई मानता हूं. मेरा हिंदी रंगमच (Theatre) से रिश्ता रहा है. नाटक की हर विधा से वाक़िफ हूं. एक्टिंग, सैट, लाइट, प्रॉप, मेकअप, कास्टयूम, स्क्रिप्ट, प्रचार..से वाक़िफ रहा हूं. प्रोसेनियम, नुक्कड़ और रेडियो नाटक का पेशेवर रहा. आकाशवाणी के लिए दर्जनों नाटक लिखे. तक़रीबन दस साल पेशेवर नाट्य समीक्षक रहा. इसलिए नाटक को इबादत मानता हूं. सम्मान मानता हूं. इस विधा से भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं. बिना किसी सोर्स सिफारिश बड़े-बड़े अखबारो़ में नाटक के बदौलत ही छपता था. एक बड़े अखबार में नौकरी भी सांस्कृतिक संवाददाता के रूप मे हुई थी. जब रंगकर्म से जुड़े थे तब हर नाटक की रिहर्सल से पहले और हर मंच प्रस्तुति से पहले स्क्रिप्ट पूजा में शरीक होते रहे. अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में किसी की नकारत्मक टिप्पणी मुझे अखरती है. लेकिन जब कोई उन्हें कलाकार, एक्टर या नाटकबाज़ कहता है तो मुझे बुरा नहीं अच्छा लगता है.

वीडियो मैसेज के जरिये मन की बात करते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जब प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने की लड़ाई में अंधेरा करके लाइट जलाने के आयोजन का आग्रह किया. रविवार पांच अप्रैल रात नौ बजे देशवासी लाइट बंद करके मोमबत्ती, टार्च, दीप या मोबाइल इत्यादि से लाइट जलायेंगे. अंधेरे में प्रकाश पुंज हमें इस बात की हिम्मत देगा कि कोरोना जैसे हर अंधेरे से लड़ने के लिए हम एकजुट और अनुशासित हैं.

कोरोना वायरस से लड़ने के महायुद्ध के दौरान एक सेनापति होने के नाते प्रधानमंत्री ने ऐसे अर्थ पूर्ण आयोजन का आग्रह सम्पूर्ण देशवासियों से किया. देश ने इसकी सराहना की और इसपर अमल करने का वादा किया. किंतु कुछ आलोचकों ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को नाटक कहा. हांलाकि आलोचकों की ये आलोचनात्मक टिप्पणी है लेकिन इसे प्रशंसा या सकारात्मक भी मान सकते हैं.

प्रकाश रंगमंच की आत्मा होती है. समाज के हित यानी नाट्य साहित्यिक को प्रभावशाली, आकर्षक और कलात्मक शैली म़े रंगमंच पर प्रस्तुत करने से पहले अंधेरा करना बेहद ज़रुरी होता है. और फिर प्रकाश सम्प्रेषण अपना मकसद बयां करता है. नाट्य विधा सबसे बड़ा ऐसा इवेंट है जिसमें सादगी और कम खर्च के साथ तमाम विधाएं समायोजित होती हैं.

साफ नीयत, समाजहित-देशहित के उद्देश्य और कम संसाधन व बेहद अनुशासन का नाम अगर नाटक है तो हां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाटकबाज या नाटककार ह़ै. हां वो अच्छा इवेंट मैनेजमेंट भी जानते हैं.

ये भी पढ़ें -

Coronavirus crisis में ट्रंप के टारगेट पर रहे शी जिनपिंग को मोदी का सपोर्ट हमेशा याद रखना होगा

Coronavirus को हराने के जश्न में चीन में खरगोश और बत्तखें कुर्बान!

Coronavirus Lockdown: बेंगलुरु का कहकर थाईलैंड गया पति धरा गया है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲