• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

त्रिपुरा परिणाम और क्रांति की गप हांकते क्रांतिकारी कॉमरेड!

    • सन्‍नी कुमार
    • Updated: 04 मार्च, 2018 03:07 PM
  • 04 मार्च, 2018 03:07 PM
offline
त्रिपुरा में वाम का गढ़ गिरने के बाद वामपंथियों के बीच चिंतन शुरू हो गया है. मगर ये अपने आपमें दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस चिंतन का नतीजा हमेशा की तरफ भविष्य में भी सिफर ही निकलने वाला है.

दो कॉमरेड आपस में बतिया रहे थे. दोनों के चेहरे पर कई प्रकार के भाव एक साथ तारी हो रहे थे. मानों, वो किसी जटिल समस्या के समाधान तक, पहुंचने की कोशिश में सफल होते होते असफल हो जा रहे हों. उनकी चर्चा से वातावरण काफी गंभीर लग रहा था. हालांकि आस पास कोई था नहीं, पर उनसे एकदम सटा बड़ा सा पत्थर लोकतंत्र की भांति उनकी बातों से सहमति दिखा रहा था. इस विकट बौद्धिक घमासान से कुछ समय निकालकर दोनों कॉमरेड अगल बगल देख भी रहे थे कि किसी को उनकी बुद्धि के तेज से परेशानी तो नहीं हो रही है. पर राहत की बात थी कि, उस भीड़ भाड़ वाले इलाके में उनके आसपास कोई नहीं था. इस बात का उनको संतोष भी था और बेचैनी भी.

त्रिपुरा चुनाव में वामदल को एक बड़ा झटका लगा है जिससे वो शायद ही उभर पाए

मैं हिम्मत करके कुछ पास गया. नजदीक जाते ही विचार, सिद्धांत, मार्क्स, लोकतंत्र, पूंजीवाद जैसे शब्द तेजी से मेरे कानों को चोट पहुंचाने लगे. सुनहरे फ्रेम के पीछे नेपाल विजय सी आंखों से एक कॉमरेड ने मेरी ओर देखा और फिलस्तीन सा मुंह बनाते हुए दो अंगुलियों के बीच फंसी पूंजीवादी सिगरेट की राख को इस तरह झाड़ा, मानो पूरी सामंती व्यवस्था एकसाथ ढह गई हो. उसके मुंह में पूंजीवादी सिगरेट का भरा हुआ जनवादी धुंआ था जिसको मिसाइल का आकार देते हुए उन्होंने आकाश में इस उम्मीद से फेंका कि यह इजरायल को नष्ट कर ही देगा. 

मुंह से धुंआ खाली करते ही वो दूसरे कॉमरेड की ओर मुड़े और सिगरेट कंपनियों के पर्यावरण विरोधी कृत्यों पर धाराप्रवाह बोलने लगे. साथ ही वो विदेशी भाषा में इन कंपनियों द्वारा अपने श्रमिकों के शोषण का जोर जोर से आरोप लगाने लगे. वो शोषण के विरुद्ध इतने क्रांतिकारी हो चुके थे कि इस बीच चाय के पैसे मांगने आए रामू से हाफ चाय के अधिक रेट को लेकर बहस करने लगे. खैर, थोड़े विवाद के बाद बीच का...

दो कॉमरेड आपस में बतिया रहे थे. दोनों के चेहरे पर कई प्रकार के भाव एक साथ तारी हो रहे थे. मानों, वो किसी जटिल समस्या के समाधान तक, पहुंचने की कोशिश में सफल होते होते असफल हो जा रहे हों. उनकी चर्चा से वातावरण काफी गंभीर लग रहा था. हालांकि आस पास कोई था नहीं, पर उनसे एकदम सटा बड़ा सा पत्थर लोकतंत्र की भांति उनकी बातों से सहमति दिखा रहा था. इस विकट बौद्धिक घमासान से कुछ समय निकालकर दोनों कॉमरेड अगल बगल देख भी रहे थे कि किसी को उनकी बुद्धि के तेज से परेशानी तो नहीं हो रही है. पर राहत की बात थी कि, उस भीड़ भाड़ वाले इलाके में उनके आसपास कोई नहीं था. इस बात का उनको संतोष भी था और बेचैनी भी.

त्रिपुरा चुनाव में वामदल को एक बड़ा झटका लगा है जिससे वो शायद ही उभर पाए

मैं हिम्मत करके कुछ पास गया. नजदीक जाते ही विचार, सिद्धांत, मार्क्स, लोकतंत्र, पूंजीवाद जैसे शब्द तेजी से मेरे कानों को चोट पहुंचाने लगे. सुनहरे फ्रेम के पीछे नेपाल विजय सी आंखों से एक कॉमरेड ने मेरी ओर देखा और फिलस्तीन सा मुंह बनाते हुए दो अंगुलियों के बीच फंसी पूंजीवादी सिगरेट की राख को इस तरह झाड़ा, मानो पूरी सामंती व्यवस्था एकसाथ ढह गई हो. उसके मुंह में पूंजीवादी सिगरेट का भरा हुआ जनवादी धुंआ था जिसको मिसाइल का आकार देते हुए उन्होंने आकाश में इस उम्मीद से फेंका कि यह इजरायल को नष्ट कर ही देगा. 

मुंह से धुंआ खाली करते ही वो दूसरे कॉमरेड की ओर मुड़े और सिगरेट कंपनियों के पर्यावरण विरोधी कृत्यों पर धाराप्रवाह बोलने लगे. साथ ही वो विदेशी भाषा में इन कंपनियों द्वारा अपने श्रमिकों के शोषण का जोर जोर से आरोप लगाने लगे. वो शोषण के विरुद्ध इतने क्रांतिकारी हो चुके थे कि इस बीच चाय के पैसे मांगने आए रामू से हाफ चाय के अधिक रेट को लेकर बहस करने लगे. खैर, थोड़े विवाद के बाद बीच का कोई रास्ता निकाल लिया गया. और तय हुआ कि आज भर पैसे दे दो कल से कहीं और चाय पी जाएगी.

त्रिपुरा में भाजपा ने माणिक सरकार के पिछले 25 साल के शासन का अंत किया है

दूसरे कॉमरेड हालांकि सहमति में सिर हिला रहे थे पर उनके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. धीरे धीरे उनके चेहरे की भंगिमा बदल रही थी और वो चीन की तरह लाल हो रही थी. चेहरे से क्रांति की भाप उठ रही थी जो शायद उनके मस्तिष्क में पूंजीवाद के जलने से पनपा था. ‘कैपिटलिज्म मस्ट डाय' कहते हुए उन्होंने एक अमरीकी कंपनी के लेटेस्ट मोबाइल को महंगे लग रहे अपने कुर्ते की बाईं जेब से निकाला और किसी अंग्रेजी अखबार के संपादक को फोन लगा दिया.

बातचीत में तय हो गया कि रविवार को एक पूरे पेज का लेख आएगा जिसमें क्रांति की सारी बाते होंगी. और भी क्रांतिकारी लेखकों और संपादकों को एकजुट किया जाए और क्रांति की एक मशाल हर लेख में जलाई जाए. इसमें क्रांति को सफल बनाने के लिए लिखी गई किताबों और विदेशों में किए गए सेमिनारों का भी जिक्र हो. पूरी रूपरेखा तय हो गई.

कहा जा सकता है कि त्रिपुरा की हार ने वामदलों की कमर तोड़ दी है

अब दोनों कॉमरेडों के चेहरे पर क्रांति संपन्न कर देने का संतोष था. वो गुस्सा थूक चूक थे और इस क्रांति से उपजी थकान को दूर करने के उपायों पर विचार कर रहे थे. तभी गुमटी वाले ने उन्हें बताया कि त्रिपुरा में भी एक क्रांति हो गई. लाल बदल कर भगवा हो गया. वो थोड़े चिंतित हुए फिर संभल कर बोले कि लेख में इस हार के कारणों की भी पड़ताल की जाएगी. अब अंधेरा अधिक स्याह होता जा रहा था. राह भी ठीक से नहीं सूझ रही थी. दोनों कॉमरेड बस स्टैंड तक राह खोजते खोजते जा रहे थे. अफसोस, अंतिम बस भी इनके पहुंचने से पहले ही निकल गई थी. फिर ये कैब करके घर गए.

ये भी पढ़ें -

तो क्या, वामपंथी टीवी एंकरों और देश विरोधी नारों से त्रिपुरा में हारी CPI(M)?

त्रिपुरा में बीजेपी के सिफर से शिखर तक का शानदार सफर काफी दिलचस्प है

2019 में बीजेपी की राह आसान करेंगे त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के ये नतीजे


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲