• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के चक्रव्यूह में कांग्रेस शासित राज्यों को फंसा दिया!

    • देवेश त्रिपाठी
    • Updated: 06 नवम्बर, 2021 02:35 PM
  • 06 नवम्बर, 2021 02:35 PM
offline
दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) पर उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी को घटाने (Excise Duty Cut) का ऐलान किया था. इस फैसले के बाद कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों (Congress) पर भी वैट कम करने का दबाव बन गया है.

दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया था. इस फैसले के साथ ही धड़ाधड़ तरीके से अधिकतर भाजपा शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर यानी वैट में कटौती कर दी. अब तक कुल 22 राज्यों में वैट की दर में कटौती की जा चुकी है. वहीं, कुल 14 राज्यों में अभी भी केवल मोदी सरकार की ओर से दी गई राहत ही प्रभावी है. दिलचस्प बात ये है कि इन 14 राज्यों में से अधिकतर कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य हैं. जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं. पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों पर मोदी सरकार को घेरने वाला विपक्ष अब केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने को चुनावी स्टंट बता रहा है. लेकिन, कहना गलत नहीं होगा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के चक्रव्यूह में कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों को फंसा कर 'खेला' कर दिया है.

कांग्रेस और विपक्ष शासित कुल 14 राज्यों में अभी भी केवल मोदी सरकार की ओर से दी गई राहत ही प्रभावी है.

क्या है पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का गणित?

पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मोदी सरकार ने दोनों ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 और 10 रुपये की कटौती की थी. अप्रैल से अक्टूबर के बीच हुई पेट्रोल-डीजल की खपत के आंकड़ों के हिसाब से मोदी सरकार को इस कटौती के बाद हर महीने करीब 8700 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. अगर मोदी सरकार के इस फैसले को अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया माना...

दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया था. इस फैसले के साथ ही धड़ाधड़ तरीके से अधिकतर भाजपा शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर यानी वैट में कटौती कर दी. अब तक कुल 22 राज्यों में वैट की दर में कटौती की जा चुकी है. वहीं, कुल 14 राज्यों में अभी भी केवल मोदी सरकार की ओर से दी गई राहत ही प्रभावी है. दिलचस्प बात ये है कि इन 14 राज्यों में से अधिकतर कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य हैं. जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं. पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों पर मोदी सरकार को घेरने वाला विपक्ष अब केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने को चुनावी स्टंट बता रहा है. लेकिन, कहना गलत नहीं होगा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के चक्रव्यूह में कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों को फंसा कर 'खेला' कर दिया है.

कांग्रेस और विपक्ष शासित कुल 14 राज्यों में अभी भी केवल मोदी सरकार की ओर से दी गई राहत ही प्रभावी है.

क्या है पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का गणित?

पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मोदी सरकार ने दोनों ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 और 10 रुपये की कटौती की थी. अप्रैल से अक्टूबर के बीच हुई पेट्रोल-डीजल की खपत के आंकड़ों के हिसाब से मोदी सरकार को इस कटौती के बाद हर महीने करीब 8700 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. अगर मोदी सरकार के इस फैसले को अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया माना जाए, तो चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि में सरकार को करीब 43,500 करोड़ का नुकसान होगा. क्योंकि, वित्त मंत्रालय के अनुसार, ये उत्पाद शुल्क में की गई अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. अब राज्य सरकारों की बात करें, तो वो भी पेट्रोल-डीजल पर वैट के जरिये भारी राजस्व वसूलती हैं. फिलहाल राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूला जा रहा है. दरअसल, इस पूरे टैक्स सिस्टम के पीछे सबसे बड़ा खिलाड़ी राजस्व है, जिसके बिना किसी भी सरकार का काम करना मुमकिन नहीं है. क्योंकि, जनहित की योजनाओं से लेकर राज्य के विकास तक के लिए राजस्व से अर्जित धन ही खर्च किया जाता है.

केंद्र सरकार भी राजस्व में मिली रकम का काफी हिस्सा राज्यों के विकास और जनहित योजनाओं पर ही खर्च करती है. और, कमोबेश राज्य सरकारें भी ऐसा ही करती हैं. आसान शब्दों में कहा जाए, तो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को राजस्व की इकट्ठा करने की जरूरत पड़ती ही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव सीधे तौर पर राज्य सरकारों के राजस्व में भी कमी लाएगा. पांचों चुनावी राज्यों से इतर डबल इंजन वाली सरकार के फॉर्मूला पर चलते हुए अन्य भाजपा शासित राज्यों ने भी वैट को घटा दिया है. मोदी सरकार का ये फैसला कहीं न कहीं कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों पर कीमतों का कम करने का दबाव बनाएगा. यहां सवाल खड़ा होता है कि केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष में 43,500 करोड़ का नुकसान सहने की स्थिति में है, तो क्या सभी राज्य सरकारें भी ऐसा कर सकती हैं? क्योंकि, बीते साल कोरोना महामारी के दौरान किए गए पेट्रोल-डीजल के भंडारण से मोदी सरकार के पास राजस्व का एक बड़ा हिस्सा पहले ही पहुंच चुका है. और, राज्य सरकारों ने भी वैट के जरिये भरपूर राजस्व इकट्ठा किया है.

अर्थशास्त्र में राज्य सरकारों के 'फेल' होने का खतरा

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर पूरा विपक्ष एकजुट होकर मोदी सरकार को घेर रहा था. कहा जा रहा था कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ी कीमतों की वजह से ही महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है. लेकिन, हालिया फैसले के बाद कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों पर भी करीब-करीब भाजपा शासित राज्यों के जितना ही वैट कम करने का दबाव बनेगा. अगर ये राज्य सरकारें ऐसा करती हैं, तो तमिलनाडु और दिल्ली जैसे राज्यों का अर्थशास्त्र गड़बड़ा सकता है. क्योंकि, इन दोनों ही राज्यों में लोगों के लिए पहले से ही भरपूर मात्रा में फ्री वाली योजनाओं में सरकार का भारी राजस्व खर्च हो रहा है. अगर ये सरकारें पेट्रोल और डीजल के दाम कम करती हैं, तो राजकोषीय घाटा बढ़ेगा. इसके साथ ही लोक-लुभावन जनहित योजनाओं को चलाए रखने के लिए पैसों की कमी आना भी स्वाभाविक सी बात है. कोरोनाकाल के दौरान राज्यों को भी राजस्व में भरपूर हानि हुई थी. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकारों को इस राजस्व का एक बड़ा हिस्सा पहले ही चिकित्सा सेवाओं पर खर्च करना पड़ गया था.

इस स्थिति में केंद्रीय राजधानी राज्य दिल्ली जैसे राज्य में जहां फ्री बिजली-फ्री पानी जैसी योजनाओं पर आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार खूब पैसा खर्च करती है. आगामी छह महीनों तक इतना राजस्व घाटा उठाने का हालत में है या नहीं, इस पर सवाल खड़े होंगे. तमिलनाडु जैसे राज्यों में जनहित योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाएंगी. तकरीबन हर राज्य में ऐसा ही हाल होगा. लेकिन, डबल इंजन वाली सरकारों वाले भाजपा शासित राज्यों को बहुत ज्यादा समस्या होती नहीं दिख रही है. क्योंकि, इन राज्यों में सबसे पहली चीज तो ये है कि फ्री वाली योजनाएं बहुत ज्यादा नही हैं. और, दूसरा ये है कि केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला जीएसटी का हिस्सा भी आने वाले समय पर मिलने की संभावना है. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था रसातल में चली गई थी. लेकिन, इस साल इसमें थोड़ा सुधार नजर आया है. लेकिन, ये सुधार अभी भी इस स्तर का नहीं है कि राज्य सरकारें भरपूर राजस्व देने वाले पेट्रोल और डीजल से वैट को कम कर दें.

वहीं, कांग्रेस और विपक्ष शासित इन राज्यों में वैट कम न होने से भाजपा को हमलावर होने का मौका मिलेगा कि इन राज्यों के कीमत न घटाने की वजह से ही महंगाई को पूरी तरह से काबू में नहीं किया जा पा रहा है. भाजपा प्रवक्ताओं की पूरी टीम अभी से कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों को 'निर्मम और अक्षम' बताने में जुट गई है. कहना गलत नहीं होगा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के चक्रव्यूह में कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों को फंसा कर 'खेला' कर दिया है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲