• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

Manoj Tiwari या Kejriwal, किसका साथ देंगे हनुमान?

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 08 फरवरी, 2020 03:01 PM
  • 08 फरवरी, 2020 03:01 PM
offline
Delhi Assembly Election 2020: एक तरफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हनुमान जी के मंदिर (Hanuman Temple) गए तो दूसरी तरफ मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पंडित हनुमान जी (Pandit Hanuman Ji) की शरण में पहुंचे और 10 रुपए के स्टांप पर तमाम वादे लिखे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) का दिन आ चुका है और 11 फरवरी को नतीजे (Delhi Assembly Election Results) भी आ जाएंगे. अब तक तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने बयानों, रैलियों और चुनाव प्रचार के तमाम तरीकों से लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की. ये कोशिश भले ही खत्म हुई सी लग रही है, लेकिन असल में अभी भी वोटर्स को लुभाने का काम जारी है. इसी के लिए एक तरफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हनुमान जी के मंदिर (Hanuman Temple) गए तो दूसरी तरफ मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पंडित हनुमान जी (Pandit Hanuman Ji) की शरण में पहुंचे और 10 रुपए के स्टांप पर तमाम वादे लिखे. उधर अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि प्रभु हनुमान ने उन्हें जीत का वरदान दे दिया है, इधर मनोज तिवारी पंडित हनुमान जी के आशीर्वाद के दिल्ली में सरकार बनाने का दम भर रहे हैं. खैर, चुनाव आते ही नेताओं में ये जो भक्ति उमड़ पड़ती है ना, वो किसी ड्रामे से कम लगती. इस बार तो दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में हनुमान जी छाए हुए हैं, देखना दिलचस्प होगा कि वह किसकी मुराद पूरी करते हैं.

केजरीवाल भगवान हनुमान के दरबार पहुंचे, तो मनोज तिवार पंडित हनुमान जी की शरण में गए.

हनुमान जी की शरण में पहुंचे मनोज तिवारी

दिल्ली के चुनावी रण में विजय का आशीर्वाद लेने मनोज तिवारी हनुमान जी की शरण में पहुंचे. भगवान हनुमान नहीं, पंडित हनुमान जी. मध्य प्रदेश से आए पंडित हनुमान जी ने मनोज तिवारी को आशीर्वाद दिया और 10 रुपए के स्टांप पेपर पर सवा लाख रामायण के पाठ और 10 शंख रामनाम का जाप मनोज तिवारी से लिखवा कर लिया. पंडित हनुमान जी ने मनोज तिवारी को सरकार दिल्ली में बनने का आशीर्वाद दिया और मनोज तिवारी ने भी माना कि उन्होंने स्टांप पेपर पर लिखा और कहा कि पंडित जी...

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) का दिन आ चुका है और 11 फरवरी को नतीजे (Delhi Assembly Election Results) भी आ जाएंगे. अब तक तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने बयानों, रैलियों और चुनाव प्रचार के तमाम तरीकों से लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की. ये कोशिश भले ही खत्म हुई सी लग रही है, लेकिन असल में अभी भी वोटर्स को लुभाने का काम जारी है. इसी के लिए एक तरफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हनुमान जी के मंदिर (Hanuman Temple) गए तो दूसरी तरफ मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पंडित हनुमान जी (Pandit Hanuman Ji) की शरण में पहुंचे और 10 रुपए के स्टांप पर तमाम वादे लिखे. उधर अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि प्रभु हनुमान ने उन्हें जीत का वरदान दे दिया है, इधर मनोज तिवारी पंडित हनुमान जी के आशीर्वाद के दिल्ली में सरकार बनाने का दम भर रहे हैं. खैर, चुनाव आते ही नेताओं में ये जो भक्ति उमड़ पड़ती है ना, वो किसी ड्रामे से कम लगती. इस बार तो दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में हनुमान जी छाए हुए हैं, देखना दिलचस्प होगा कि वह किसकी मुराद पूरी करते हैं.

केजरीवाल भगवान हनुमान के दरबार पहुंचे, तो मनोज तिवार पंडित हनुमान जी की शरण में गए.

हनुमान जी की शरण में पहुंचे मनोज तिवारी

दिल्ली के चुनावी रण में विजय का आशीर्वाद लेने मनोज तिवारी हनुमान जी की शरण में पहुंचे. भगवान हनुमान नहीं, पंडित हनुमान जी. मध्य प्रदेश से आए पंडित हनुमान जी ने मनोज तिवारी को आशीर्वाद दिया और 10 रुपए के स्टांप पेपर पर सवा लाख रामायण के पाठ और 10 शंख रामनाम का जाप मनोज तिवारी से लिखवा कर लिया. पंडित हनुमान जी ने मनोज तिवारी को सरकार दिल्ली में बनने का आशीर्वाद दिया और मनोज तिवारी ने भी माना कि उन्होंने स्टांप पेपर पर लिखा और कहा कि पंडित जी ने मुझे दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया है.

मनोज तिवारी ने पंडित हनुमान जी से दिल्ली में सरकार बनने का आशीर्वाद लिया.

भगवान से सीधी बात हुई है केजरीवाल की!

आप लोगों का पता नहीं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो सीधे भगवान हनुमान से बात कर लेते हैं. शुक्रवार को ही जब वह हनुमान जी के मंदिर गए तो वहां भगवान ने उनसे कई बातें कहीं, जिन्हें उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए लोगों को भी बताया. अरविंद केजरीवाल ने लिखा- CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. देश और दिल्ली की तरक़्क़ी के लिए प्रार्थना की. भगवान जी ने कहा - 'अच्छा काम कर रहे हो. इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो. फल मुझ पर छोड़ दो. सब अच्छा होगा.'

अरविंद केजरीवाल ने हनुमान जी को अशुद्ध कर दिया!

वैसे तो ये कहा जाता है कि 'मन चंगा तो कठौती में गंगा', लेकिन अरविंद केजरीवाल के छूने से भगवान हनुमान अशुद्ध हो गए. यही कहना है दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का. उन्होंने कहा है- 'वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतार के उसी हाथ से माला लेकर... क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है. मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं.'

मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि जिस हाथ से केजरीवाल ने जूते निकाले, उसी हाथ से हनुमान जी को माला पहना दी.

हालांकि, मनोज तिवारी के आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने जवाब भी दिया और ट्वीट करते हुए लिखा- 'जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो.'

कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल को लपेटा

चुनाव आ गया है तो ऐसे में कुमार विश्वास भी चुप कैसे बैठते. आखिर अरविंद केजरीवाल उनके पुराने साथी जो हैं. उन्होंने भी ट्वीट किया और लिखा- 'पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालों. वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एड्स आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है. निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो.'

ये भी पढ़ें-

Delhi Election 2020 में Congress के कुछ संयोग और अनूठे प्रयोग

Delhi election voting: भाजपा की हार में जीत तलाशती कांग्रेस

Delhi Election 2020 में AAP के कुछ संयोग और अनूठे प्रयोग

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲