• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

...और इस तरह राहुल गांधी से बड़ा हो गया मायावती का कद

    • आईचौक
    • Updated: 17 जनवरी, 2019 04:50 PM
  • 17 जनवरी, 2019 04:50 PM
offline
गठबंधन की राजनीति के खिलाफ रहीं मायावती हर तरह के प्रयोग कर चुकी हैं. अब वो जड़ों की तरफ लौट रही हैं. मायावती जानती हैं कि जनाधार ही नेता को बड़ा बनाता है - और प्रधानमंत्री पद का दावेदार भी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन हफ्ते के भीतर तीसरी बार ओडिशा का दौरा कर चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नजर ओडिशा पर तो है ही, मोदी की यात्रा को भगवान जगन्नाथ के दरबार में गंगा जैसी कृपा के रूप में देखा जाने लगा है - जिसकी परिणति संसदीय क्षेत्र की नुमाइंदगी तक भी हो सकती है.

लगता है मोदी के हिंदी पट्टी से ज्यादा ध्यान दक्षिण की ओर देने को मायावती अपने लिए खुले मैदान के तौर पर लेने लगी है - और यही वजह है कि 'यूपी से ही पीएम' वाले खांचे में मजबूती से फिट होने की कोशिश कर रही हैं.

कर्नाटक के बाद हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और यूपी के साथ साथ मायावती का दायरा बिहार तक फैलता नजर आ रहा है. पटना से लखनऊ पहुंच कर तेजस्वी यादव का पैर छूना बड़े राजनीतिक संकेत दे रहा है.

2014 लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीत पाने वाली बसपा अचानक से उत्‍तर प्रदेश में मोदी-विरोधी राजनीति की धुरी बन गई है. यूपी विधानसभा के 2007 चुनाव में 206 सीट, 2012 में 80 सीट और 2017 में सिर्फ 19 सीट जीतने वाली मायावती के पास ऐसा क्‍या है, जिसके कारण वे प्रधानमंत्री पद की दावेदारी कर रही हैं?

Mayawati for PM

महागठबंधन के अच्छे दिनों में नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी को लेकर लालू प्रसाद से सवाल हुआ तो त्वरित टिप्पणी रही - 'कोई शक है का?' शब्द स्पष्ट थे, लेकिन सबको पता था लालू प्रसाद के मन की बात क्या है. ऐसा ही सवाल जब अखिलेश यादव से पूछा गया तो उनका जवाब लालू प्रसाद यादव जैसा स्पष्ट नहीं था, लेकिन मायावती भी शब्दों से ज्यादा शायद भावनाओं को समझ रही थीं.

'पीएम तो यूपी से ही होगा...' अखिलेश यादव की इस बात को मायावती ने गंभीरता से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव ने लखनऊ पहुंच कर मायावती को जो सपोर्ट किया है वो है तो एक्सचेंज ऑफर, लेकिन मायावती को तो यही चाहिये थे.

जिस तरीके से वोट बैंक को साधने के लिए मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन किया है, तेजस्वी यादव बिहार में उसीका एक्सटेंशन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन हफ्ते के भीतर तीसरी बार ओडिशा का दौरा कर चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नजर ओडिशा पर तो है ही, मोदी की यात्रा को भगवान जगन्नाथ के दरबार में गंगा जैसी कृपा के रूप में देखा जाने लगा है - जिसकी परिणति संसदीय क्षेत्र की नुमाइंदगी तक भी हो सकती है.

लगता है मोदी के हिंदी पट्टी से ज्यादा ध्यान दक्षिण की ओर देने को मायावती अपने लिए खुले मैदान के तौर पर लेने लगी है - और यही वजह है कि 'यूपी से ही पीएम' वाले खांचे में मजबूती से फिट होने की कोशिश कर रही हैं.

कर्नाटक के बाद हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और यूपी के साथ साथ मायावती का दायरा बिहार तक फैलता नजर आ रहा है. पटना से लखनऊ पहुंच कर तेजस्वी यादव का पैर छूना बड़े राजनीतिक संकेत दे रहा है.

2014 लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीत पाने वाली बसपा अचानक से उत्‍तर प्रदेश में मोदी-विरोधी राजनीति की धुरी बन गई है. यूपी विधानसभा के 2007 चुनाव में 206 सीट, 2012 में 80 सीट और 2017 में सिर्फ 19 सीट जीतने वाली मायावती के पास ऐसा क्‍या है, जिसके कारण वे प्रधानमंत्री पद की दावेदारी कर रही हैं?

Mayawati for PM

महागठबंधन के अच्छे दिनों में नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी को लेकर लालू प्रसाद से सवाल हुआ तो त्वरित टिप्पणी रही - 'कोई शक है का?' शब्द स्पष्ट थे, लेकिन सबको पता था लालू प्रसाद के मन की बात क्या है. ऐसा ही सवाल जब अखिलेश यादव से पूछा गया तो उनका जवाब लालू प्रसाद यादव जैसा स्पष्ट नहीं था, लेकिन मायावती भी शब्दों से ज्यादा शायद भावनाओं को समझ रही थीं.

'पीएम तो यूपी से ही होगा...' अखिलेश यादव की इस बात को मायावती ने गंभीरता से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव ने लखनऊ पहुंच कर मायावती को जो सपोर्ट किया है वो है तो एक्सचेंज ऑफर, लेकिन मायावती को तो यही चाहिये थे.

जिस तरीके से वोट बैंक को साधने के लिए मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन किया है, तेजस्वी यादव बिहार में उसीका एक्सटेंशन चाह रहे हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव मायावती को साथ खड़ा कर बिहार के पांच फीसदी के करीब जाटव वोटों को साधना चाहते हैं. मायावती को भी गठबंधन में एक-दो सीट देकर तेजस्वी यादव एहसान का बदला लौटा सकते हैं. प्रधानमंत्री के रूप में मायावती का सपोर्ट तो बोनस ही होगा. अगर ऐसा हुआ तो राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी की बातें खत्म समझ लेनी चाहिये. ऐसा होने के पीछे भी कांग्रेस के साथ गठबंधन की सीटों को लेकर तनातनी ही मानी जा रही है.

चर्चा है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच बराबर सीटों पर समझौता होने के बाद कांग्रेस की ओर से भी डिमांड बढ़ा दी गयी है. कांग्रेस भी महागठबंधन में आरजेडी के बराबर सीटें चाहती है. आरजेडी ने कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें ऑफर की है. कांग्रेस की ओर से कम से कम 15 सीटों की मांग रखी गयी है जो तेजस्वी यादव को कतई मंजूर नहीं है. वैसे भी महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, शरद यादव, अरुण कुमार और मुकेश साहनी की पार्टियों के साथ साथ सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-एमएल जैसे तमाम दावेदार दल भी हैं. अगर सबकी डिमांड पूरी होने लगी तो सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी को ही सीटों के लाले पड़ जाएंगे.

अब तो मायावती ही पहली पसंद हैं...

मायावती की ताकत वोटों में हिस्सेदारी है

2019 के चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पछाड़ने की जैसी कोशिश एनडीए ज्वाइन करने से पहले नीतीश कुमार और उनके बाद ममता बनर्जी, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू और कुछ दिनों से के. चंद्रशेखर राव करते रहे हैं - मायावती भी इन दिनों उसी राह पर चल रही हैं. बाकियों में और मायावती के प्रयासों में बुनियादी फर्क है. विपक्षी खेमे के दूसरे नेता इस आधार पर आम राय बनाने की कोशिश करते हैं कि मोदी को सत्ता में दोबारा आने से रोकने देने के लिए आपसी मतभेद भुलाकर लगना होगा. मायावती बिलकुल उल्टा और राजनीतिक जमीन पर काम कर रही है.

ममता बनर्जी तो एक वक्त गठबंधन का नेता बन कर राहुल गांधी को ही साथ आने की सलाह देने लगी थीं - बहरहाल कांग्रेस नेताओं ने सीधे सीधे खारिज कर दिया. तब राहुल गांधी का सपोर्ट करने वालों में तेजस्वी यादव भी हुआ करते थे - लेकिन बाद में उनका मन बदलने लगा. अब तो वो मायावती से आशीर्वाद भी ले चुके हैं.

केसीआर के बेटे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जगनमोहन रेड्डी के साथ मिलकर लड़ाई आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इस गुट में मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी की भी दिलचस्पी देखी गयी है. वैसे भी तेलंगाना की सत्ता में जबरदस्त वापसी करके केसीआर ने टीआरएस की मजबूती तो साबित कर ही दी है.

2018 के आखिरी विधानसभा चुनावों से पहले तो एक बार राहुल गांधी वो बयान भी सुर्खियों में रहा जिसमें वो मायावती और ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर हरी झंडी दिखा रहे थे. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी को अब इस तरह के सवालों से नहीं जूझना पड़ रहा है.

यूपी से ही पीएम बनेगा...

जिस अंदाज में मायावती कदम बढ़ा रही हैं, विपक्षी खेमे के कई नेताओं की मुश्किल बढ़ने वाली है. अगर ऐसा होता है तो मान कर चलना चाहिये की राहुल गांधी भी उससे अछूते नहीं रहने वाले हैं. जिस तरह कभी ममता बनर्जी विपक्ष में अरविंद केजरीवाल को शामिल करने की पैरवी करती रहीं, एनसीपी नेता शरद पवार भी अब मायावती को उसी मजबूती के साथ समर्थन में खड़े देखे जा रहे हैं.

2017 के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद ही लालू प्रसाद ने 2019 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देने का फॉर्मूला सुझाया था. लालू प्रसाद की दलील वोट शेयर को लेकर रही. असल में 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 39.7 फीसदी वोट मिले थे जबकि बीएसपी को 22.2 फीसदी और समाजवादी पार्टी को 22.0 फीसदी. दोनों को मिलाकर ये वोट 44.2 फीसदी होता है जो बीजेपी से कहीं ज्यादा है.

2014 के आम चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे स्थान पर बीएसपी ही रही. तब बीजेपी को 31.3 फीसदी, कांग्रेस को 19.5 फीसदी और बीएसपी को 4.2 फीसदी वोट मिले थे लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिली. वैसे सीटों का वोट शेयर से सीधा संबंध भी नहीं है. ऐसा होता तो बीएसपी से कम 3.9 फीसदी वोट पाकर टीएमसी 34 सीटें और 3.3 फीसदी वोट लेकर एआईएडीएमके को 37 सीटें नहीं मिलतीं. यहां तक कि 2.1 फीसदी वोट पाकर आप ने भी चार सीटें बटोर ली थीं.

देश में एससी-एसटी आबादी 28.2 फीसदी है जिसमें राजनीति की सबसे बड़ी दावेदार फिलहाल मायावती ही हैं. ये सही है कि फिलहाल लोक सभा में मायावती की जीरो सीटें हैं, लेकिन सात राज्यों की विधानसभाओं में बीएसपी के विधायक हैं. यूपी में 19, राजस्थान में 6, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2-2 और कर्नाटक, झारखंड और हरियाणा में बीएसपी के 1-1 विधायक ही सही मायावती को मजबूत तो बनाते ही हैं.

यूपी गठबंधन में तो कांग्रेस को एंट्री मिली नहीं, अब तो ऐसा लगता है कि बिहार के महागठबंधन से भी कांग्रेस की छुट्टी होने वाली है. मायावती दलितों की राजनीति करती हैं जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है. समाजवादी पार्टी से पहला गठबंधन लंबा भले न चला हो, लेकिन राम मंदिर आंदोलन से उठी बीजेपी की छुट्टी तो कर ही दिया था. मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किये लेकिन ज्यादा नहीं चले. मायावती की सोशल इंजीनियरिंग सवर्ण वोटों के मामले में तो कामयाब रही, लेकिन दलित-मुस्लिम गठजोड़ नाकाम हो गया. थक हार कर मायावती जड़ों की ओर लौट रही हैं और अपने पॉकेट वोट बैंक के साथ साथ उस वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही हैं जहां कंफर्ट लेवल ज्यादा है. बीजेपी सवर्णों को आरक्षण देकर जो भी उम्मीद रख रही हो, मायावती खुद भी इसकी वकालत करती रही हैं, लेकिन इस बार दलित वोट बैंक इसके खिलाफ एकजुट दिख रहा है - मायावती इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश में हैं. ये बातें प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती की दावेदारी मजबूत करती हैं.

इन्हें भी पढ़ें :

कांग्रेस को यूपी गठबंधन से बाहर रखने के फायदे और नुकसान

सपा-बसपा गठबंधन के ऐलान में मायावती-अखिलेश यादव की 5 बड़ी बातें

मोदी से ज्यादा राहुल का काम बिगाड़ेगी बुआ-भतीजे की जोड़ी



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲