• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

राजू श्रीवास्‍तव ने मोदी-विरोधियों पर कॉमेडी करने में चूक कर दी है

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 03 जनवरी, 2019 03:05 PM
  • 03 जनवरी, 2019 03:05 PM
offline
राजू श्रीवास्तव का वीडियो शेयर करने वाले पीयूष गोयल शायद ये नहीं जानते कि वीडियो के नाम पर जिस तरह से उन्होंने पीएम का प्रचार किया है उस वीडियो में ऐसा बहुत कुछ है जो पार्टी और पीएम को मुसीबत में डाल सकता है.

जब से देश में इंटरनेट सस्ता हुआ है लोग तेजी के साथ अपनी बात कहने के लिए भांति-भांति के वीडियो का सहारा ले रहे हैं. क्या आम, क्या खास. जिसे देखो वो वीडियो शेयर कर रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी है. पीयूष गोयल ने राजू श्रीवास्तव का ये वीडियो क्यों शेयर किया वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अपने इस वीडियो में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने उन लोगों पर व्यंग्य कसने का प्रयास किया है जो लगातार पीएम मोदी की आलोचना करते हैं. उन्हें भला बुरा कहते हैं. गाली देते हैं.

राजू श्रीवास्तव का वीडियो पोस्ट करने वाले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पूरे वीडियो का अवलोकन कर लेना चाहिए था

इस वीडियो को शेयर करते हुए जो कैप्शन केंद्रीय मंत्री ने दिया है, वो ये है कि डेमोक्रेसी की आड़ में देश के प्रधानमंत्री पर उंगली उठाने वालों को पहचानें. पीयूष गोयल द्वारा पोस्ट किया गया राजू श्रीवास्तव का ये वीडियो देखकर हमारी भी इच्छा हुई कि हम भी उन लोगों के बारे में जानें जो प्रधानमंत्री के विरोध में सारी सीमाएं लांघ रहे हैं.

शुरू होते साथ ही वीडियो अच्छा और मजेदार लगा. मगर जैसे जैसे ये वीडियो आगे बढ़ा कहावत चरितार्थ हो गई कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया. 5 मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो में शुरूआती 1 मिनट काम के थे. इस एक मिनट में राजू ने उन लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई जो पीएम मोदी की आलोचना में वो कह रहे हैं जो शायद देश के किसी भी सभ्य नागरिक को शोभा नहीं देता है.

इस एक मिनट के बाद बचे 4 मिनट 24 सेकंड में राजू ने जितनी बातें कहीं. यदि उनका गहनता से...

जब से देश में इंटरनेट सस्ता हुआ है लोग तेजी के साथ अपनी बात कहने के लिए भांति-भांति के वीडियो का सहारा ले रहे हैं. क्या आम, क्या खास. जिसे देखो वो वीडियो शेयर कर रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी है. पीयूष गोयल ने राजू श्रीवास्तव का ये वीडियो क्यों शेयर किया वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अपने इस वीडियो में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने उन लोगों पर व्यंग्य कसने का प्रयास किया है जो लगातार पीएम मोदी की आलोचना करते हैं. उन्हें भला बुरा कहते हैं. गाली देते हैं.

राजू श्रीवास्तव का वीडियो पोस्ट करने वाले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पूरे वीडियो का अवलोकन कर लेना चाहिए था

इस वीडियो को शेयर करते हुए जो कैप्शन केंद्रीय मंत्री ने दिया है, वो ये है कि डेमोक्रेसी की आड़ में देश के प्रधानमंत्री पर उंगली उठाने वालों को पहचानें. पीयूष गोयल द्वारा पोस्ट किया गया राजू श्रीवास्तव का ये वीडियो देखकर हमारी भी इच्छा हुई कि हम भी उन लोगों के बारे में जानें जो प्रधानमंत्री के विरोध में सारी सीमाएं लांघ रहे हैं.

शुरू होते साथ ही वीडियो अच्छा और मजेदार लगा. मगर जैसे जैसे ये वीडियो आगे बढ़ा कहावत चरितार्थ हो गई कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया. 5 मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो में शुरूआती 1 मिनट काम के थे. इस एक मिनट में राजू ने उन लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई जो पीएम मोदी की आलोचना में वो कह रहे हैं जो शायद देश के किसी भी सभ्य नागरिक को शोभा नहीं देता है.

इस एक मिनट के बाद बचे 4 मिनट 24 सेकंड में राजू ने जितनी बातें कहीं. यदि उनका गहनता से अवलोकन किया जाए तो मिलता है कि शायद राजू श्रीवास्तव ने भूल गए थे कि वो कॉमेडियन हैं. वीडियो देखकर साफ हो जाता है कि राजू अपने को कॉमेडियन कम भाजपा का प्रवक्ता ज्यादा समझ रहे हैं. अपने इस वीडियो में राजू ने हास्य के नामपर इस देश के आम आदमी और उस आम आदमी की मूलभूत जरूरतों और मुद्दों का जमकर मजाक उड़ाया है और कहीं न कहीं भाजपा और पीएम मोदी की तारीफ करने के चक्कर में उन्हीं के लिए गड्ढा खोदने का काम किया है.

वीडियो में राजू श्रीवास्तव भी कॉमेडियन कम भाजपा के प्रवक्ता ज्यादा लग रहे थे

गौरतलब है कि इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव ने जिन मुद्दों को उठाकर हास्य के नामपर अपने फैंस के सामने परोसा है उन्हीं मुद्दों को हथियार बनाकर 2014 में नरेंद्र मोदी ने चुनाव लड़ा और बहुमत के साथ जीत दर्ज करके भारत देश के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया.

बहरहाल, भले ही एक तरफ ये बात की जा रही हो कि राजू भविष्य में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन जबतक वो चुनाव नहीं लड़ते, वो कॉमेडियन ही रहेंगे. मगर इस वीडियो को शेयर करने वाले पीयूष गोयल  ने निश्चित तौर पर बड़ी गलती की है. कहना गलत नहीं है कि, जिस वक़्त वो राजू श्रीवास्तव के इस वीडियो को शेयर कर रहे थे. उन्हें इस बात को सोचना चाहिए था कि पार्टी को इस तरह का 'प्रचार' भविष्य में काफी महंगा पड़ सकता है.

बाक़ी राजू श्रीवास्तव के लिए हम बस इतना कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि उनका प्रयास अच्छा है. अगर वो भविष्य में और पीएम के गुणगान की और अच्छी स्क्रिप्ट लिखें और उसपर अभिनय करें तो पार्टी द्वारा उन्हें और तेजी के साथ हाथों हाथ लिया जाएगा फिर क्या पता उन्हें टिकट मिल जाए और वो एक कॉमेडियन से सांसद, विधायक के रूप में एक पक्के वाले नेता बन जाएं.

ये भी पढ़ें -

टिकट कैंसिल कर 14 अरब कमाने वाली रेलवे लॉस में तो हो ही नहीं सकती!

BJP अगर 'दलित विरोधी छवि' से उबर जाये तो जग जीत लेगी, बशर्ते...

हमारे रेल मंत्री हुए 'मजबूर', अब यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे !


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲