• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

सीएम भगवंत मान ने दूसरी शादी कर ली तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 08 जुलाई, 2022 06:00 PM
  • 08 जुलाई, 2022 06:00 PM
offline
गुरप्रीत कौर ने यह शादी अपनी पसंद और मर्जी से की है. वे भले ही पंजाब के सीएम भगवंत मान से 16 साल छोटी हैं, लेकिन 32 साल की एक समझदार महिला हैं. वे जानती हैं कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत? वे अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती हैं.

पंजाब के सीएम भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी (Bhagwant Mann-Gurpreet Kaur wedding) की खबर सुनकर कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है. वे नए-नए जमुलों का इस्तेमाल कर भगवंत मान को टारगेट कर रहे हैं. इसके साथ ही वे गुरप्रीत कौर के बारे में भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

हालांकि भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी चंडीगढ़ में सकुशल संपन्न हो चुकी है. खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के पिता की रस्में निभाई हैं. हालांकि कई लोग इस शादी से खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यकीन ना हो तो भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी वाली तस्वीरों पर किए गए कमेंट्स को देख लीजिए.

गुरप्रीत ने भगवंत मान से शादी अपनी मर्जी से की है

दरअसल, 48 साल के भगवंत मान का तलाक साल 2015 में हुआ था. पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से उनके दो बच्चे दिलशान मान और सीरत मान हैं. जो अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं. दरअसल, 32 साल की गुरप्रीत कौर पति भगवंत मान से करीब 16 साल छोटी हैं. जो भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने के पहले से ही जानती हैं.

दोनों की मुलाकात साल 2019 में हुई थी. तब भगवंत मान सांसद थे. इसके बाद गुरप्रीत, भगवंत मान के परिवार से कई बार मिलीं. भगवंत मान की मां और बहन ने उन्हें अपनी बहू के रूप में चुना था. गुरप्रीत ने MBSS किया है, वे पेशे से एक डॉक्टर हैं.

शादी के नाम पर भगवंत मान का मजाक बनाया जा रहा है

गुरप्रीत कौर ने यह शादी अपनी पसंद और मर्जी से की है. वे भले ही...

पंजाब के सीएम भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी (Bhagwant Mann-Gurpreet Kaur wedding) की खबर सुनकर कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है. वे नए-नए जमुलों का इस्तेमाल कर भगवंत मान को टारगेट कर रहे हैं. इसके साथ ही वे गुरप्रीत कौर के बारे में भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

हालांकि भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी चंडीगढ़ में सकुशल संपन्न हो चुकी है. खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के पिता की रस्में निभाई हैं. हालांकि कई लोग इस शादी से खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यकीन ना हो तो भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी वाली तस्वीरों पर किए गए कमेंट्स को देख लीजिए.

गुरप्रीत ने भगवंत मान से शादी अपनी मर्जी से की है

दरअसल, 48 साल के भगवंत मान का तलाक साल 2015 में हुआ था. पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से उनके दो बच्चे दिलशान मान और सीरत मान हैं. जो अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं. दरअसल, 32 साल की गुरप्रीत कौर पति भगवंत मान से करीब 16 साल छोटी हैं. जो भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने के पहले से ही जानती हैं.

दोनों की मुलाकात साल 2019 में हुई थी. तब भगवंत मान सांसद थे. इसके बाद गुरप्रीत, भगवंत मान के परिवार से कई बार मिलीं. भगवंत मान की मां और बहन ने उन्हें अपनी बहू के रूप में चुना था. गुरप्रीत ने MBSS किया है, वे पेशे से एक डॉक्टर हैं.

शादी के नाम पर भगवंत मान का मजाक बनाया जा रहा है

गुरप्रीत कौर ने यह शादी अपनी पसंद और मर्जी से की है. वे भले ही पंजाब के सीएम भगवंत मान से 16 साल छोटी हैं, लेकिन 32 साल की एक समझदार महिला हैं. वे जानती हैं कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत? वे अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती हैं.

लोग कह रहे हैं कि गुरप्रीत जैसी खूबसूरत डॉक्टर की ऐसी क्या मजबूरी हो सकती है कि, वह भगवंत मान से शादी कर ले. गुरप्रीत कौर को प्यार से लोग गोपी दीदी कहते हैं. उन्हें जानने वाले लोग कहते हैं कि वे दिल की बहुत अच्छी हैं. वे दयालु और भावुक हैं. लोग इस बात से हैरान हैं कि गुरप्रीत जैसी इंटेलिजेंट लड़की को कोई भी मिल सकता था तो फिर भगवंत मान से शादी क्यों की?

शादी के बाद आशीर्वाद लेते हुए गुरप्रीत कौर और भगवंत मान

असल में शायद लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कोई 48 साल का इंसान दूसरी शादी कर सकता है. लोगों को लगता है कि नेताओं की अपनी निजी जिंदगी होती ही नहीं है. पंजाब के इतिहास में वैसे भी भगवंत मान पहले ऐसे इंसान हैं जिन्होंने मुख्यंत्री बनने के बाद दूसरी शादी की है. अब जिन लोगों के दिमाग में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी बसे हैं, वे तो सोच भी नहीं सकते थे कि भगवंत मान दोबारा शादी भी कर सकते थे.

लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री को शादी करने की क्या जरूरत थी? उनका मानना है कि बेटी की शादी करवाने की उम्र में भगवंत मान बेटी की उम्र की लड़की से शादी कर रहे हैं, उनके संस्कार कहां गए? असल में लोग इस बात पर अधिक जोर दे रहे हैं कि दो बच्चे के पिता को 32 साल की लड़की मिल गई. शायद यह लोगों के दिमाग की कुंठा का नतीजा है.

गुरप्रीत कौर को प्यार से लोग गोपी दीदी कहते हैं

दोनों के बीच 16 साल का गैप है तो क्या हुआ? गुरप्रीत इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं और समझती हैं, वे कोई बच्ची नहीं हैं. वे यह शादी अपनी खुशी से कर रही हैं. कहीं ना कहीं वे भगवंत मान को पहले से ही पसंद करती हैं और यह शादी इस बात का सबूत है. उन्हें नहीं फर्क पड़ता कि मान तलाकशुदा हैं, ना ही उन्हें उनके बड़े बच्चों से कोई परेशानी है. जब गुरप्रीत या उनके घरवालों को कोई मसला नहीं हैं तो फिर आप क्यों अपनी छाती पीट रहे हैं.

शायद आपको इस बात से दिक्कत है कि भगवंत मान को छोटी उम्र की लड़की कैसे मिल गई? राजनीति में आने के बाद लोगों को परिवार नहीं बसाना चाहिए. लोग यह कह रहे हैं कि भगवंत मान की खुशी तो देखो, जैसे उन्हें अपनी ही शादी में खुश रहने का अधिकार नहीं है. लोग यह भी कह रहे हैं कि कहीं यहां भी केजरीवाल ना पहुंच जाएं.

अरे यह उनकी निजी जिंदगी है. उन्हें शादी करनी है कि नहीं करनी है, यह उनका फैसला है. तलाक हो गया तो क्या कोई दूसरी शादी नहीं कर सकता. ऐसा लग रहा है कि पहली बार कोई दूसरी शादी कर रहा है.

अब शादी के नाम पर भगवंत मान का मजाक बनाया जा रहा है. किसी नेता की पर्सनल लाइफ नहीं हो सकती क्या? राजनीति में आने का मतलब सन्यासी बन जाना तो नहीं होता है. हो सकता है कि ट्रोल करने वालों को उनके ख्यालों वाली लड़की नहीं मिली हो और भगवंत मान को गुरप्रीत पत्नी के रूप में मिल गई हैं. यही बात इन्हें चुभ रही है.

हो सकता है कि भगवंत मान पहले राजनीति के चक्कर में परिवार को समय न दे पाएं हों, जिसका उन्हें पछतावा हो लेकिन अब वे गलतियां नहीं दोहराना चाहते. अब हर कोई पीएम मोदी, राहुल गांधी और सीएम योगी तो हो नहीं जाएगा...लोग भगवंत मान को बूढ़ा बोल रहे हैं.

कह रहे हैं कि बुढ़ापे में गुल खिलाना नेताओं की पुरानी आदत है. वे मान से पूछ रहे हैं कि आप हनीमून बनाने कहां जाएंगे. मांगी थी बिजली, मिल गई भाभी अब इन्हें भी तलाक मत दे देना. अपनी बेटी के उम्र की लड़की से शादी सिर्फ एक आम आदमी ही कर सकता है. बाल विवाह के साथ साथ बुढ़ऊ विवाह पर पाबंदी लगाया जाए.

वहीं गुरप्रीत से लोग कह रहे हैं कि ये बेवड़ा ही मिला, नादान लड़की खुदा से डर. हम तो यही कहेंगे कि भगवंत मान की शादी से अगर आपके पेट में दर्द हो रहा है तो आप क्यों सिंगल रह रहे हैं. आखिर आपको किसने मना किया है. जाओ आप भी शादी कर लो. खुद जियो और दूसरों को जीने दो...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲