• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

केशव रूठ कर अब कहां जाइएगा? भाजपा ही ठौर है और ठिकाना भी...

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 28 जून, 2021 05:14 PM
  • 28 जून, 2021 05:06 PM
offline
भले ही वर्तमान में तेवर बागी हों लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के स्तंभ हैं. बड़ा सवाल ये है कि जो क़द रुतबा, सम्मान और ओहदा उनको उनकी अपनी पार्टी भाजपा में मिला है क्या किसी दूसरे दल में ये मिलेगा? अगर केशव सपा-बसपा में चले भी गए तो क्या उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं हैं?

विशाल समुंद्र की विशाल मछली समुंद्र की लहरों से अठखेलियां तो खेल सकती है लेकिन लहरों के ख़िलाफ बग़ावत नहीं कर सकती. उसे पता है कि समुंद्र से ही उसका अस्तित्व है. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के विशाल समुंद्र की विशाल मछली की तरह हैं. जो क़द रुतबा, सम्मान और ओहदा उनको उनकी अपनी पार्टी भाजपा मे मिला है क्या किसी दूसरे दल में ये मिलेगा? इससे ज्यादा तो कतई नहीं. क्या सपा-बसपा में उनके मुख्यमंत्री बनने के चांस हैं? ये कल्पना भी हास्यास्पद होगी. तो फिर केशव मौर्या अपना घर छोड़कर कहां जाएगे, क्यों जाएंगे और किस मकसद से जाएंगे, और उन्हें उप मुख्यमंत्री से ऊपर का मुख्यमंत्री का पद मिलेगा क्या? या नहीं. केशव जाति की भागीदारी, अपने लोगों को टिकट दिलाने, जाति की हिस्सेदारी, रसूक, रुतबे को बढ़ाने के लिए घर में कुछ वक्त के लिए दबाव की राजनीति तो कर सकते हैं पर ये परिपक्व राजनेता बगावत कर अपना राजनीतिक करियर क्यों बर्बाद करेगा?

कहा जा सकता है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के विशाल समुंद्र की विशाल मछली की तरह हैं

ये सच है कि जब यूपी भाजपा के सभी दिग्गज कह रहे थे कि आगामी विधानसभा चुनाव का चेहरा योगी होंगे तब इन्होंने कुछ टीवी इंटरव्यू मे कह दिया कि केंद्रीय नेतृत्व चेहरा तय करेगा. इसके बाद इसकी नाराजगी, असंतुष्ट होने अथवा बगावत की अटकलें तेज़ होने लगीं. और ऐसी अटकलों के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के घर पंहुचे. इससे ये तो तय हो ही गया कि श्री मौर्य के सम्मान मे इजाफा होने लगा है.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की बगावत का सपना देखने वाले विरोधियों को इस बात को अब समझना होगा कि केशव भाजपा की कमजोरों नहीं बल्कि ताकत बनेंगे. ये कयास भले ही सच हों कि वो...

विशाल समुंद्र की विशाल मछली समुंद्र की लहरों से अठखेलियां तो खेल सकती है लेकिन लहरों के ख़िलाफ बग़ावत नहीं कर सकती. उसे पता है कि समुंद्र से ही उसका अस्तित्व है. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के विशाल समुंद्र की विशाल मछली की तरह हैं. जो क़द रुतबा, सम्मान और ओहदा उनको उनकी अपनी पार्टी भाजपा मे मिला है क्या किसी दूसरे दल में ये मिलेगा? इससे ज्यादा तो कतई नहीं. क्या सपा-बसपा में उनके मुख्यमंत्री बनने के चांस हैं? ये कल्पना भी हास्यास्पद होगी. तो फिर केशव मौर्या अपना घर छोड़कर कहां जाएगे, क्यों जाएंगे और किस मकसद से जाएंगे, और उन्हें उप मुख्यमंत्री से ऊपर का मुख्यमंत्री का पद मिलेगा क्या? या नहीं. केशव जाति की भागीदारी, अपने लोगों को टिकट दिलाने, जाति की हिस्सेदारी, रसूक, रुतबे को बढ़ाने के लिए घर में कुछ वक्त के लिए दबाव की राजनीति तो कर सकते हैं पर ये परिपक्व राजनेता बगावत कर अपना राजनीतिक करियर क्यों बर्बाद करेगा?

कहा जा सकता है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के विशाल समुंद्र की विशाल मछली की तरह हैं

ये सच है कि जब यूपी भाजपा के सभी दिग्गज कह रहे थे कि आगामी विधानसभा चुनाव का चेहरा योगी होंगे तब इन्होंने कुछ टीवी इंटरव्यू मे कह दिया कि केंद्रीय नेतृत्व चेहरा तय करेगा. इसके बाद इसकी नाराजगी, असंतुष्ट होने अथवा बगावत की अटकलें तेज़ होने लगीं. और ऐसी अटकलों के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के घर पंहुचे. इससे ये तो तय हो ही गया कि श्री मौर्य के सम्मान मे इजाफा होने लगा है.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की बगावत का सपना देखने वाले विरोधियों को इस बात को अब समझना होगा कि केशव भाजपा की कमजोरों नहीं बल्कि ताकत बनेंगे. ये कयास भले ही सच हों कि वो खुद को उपेक्षित महसूस करते हुए पार्टी पर दबाव डाल रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा स्वीकार नहीं कर रहे थे.

पिछली बार मुख्यमंत्री बनने में चूक चुके श्री मौर्य अगली बार मुख्यमंत्री बनने का ख्याल पाल रहे थे. अटकले लगती रहीं कि यूपी की पिछड़ी जातियों के नेतृत्व का मुख्य चेहरा बनकर वो पार्टी मे अपनी शर्ते मनवाना चाहते थे. लेकिन एकाएकी उनके घर मुख्यमंत्री योगी पहुंचते हैं और वो ठंडे पड़ जाता है. कहते हैं कि मुख्यमंत्री और मेरे बीच आने वली दीवार गिरा दी जाएगी. यानी ये बता दिया कि बिना मनभेदों और मतभेदों के हम साथ-साथ काम करेंगे.

ये तो अभी एक ट्रेलर भर है. यूपी विधानसभा चुनाव की हलचलों में अभी कई नए-नए मोड़ आने हैं, लेकिन कुछ बातें तय सी लग रही हैं. चर्चाओं के मंथन के बाद ये साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा का मुख्य चुनावी चेहरा होंगे. लेकिन भाजपा विरोधियों से दो-दो हाथ करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आक्रामक रूप में नजर आ सकते हैं.

कोरोना पर विफलताओं, किसानों की नाराजगी के मुद्दों के साथ विपक्ष यूपी चुनाव को अगड़ा बनाम पिछड़ा बनाने की कोशिश करेगा तो भाजपा अपने बेहतर कामों के साथ चुनाव को हिन्दुत्व का रंग देने की कोशिश करेगा. योगी की चुनावी रथ के सार्थी बनकर केशव मौर्य नाराज पिछड़ी जातियों को हिन्दुत्व के रफु से भाजपा से पुनः जोड़ने की कोशिश करेंगे.

सपा और अन्य विपक्षियों पर तुष्टिकरण की तोहमते रखेंगे. मंदिर निर्माण को विपक्ष की हार और तिलमिलाहट करार देंगे. और आगे यदि भाजपा की सत्ता वापसी हुई तो फिर मौर्य का कल आज से बेहतर हो सकता. संघ ने कुछ तो वादा किया ही होगा जो उनके तेवर और सुर एकाएकी बदल गए और दूरियां पैदा करने वाली दीवार पर क्रोधित होकर क्रोध की दिशा उन्होंने पलट दी.

ये भी पढ़ें -

यूपी में किसी गठबंधन से इनकार कर रही बसपा के पिटारे में नया क्या है?

प्रधानमंत्री मोदी को कश्मीरी नेताओं के मन में वही मिला, जिसकी उम्मीद थी

वीपी सिंह के दौर में हुई थी सियासत में चरित्र हनन की शुरुआत!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲