• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

मेन बात ये है कि 'गुड्डू मुस्लिम' हो या कोई और, अतीक जैसे अपराधी जानते हैं कि वो कैसे मरते हैं!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 18 अप्रिल, 2023 01:04 PM
  • 18 अप्रिल, 2023 01:04 PM
offline
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत ने भले ही यूपी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हों. लेकिन जो सवाल लोगों के सामने है वो ये कि आखिर वो कौन सी मेन बात थी जिसमें अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का जिक्र किया था और जिसे वो बताना चाह रहा था. कहीं ऐसा तो नहीं कि खुद अतीक ने उस मेन बात का खुलासा बरसों पहले ही कर दिया था.

मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम ... ठाएं....  और कई दशकों का खेल महज 40 सेकण्ड्स में उस वक़्त ख़त्म हुआ, जब अभी बीते दिनों माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने गोलियों से छलनी कर दिया. अतीक और अशरफ की मौत के बाद मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अतीक के समर्थक जहां इस हत्या को गहरी साजिश बता रहे हैं. तो वहीं अखिलेश, ओवैसी और ममता बनर्जी जैसे नेताओं को माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कार्यप्रणाली को घेरने का मौका दे दिया है. मौत पर समर्थक और विरोधियों के अपने तर्क हो सकते हैं. होने को तो ये भी हो सकता है कि यदि अशरफ अपनी बात कहने में कामयाब हो जाता तो कई मामले खुलते और कई सफेदपोश बेनकाब होते.

पूरा देश उस मेन बात को जानना चाहता है जिसका खुलासा अशरफ करने वाला था

बहरहाल जो बात अब भी लोगों के जेहन में है, वो है वो मेन बात. जिसे अशरफ बता पाने में नाकाम रहा हो लेकिन उस बात को अब से ठीक 19 साल पहले अतीक ने खुद बता दिया था. शायद आपको जानकार आश्चर्य हो अपनी मौत की भविष्यावाणी अतीक ने कई साल पहले कर दी थी. 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सवाल के जवाब में अतीक ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि 'एनकाउंटर होई या पुलिस मारी. या फिर अपनी ही बिरादरी का सिरफिरा. सड़क के किनारे पड़ल मिलब.' 

यानी पहले ही अतीक को इस बात का अंदाजा था कि यदि पुलिस की गोली से बच भी गया तो आज नहीं तो कल किसी नए उभरते अपराधी या पुराने माफिया की गोली पर उसका नाम लिखा होगा. ध्यान रहे अतीक ठीक वैसे ही मरा जिस मौत के विषय में उसने अब से 19 साल पहले ही सोच लिया था.

मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम ... ठाएं....  और कई दशकों का खेल महज 40 सेकण्ड्स में उस वक़्त ख़त्म हुआ, जब अभी बीते दिनों माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने गोलियों से छलनी कर दिया. अतीक और अशरफ की मौत के बाद मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अतीक के समर्थक जहां इस हत्या को गहरी साजिश बता रहे हैं. तो वहीं अखिलेश, ओवैसी और ममता बनर्जी जैसे नेताओं को माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कार्यप्रणाली को घेरने का मौका दे दिया है. मौत पर समर्थक और विरोधियों के अपने तर्क हो सकते हैं. होने को तो ये भी हो सकता है कि यदि अशरफ अपनी बात कहने में कामयाब हो जाता तो कई मामले खुलते और कई सफेदपोश बेनकाब होते.

पूरा देश उस मेन बात को जानना चाहता है जिसका खुलासा अशरफ करने वाला था

बहरहाल जो बात अब भी लोगों के जेहन में है, वो है वो मेन बात. जिसे अशरफ बता पाने में नाकाम रहा हो लेकिन उस बात को अब से ठीक 19 साल पहले अतीक ने खुद बता दिया था. शायद आपको जानकार आश्चर्य हो अपनी मौत की भविष्यावाणी अतीक ने कई साल पहले कर दी थी. 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सवाल के जवाब में अतीक ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि 'एनकाउंटर होई या पुलिस मारी. या फिर अपनी ही बिरादरी का सिरफिरा. सड़क के किनारे पड़ल मिलब.' 

यानी पहले ही अतीक को इस बात का अंदाजा था कि यदि पुलिस की गोली से बच भी गया तो आज नहीं तो कल किसी नए उभरते अपराधी या पुराने माफिया की गोली पर उसका नाम लिखा होगा. ध्यान रहे अतीक ठीक वैसे ही मरा जिस मौत के विषय में उसने अब से 19 साल पहले ही सोच लिया था.

इस मौत को देखकर या ये कहें किअतीक और अशरफ के मारे जाने को देखकर वो पुरानी कहावत सही साबित हुई. जिसमें कहा गया था कि, जुल्म से बनाई इमारत कितनी भी मजबूत क्यों न हो एक दिन गिरती जरूर है. यूं देखा जाए तो इस मौत में सीखने समझने लायक कुछ नहीं है. बावजूद इसके अतीक और अशरफ की ये मौत उन तमाम लोगों के लिए सबक है जो गलत के रास्ते पर हैं और समझ रहे हैं कि अपराध की दुनिया में उनका सिक्का चलता है.

हमें इस बात को समझना होगा कि चाहे वो भारत हो या विश्व का कोई भी कोना कोई अपराधी अपने को कितना भी दुर्दांत क्यों न समझ ले लेकिन जब उसका अंत होता है तो वो ऐसा होता है जिसकी इजाजत सभ्य समाज नहीं देता. ऐसी लोग कभी गन्ने, गेहूं या अरहर के खेत में ढेर कर दिए जाते हैं या फिर इनके काफिले पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जाती है और इनका सारा भौकाल सारा वर्चस्व धरा का धरा रह जाता है और व्यक्ति कुत्ते की मौत मरकर लाश के ढ़ेर में तब्दील हो जाता है.

जिक्र अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का हुआ है तो हमें उन बातों को भी अपने जेहन में रखना होगा जो उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनावो के दौरान कही थी. तब मीडिया से मुखातिब होते हुए अतीक ने कहा था कि हम सभी अपराधी के रूप में जानते हैं कि हमारा भविष्य क्या होगा. इस अग्निपरीक्षा जैसी स्थिति से बचने और जो होना तय है उसको आगे टालने के लिए हमलोग हर रोज संघर्ष करते हैं.

तब उस समय अतीक से एक सवाल ये भी हुआ कि आखिर उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया? तब इस सवाल का जवाब देते हुए अतीक ने एक मेन बात और बताई थी. तब अतीक ने कहा था कि अपराध की दुनिया में सबको पता होता है, अंजाम क्या होना है? इसको कब तक टाला जा सकता है? यह सब यानी लोकसभा चुनाव लड़ना, इसकी ही जद्दोजहद है.

बहरहाल भले ही अतीक अहमद इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक और फूलपुर से सांसद रहा हो लेकिन अंत में वो एक दुर्दांन्त अपराधी ही था जिसका जैसा अंत हुआ है वो दुनिया ने देख लिया है. सरेराह अतीक की निर्मम हत्या के बाद हमें इस बात को भी समझना होगा कि अपराध सिर्फ अपराधी को अपनी चपेट में नहीं लेता बल्कि उसका घर परिवार दोस्त रिश्तेदार सब इसकी चपेट में आ जाते हैं.

हो सकता है अशरफ गुड्डू मुस्लिम की आड़ में इस बात को समझ चुका हो और इसे दुनिया को बताना छह रहा हो लेकिन फिर हुआ वही जो अपराधी के साथ होता है एक मेन बात कमाल की बात बनते बनते रह गयी.

ये भी पढ़ें -

'ये पंजाब है भारत नहीं,' स्वर्ण मंदिर में खालिस्तानियों का खुला खेल फिर शुरू हो गया है!

गुलाम मोहम्मद की मां ने जो कहा, वो 'अपराधियों' की पैरवी करने वालों को सुनना चाहिए!

क्या अब 'एक था अतीक' लिखने का समय आ चुका है? सीएम योगी ने संदेश तो कुछ ऐसा ही दिया है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲