• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

शहरी 'शर्मिंदगी' के बीच बस्‍तर को बार-बार सलाम

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 11 अप्रिल, 2019 08:51 PM
  • 11 अप्रिल, 2019 08:51 PM
offline
नक्सल प्रभावित बस्तर में जिस तरह 96-97 प्रतिशत का पोलिंग परसेंटेज देखने को मिला, साफ है कि उन्होंने उन लोगों को ये बड़ा सबक दिया है. जो ये सोच कर खुश हो लेते है कि फलां शहर में 50 या 52 प्रतिशत का मतदान हुआ.

17 वें लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. क्या सोशल मीडिया क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग सभी पार्टियों के नेताओं ने जनता से कहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. ये बातें और ये अपील सुनने में बहुत अच्छी हैं. मगर हकीकत कुछ और है. जिस तरह के पोलिंग परसेंटेज पहले चरण के मतदान में सामने आए हैं, साफ है कि किसी आम शहरी के लिए मतदान का दिन एक छुट्टी से ज्यादा कुछ नहीं है.

जिस हिसाब से बस्तर में मतदान हुआ है उसपर किसी भी आम भारतीय को गर्व करना चाहिए

बात सुनने में अजीब लग सकती है. मगर जब इसे पहले चरण में हुए मतदान के पोलिंग परसेंटेज के रूप में देखें, तो जो नतीजे निकल कर सामने आ रहे हैं वो शर्मिंदगी भरे हैं. उत्तर प्रदेश का शुमार भारत के सबसे बड़े राज्यों में है. बात अगर यहां के पोलिंग प्रतिशत की हो तो सहारनपुर में पोलिंग प्रतिशत जहां 54.18 % रहा तो वहीं गाजियाबाद में 47%, कैराना में 52.40 % मुज़फ्फरनगर में 50.80% बिजनौर में 51.20 % गौतम बुद्ध नगर में 49.72 प्रतिशत, बागपत में 51.20 प्रतिशत और मेरठ में 51 प्रतिशत रहा.

यदि हम उत्तर प्रदेश के इन स्थानों पर हुए मतदान को 'बहुत' मानकर अपने पर गर्व करने की सोच रहे हैं, तो हमें ठहर जाना चाहिए. चुनाव के तहत नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ का रुख करने पर कई ऐसी चीजें हैं जो हमें हैरत में डाल देंगी. पहले चरण में बस्तर लोक सभा सीट पर मतदान हुआ है. यहां के पोलिंग बूथ नंबर 52 मछकोट पर 96% पोलिंग हुई है तो वहीं जीरा गांव में पोलिंग का प्रतिशत 97% प्रतिशत रहा.

17 वें लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. क्या सोशल मीडिया क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग सभी पार्टियों के नेताओं ने जनता से कहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. ये बातें और ये अपील सुनने में बहुत अच्छी हैं. मगर हकीकत कुछ और है. जिस तरह के पोलिंग परसेंटेज पहले चरण के मतदान में सामने आए हैं, साफ है कि किसी आम शहरी के लिए मतदान का दिन एक छुट्टी से ज्यादा कुछ नहीं है.

जिस हिसाब से बस्तर में मतदान हुआ है उसपर किसी भी आम भारतीय को गर्व करना चाहिए

बात सुनने में अजीब लग सकती है. मगर जब इसे पहले चरण में हुए मतदान के पोलिंग परसेंटेज के रूप में देखें, तो जो नतीजे निकल कर सामने आ रहे हैं वो शर्मिंदगी भरे हैं. उत्तर प्रदेश का शुमार भारत के सबसे बड़े राज्यों में है. बात अगर यहां के पोलिंग प्रतिशत की हो तो सहारनपुर में पोलिंग प्रतिशत जहां 54.18 % रहा तो वहीं गाजियाबाद में 47%, कैराना में 52.40 % मुज़फ्फरनगर में 50.80% बिजनौर में 51.20 % गौतम बुद्ध नगर में 49.72 प्रतिशत, बागपत में 51.20 प्रतिशत और मेरठ में 51 प्रतिशत रहा.

यदि हम उत्तर प्रदेश के इन स्थानों पर हुए मतदान को 'बहुत' मानकर अपने पर गर्व करने की सोच रहे हैं, तो हमें ठहर जाना चाहिए. चुनाव के तहत नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ का रुख करने पर कई ऐसी चीजें हैं जो हमें हैरत में डाल देंगी. पहले चरण में बस्तर लोक सभा सीट पर मतदान हुआ है. यहां के पोलिंग बूथ नंबर 52 मछकोट पर 96% पोलिंग हुई है तो वहीं जीरा गांव में पोलिंग का प्रतिशत 97% प्रतिशत रहा.

इतनी संख्या में लोग मतदान तब कर रहे हैं जब पूरा क्षेत्र नक्सलवाद की भेंट चढ़ चुका है और लोगों को अपनी जान का खतरा बना है. ध्यान रहे कि अभी बीते दिनों ही दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पार्टी के प्रचार पर निकले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया. जिसमें मांडवी समेत 5 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई है. विधायक के काफिले पर हुआ ये हमला कितना खतरनाक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुलेट प्रूफ गाड़ियों तक के परखच्चे उड़ गए थे.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के जिस हिस्से की बात हम कर रहे हैं वहां वास करने वाले नक्सली सरकार से खफा हैं. विरोध स्वरुप नक्सलियों द्वारा लगातार दहशत फैलाई जा रही है और लोगों को डराया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में ये समस्या कोई आज की नहीं है. पूर्व में भी कई मौके ऐसे आए हैं जब इन्होंने अपनी नाजायज मांगें मनवाने के लिए गलत तरीकों और हथियारों का सहारा लिया है. ज्ञात हो कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. साथ ही ये फरमान जारी किया था कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो इसके उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

खुद सोचिये एक तरफ 42-44, 50-55 और दूसरी तरफ 96-97 प्रतिशत. सवाल ये है कि क्या ऐसे पोलिंग परसेंटेज के बलबूते हम एक साफ सुथरे लोकतंत्र और मजबूत भारत की कल्पना कर रहे हैं? जवाब ये नहीं. मामले को लेकर इसके अलावा हमें ये भी देखना होगा कि जहां 96-97 प्रतिशत पोलिंग हुई उन स्थानों पर रहने वाले लोगों के हालात कैसे थे? और उन स्थानों पर रहने वाले लोगों के हालात कैसे हैं, जहां पोलिंग का प्रतिशत 48-49. 51-55 था?

सारे प्रश्नों का जवाब तलाशने पर जो बातें निकल कर सामने आईं वो विचलित करने वाली थीं. जिन सहूलियतों के बीच शहरी लोग रह रहे हैं, वो शायद ही कभी नक्सल प्रभावित बस्तर के लोगों को मिल सकें. इसके अलावा बात यदि इनके संघर्षों की हो तो ये लिस्ट अपने आप में इतनी लम्बी है कि इसे शायद ही कभी शब्दों के धागे में पिरोया जा सके.

अंत में बस इतना ही कि बस्तर के इन लोगों ने हम शहरी लोगों के मुंह पर एक ऐसा तमाचा जड़ा जिसकी गूंज हम लम्बे समय तक महसूस करेंगे. सारी बातें देखकर हमारे लिए ये कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि जहां कुछ नहीं है और जहां आम लोगों को लगातार जान का खतरा बना हुआ है. यदि वहां के लोग निकल कर आ रहे हैं और वोट डाल रहे हैं तो हमें वाकई चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए या फिर इनसे सबक लेते हुए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे सच में हमारा लोकतंत्र मजबूत हो.

ये भी पढ़ें -

40 सीटों पर प्रियंका वाड्रा भाजपा के लिए कितनी बड़ी चुनौती हैं?

कन्हैया कुमार के मामले में तो चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिये

इमरान खान के अचानक 'चौकीदार' बन जाने के मायने...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲