• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

भावनाओं की जंग जीतने में जुटे मुलायम

    • कुमार अभिषेक
    • Updated: 11 जनवरी, 2017 04:16 PM
  • 11 जनवरी, 2017 04:16 PM
offline
सियासत के इस मोड़ पर मुलायम ने चला एक और दांव, अखिलेश को किया सीएम प्रॉजेक्ट. अब अखिलेश पर रहेगा पिता को अध्यक्ष मानने का दबाव.

कहते है आखिरी चंद लम्हे किसी भी खेल का वो वक्त होता है जब कोई भी बाजी पलटी जा सकती है और आखिरी दौर जीतने वाला ही बाजीगर होता है. मुलायम सिंह भारतीय राजनीति के वो बाजीगर कहे जाते है जिनकी अगली चाल को बड़े बड़े सियासत दां भी नहीं भांप पाते, अपनी इसी खास पहचान को इसबार मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश पर आजमाया है.

 सियासी लड़ाई में पिछड़ने के बाद मुलायम हर हाल में भावनाओ की जंग जीतना चाहते हैं

सोमवार रात दिल्ली से लखनऊ लौटे मुलायम ने ऐलान किया कि अखिलेश ही पार्टी की तरफ से अगले मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. याद कीजिये, मुलायम ही वो शख्स है जिन्होंने अबतक अखिलेश यादव को अगला सीएम प्रोजेक्ट करने से सार्वजनिक तौर पर इंकार करते रहे हैं, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली से लौटते ही पिता के सुर बेटे के लिए बदल गए.

उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त वो दौर चल रहा है जिसमें अखिलेश और मुलायम की जंग war of nerve में तब्दील हो चुकी है. बेटा सियासी गणित में पिता को पछाड़ चुका है, पिता मुलायम, बेटे अखिलेश को सियासी हीरो तो देखना चाहते हैं लेकिन इमोशन की लड़ाई के इस आखिरी दौर को हर हाल में जीतना चाहते हैं. यही वजह है कि चुनाव आयोग में हलफनामे और काउंटर हलफनामे के बाद अब ये लड़ाई भावनाओं की जंग में तब्दील हो गई है.

ये भी पढ़ें- एक परिवार एक टिकट कितना कारगर ?

पार्टी का 90 प्रतिशत कैडर अखिलेश के साथ खड़ा है, 5 जनवरी के इस अधिवेशन...

कहते है आखिरी चंद लम्हे किसी भी खेल का वो वक्त होता है जब कोई भी बाजी पलटी जा सकती है और आखिरी दौर जीतने वाला ही बाजीगर होता है. मुलायम सिंह भारतीय राजनीति के वो बाजीगर कहे जाते है जिनकी अगली चाल को बड़े बड़े सियासत दां भी नहीं भांप पाते, अपनी इसी खास पहचान को इसबार मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश पर आजमाया है.

 सियासी लड़ाई में पिछड़ने के बाद मुलायम हर हाल में भावनाओ की जंग जीतना चाहते हैं

सोमवार रात दिल्ली से लखनऊ लौटे मुलायम ने ऐलान किया कि अखिलेश ही पार्टी की तरफ से अगले मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. याद कीजिये, मुलायम ही वो शख्स है जिन्होंने अबतक अखिलेश यादव को अगला सीएम प्रोजेक्ट करने से सार्वजनिक तौर पर इंकार करते रहे हैं, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली से लौटते ही पिता के सुर बेटे के लिए बदल गए.

उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त वो दौर चल रहा है जिसमें अखिलेश और मुलायम की जंग war of nerve में तब्दील हो चुकी है. बेटा सियासी गणित में पिता को पछाड़ चुका है, पिता मुलायम, बेटे अखिलेश को सियासी हीरो तो देखना चाहते हैं लेकिन इमोशन की लड़ाई के इस आखिरी दौर को हर हाल में जीतना चाहते हैं. यही वजह है कि चुनाव आयोग में हलफनामे और काउंटर हलफनामे के बाद अब ये लड़ाई भावनाओं की जंग में तब्दील हो गई है.

ये भी पढ़ें- एक परिवार एक टिकट कितना कारगर ?

पार्टी का 90 प्रतिशत कैडर अखिलेश के साथ खड़ा है, 5 जनवरी के इस अधिवेशन में ये भी दिख गया कि मुलायम के सभी पुराने सिपहसालार उनका खेमा छोड़ चुके हैं, लेकिन मुलायम आखिरी दम तक हार नहीं मानने की अपनी जिस फितरत के लिए जाने जाते हैं वो अब भी दिखाई दे रहा है.

मुलायम ने ये तो मान लिया कि सियासी विरासत बेटे अखिलेश के पास जा चुकी है और इसकी एक झलक उन्होंने रविवार को दिल्ली में अपने करीबियों से निजी बातचीत में ये कहकर जता दी कि मेरे साथ अब कोई नहीं, सभी अखिलेश के साथ जा चुके हैं, लेकिन बेटा उनकी सियासी जमीन और उच्च नैतिक मानदंड दोनों ले जाये ये मुलायम सिंह होने देना नहीं चाहते.

 अब अखिलेश पर रहेगा पिता को अध्यक्ष मानने का दबाव

अबतक ये मानकर चला जा रहा था कि मुलायम के भीतर किंग या किंगमेकर बनने की ख्वाहिश बची हुई है, लेकिन अब जबकि बेटे के हाथ सब जा चुका है तब मुलायम ने बेटे को सीएम प्रोजेक्ट कर वो चाल चली है जो उन्हें फिर से उस दर्जे पर ले आएगी जहां अब लोग अखिलेश यादव पर इस बात को मानने का दबाव बनाएंगे कि इस उम्र में तो उनसे अध्यक्ष पद छीनने की जिद छोड़ दें.

गौरतलब है कि सुलह की स्क्रिप्ट यहां पर आकर ठहर जाती थी जब मुलायम को अध्यक्ष बनाए रखने की मांग अखिलेश ठुकरा देते हैं. अब लोग इस बात की चर्चा जरूर करेंगे कि जब पिता ने अखिलेश को सीएम प्रोजेक्ट कर दिया तो अखिलेश यादव को भी पिता को अध्यक्ष मानने को तैयार हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दोबारा सत्ता पाने के लिए अखिलेश का 'मोदी फॉर्मूला'

यहां से अखिलेश पर भावनात्मक दबाव उन हजारों पुराने समाजवादियों का भी होगा जो हर हाल में पिता पुत्र में सुलह देखना चाहते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अखिलेश अब भी मुलायम को राष्ट्रीय अध्यक्ष दोबारा मानने पर तैयार होंगे.

अगर अखिलेश नहीं झुकते तो समाजवादी वोटरों के बीच मुलायम के भावनात्मक बाजी जीतेंगे और अखिलेश पर सवाल उठेंगे और अगर अखिलेश झुके तो उन्हें अपने समर्थकों के बीच हारना होगा. मुलायम के इस दांव के बाद तमाम नजरें अखिलेश पर टिक गई हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲