• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

क्या वाकई सू की 'लोकतांत्रिक तानाशाह' बन रही हैं

    • आईचौक
    • Updated: 06 अप्रिल, 2016 05:22 PM
  • 06 अप्रिल, 2016 05:22 PM
offline
एक संवैधानिक नियम के चलते सू की को राष्ट्रपति नहीं बनने दिया गया, जब सू की ने इसकी काट खोज डाली तो गैर-निर्वाचित सैन्य प्रतिनिधि विरोध करने लगे.

म्यांमार के प्रेसिडेंट्स ऑफिस की ओर से नौकरशाहों के लिए एक गाइडलाइन जारी हुई है - वे अब 20 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की सौगात स्वीकार नहीं कर सकते. पहले ये सीमा 240 अमेरिकी डॉलर थी. भ्रष्टाचार से मुकाबले के लिए ये फरमान जारी किया है प्रेसिडेंट ऑफिस मिनिस्टर आंग सान सू की ने. आगे भी सारे फरमान सू की ही जारी कर सकें इसके भी इंतजाम हो रहे हैं.

तू डाल डाल मैं...

चुनावों में भारी जीत मिलने के बाद म्यांमार की आर्मी ने नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को सत्ता तो सौंप दी - लेकिन शासन में अड़ंगा लगाए रखा. एक संवैधानिक नियम के चलते सू की को राष्ट्रपति नहीं बनने दिया. जब सू की ने इसकी काट खोज डाली तो गैर-निर्वाचित सैन्य प्रतिनिधियों ने खड़े होकर विरोध भी जताया.

सारा आकाश...

चूंकि सू की मौजूदा नियमों के तहत राष्ट्रपति नहीं बन सकती थीं इसलिए पार्टी के एक भरोसेमंद नेता को राष्ट्रपति पद पर बिठाया. जैसा कि उन्होंने लोगों से वादा किया था कि तकनीकी तौर पर न सही लेकिन शासन की कमान उन्हीं के हाथ में होगी, सू की खुद प्रेसिडेंट ऑफिस मिनिस्टर बनीं और विदेश मंत्रालय अपने पास रखा.

इस बीच एक बिल लाया गया जिसमें सू की के लिए एक नया पद बनाया गया है - स्टेट काउंसलर.

सत्ता की कमान

बतौर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की को मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, संघों और व्यक्तियों से संपर्क कर उनकी काउंसिलिंग का अधिकार हासिल होगा. स्टेट काउंसलर के तौर पर सू की संसद के प्रति जवाबदेह होंगी और उनका कार्यकाल भी वही होगा जो राष्ट्रपति का होगा.

इसे भी पढ़ें:

म्यांमार के प्रेसिडेंट्स ऑफिस की ओर से नौकरशाहों के लिए एक गाइडलाइन जारी हुई है - वे अब 20 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की सौगात स्वीकार नहीं कर सकते. पहले ये सीमा 240 अमेरिकी डॉलर थी. भ्रष्टाचार से मुकाबले के लिए ये फरमान जारी किया है प्रेसिडेंट ऑफिस मिनिस्टर आंग सान सू की ने. आगे भी सारे फरमान सू की ही जारी कर सकें इसके भी इंतजाम हो रहे हैं.

तू डाल डाल मैं...

चुनावों में भारी जीत मिलने के बाद म्यांमार की आर्मी ने नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को सत्ता तो सौंप दी - लेकिन शासन में अड़ंगा लगाए रखा. एक संवैधानिक नियम के चलते सू की को राष्ट्रपति नहीं बनने दिया. जब सू की ने इसकी काट खोज डाली तो गैर-निर्वाचित सैन्य प्रतिनिधियों ने खड़े होकर विरोध भी जताया.

सारा आकाश...

चूंकि सू की मौजूदा नियमों के तहत राष्ट्रपति नहीं बन सकती थीं इसलिए पार्टी के एक भरोसेमंद नेता को राष्ट्रपति पद पर बिठाया. जैसा कि उन्होंने लोगों से वादा किया था कि तकनीकी तौर पर न सही लेकिन शासन की कमान उन्हीं के हाथ में होगी, सू की खुद प्रेसिडेंट ऑफिस मिनिस्टर बनीं और विदेश मंत्रालय अपने पास रखा.

इस बीच एक बिल लाया गया जिसमें सू की के लिए एक नया पद बनाया गया है - स्टेट काउंसलर.

सत्ता की कमान

बतौर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की को मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, संघों और व्यक्तियों से संपर्क कर उनकी काउंसिलिंग का अधिकार हासिल होगा. स्टेट काउंसलर के तौर पर सू की संसद के प्रति जवाबदेह होंगी और उनका कार्यकाल भी वही होगा जो राष्ट्रपति का होगा.

इसे भी पढ़ें: तो इसीलिए अपनी सी लगती है सू की सरकार

इस बिल को संसद की ऊपरी और निचले सदन की मंजूरी मिल गई है - और अब राष्ट्रपति का दस्तखत होना भर बाकी है.

बिल का विरोध सैन्य प्रतिनिधियों ने तो किया ही - जनरल मिन आंग ने भी साफ कर दिया है कि वो सू की से सीधे कोई बातचीत नहीं करेंगे बल्कि जो भी कामकाज होगा वो राष्ट्रपति के माध्यम से होगा.

वैसे ये सब जितना आसान नजर आ रहा है उतना है नहीं. मौजूदा संविधान के तहत संकट की स्थिति में सेना सत्ता पर काबिज हो सकती है. यानी सारी कवायद के बावजूद बात सेना के विवेक पर आ जाती है. जब तक सेना को लगता है कि सब ठीक ठाक है तब तक तो वाकई सब ठीक है. जिस वक्त सेना के मन में कुछ और आया वो संकट की स्थिति बताकर चुनी हुई सरकार को बेदखल कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: म्यांमार की दिलचस्प राजनीति जिसे जानना आपके लिए जरूरी है

सू की जिस कदर आगे बढ़ रही हैं उसे देखते हुए कुछ विदेशी पर्यवेक्षक आगे चल कर उन्हें 'डेमोक्रेटिक डिक्टेटर' यानी 'लोकतांत्रिक तानाशाह' के रूप में देखने लगे हैं. ऐसी स्थिति में सेना बैलेंसिंग फैक्टर का रोल निभा सकती है बशर्ते विवेकाधिकार का इस्तेमाल विवेकपूर्ण तरीके से करे. वरना, सत्ता की ताकत तो किसी को भी तानाशाह बना सकती है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲