• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

ममता-उद्धव मुलाकात के बाद कोई पंचमेल की खिचड़ी पक रही है क्या?

    • आईचौक
    • Updated: 05 नवम्बर, 2017 04:57 PM
  • 05 नवम्बर, 2017 04:57 PM
offline
शिवसेना का अपना एजेंडा है और ममता बनर्जी की राजनीति का रास्ता बिलकुल अलग है. बावजूद इसके दोनों में मेल तो हो ही सकता है, राजनीति आखिर इसे ही तो कहते हैं.

देश में खिचड़ी का रिकॉर्ड भले ही दिल्ली में बना हो, पर सियासी खिचड़ी कहां कहां पक रही है अंदाजा लगाना मुश्किल है. ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे की मुलाकात भी ऐसे ही किसी पंचमेल की खिचड़ी की खूशबू बिखेर रही है. वैसे चूल्हे से आती खूशबू पकवान के जायकेदार होने की गारंटी नहीं होती.

जब से शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ कर दी है, बीजेपी की बौखलाहट बढ़ गयी है. ऐसे में जबकि शिवसेना और ममता बनर्जी की पार्टी नोटबंदी को छोड़ कर किसी भी मसले पर इत्तेफाक नहीं रखते, दोनों दलों के नेताओं की मुलाकात के क्या मायने हो सकते हैं?

गठबंधन को चुनौती

बीजेपी के खिलाफ शिवसेना के तीखे तेवर पिछले तीन साल में कभी भी नरम नहीं पड़े हैं. हालांकि, इन तीन साल में शिवसेना ने काफी कुछ गंवाया भी है. असल बात ये है कि जो भी शिवसेना ने गंवाया है उसका सीधा फायदा बीजेपी ने ही उठाया है. तेवर को लेकर भले ही बीजेपी और शिवसेना का रिश्ता बेर-केर संग जैसा नजर आये लेकिन हकीकत ये भी है कि दोनों साथ साथ बने हुए हैं - राज्य सरकार में भी और केंद्र में भी.

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में निशाने पर मोदी सरकार तो अक्सर ही रहती है, लेकिन इस बार पार्टी सांसद संजय राउत का बयान बीजेपी को बेहद नागवार गुजरा है. इतना कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीधे सीधे पूछ लिया कि शिवसेना वास्तव में चाहती क्या है?

शिवसेना ने राहुल की तारीफ क्यों की?

दरअसल, गुजरात चुनाव के संदर्भ में टिप्पणी करते हुए संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. साथ ही, ये भी कह डाला कि देश में अब नरेंद्र मोदी लहर खत्म हो चुकी है. एक बात और भी - वोटर समझदार हैं और किसी को भी पप्पू बना सकते हैं. देवेंद्र फडणवीस का...

देश में खिचड़ी का रिकॉर्ड भले ही दिल्ली में बना हो, पर सियासी खिचड़ी कहां कहां पक रही है अंदाजा लगाना मुश्किल है. ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे की मुलाकात भी ऐसे ही किसी पंचमेल की खिचड़ी की खूशबू बिखेर रही है. वैसे चूल्हे से आती खूशबू पकवान के जायकेदार होने की गारंटी नहीं होती.

जब से शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ कर दी है, बीजेपी की बौखलाहट बढ़ गयी है. ऐसे में जबकि शिवसेना और ममता बनर्जी की पार्टी नोटबंदी को छोड़ कर किसी भी मसले पर इत्तेफाक नहीं रखते, दोनों दलों के नेताओं की मुलाकात के क्या मायने हो सकते हैं?

गठबंधन को चुनौती

बीजेपी के खिलाफ शिवसेना के तीखे तेवर पिछले तीन साल में कभी भी नरम नहीं पड़े हैं. हालांकि, इन तीन साल में शिवसेना ने काफी कुछ गंवाया भी है. असल बात ये है कि जो भी शिवसेना ने गंवाया है उसका सीधा फायदा बीजेपी ने ही उठाया है. तेवर को लेकर भले ही बीजेपी और शिवसेना का रिश्ता बेर-केर संग जैसा नजर आये लेकिन हकीकत ये भी है कि दोनों साथ साथ बने हुए हैं - राज्य सरकार में भी और केंद्र में भी.

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में निशाने पर मोदी सरकार तो अक्सर ही रहती है, लेकिन इस बार पार्टी सांसद संजय राउत का बयान बीजेपी को बेहद नागवार गुजरा है. इतना कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीधे सीधे पूछ लिया कि शिवसेना वास्तव में चाहती क्या है?

शिवसेना ने राहुल की तारीफ क्यों की?

दरअसल, गुजरात चुनाव के संदर्भ में टिप्पणी करते हुए संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. साथ ही, ये भी कह डाला कि देश में अब नरेंद्र मोदी लहर खत्म हो चुकी है. एक बात और भी - वोटर समझदार हैं और किसी को भी पप्पू बना सकते हैं. देवेंद्र फडणवीस का कहना था - 'शिवसेना हमारे सभी फैसलों का विरोध करती रहती है. वो हमें सुझाव दे सकते हैं, लेकिन लगातार वो विपक्ष की तरह बर्ताव नहीं कर सकते... ये दोहरा रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा.'

फडणवीस यहीं नहीं रुके, कह डाला - 'शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को सोचना और तय करना होगा कि गठबंधन जारी रहेगा या नहीं.'

होटल में मुलाकात

उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ जब ममता बनर्जी से मुलाकात की तो चर्चाओं और अटकलों का तेज होना स्वाभाविक था. बाद में उद्धव ने मुलाकात के राजनीतिक होने से तो इंकार किया लेकिन जो बयान दिया वो मामूली बात भी नहीं थी. उद्धव ने मीडिया से कहा, "उनके साथ ये मेरी पहली बैठक थी. कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई लेकिन नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर हमारे विचार एक समान हैं... इन मुद्दों पर हम दोनों बोलते रहे हैं... देखते हैं चीजें कैसे आकार लेती हैं."

उद्धव के बयान में चीजों के आकार लेने को क्या समझा जाना चाहिये? निश्चित तौर पर कोई न कोई खिचड़ी तो पक ही रही है. नोटबंदी और जीएसटी इसका विरोध ममता बनर्जी और राहुल गांधी तो जोर शोर से कर रहे हैं. शिवसेना ने भी विरोध में वैसे कोई कसर बाकी नहीं रखी है. अब अगर उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी मिलते हैं और उसके बाद खुद उद्धव ठाकरे कहते हैं कि इन दोनों मुद्दों पर चर्चा हुई फिर कैसे न किसी राजनीतिक रणनीति की संभावना जतायी जाये.

हालांकि, जिसे एजेंडे के साथ शिवसेना की राजनीति चलती है और जो राह ममता बनर्जी की है वो बिलकुल अलग है. बावजूद इसके दोनों में मेल तो हो ही सकता है, राजनीति आखिर इसे ही तो कहते हैं.

दो ध्रुवों का मेल

राजनीति के दो ध्रुवों का मेल कोई अजीब बात नहीं है. जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार बेहतरीन और ताजातरीन मिसाल है. दोनों का एजेंडा अलग है, बल्कि कई मुद्दों पर गहरे मतभेद भी हैं फिर भी सरकार चल रही है.

इस मुलाकात की मंजिल क्या है?

क्या देवेंद्र फडणवीस की खुली चुनौती के बाद शिवसेना नये विकल्पों पर विचार करने लगी है? ऐसी संभावनाएं राष्ट्रपति चुनाव के वक्त भी नजर आ रही थीं, लेकिन थोड़े से हो-हल्ला के बाद सब शांत हो गया. शिवसेना बीजेपी के साथ ही बनी रही. लेकिन राहुल गांधी पर संजय राउत का बयान और फिर उद्धव और आदित्य ठाकरे की ममता से मुलाकात किसी नये गठजोड़ की ओर इशारा तो करते ही हैं. मगर क्या ये इतना आसान है?

ये ठीक है कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मोर्चेबंदी में जुटी हुई हैं. इसमें वे सारे लोग हैं हो जो मोदी का खुलेआम विरोध करते हैं. नोटबंदी और जीएसटी पर ये एक ही तरह की बात करते हैं. लेकिन कॉमन एजेंडे के बावजूद कांग्रेस केजरीवाल को साथ लेने को तैयार नहीं है जबकि पी चिदंबरम को वकील बनाने से उन्हें कोई परहेज नहीं है.

बड़ा सवाल यही है कि क्या ये मुलाकात सिर्फ मुलाकात ही रह जाएगी या कोई गुल खिलाएगी भी? इस मुलाकात की परिणति जो भी हो गौर करने वाली बात ये है कि ममता मातोश्री नहीं गयीं बल्कि उद्धव खुद उनसे मिलने होटल पहुंचे.

इन्हें भी पढ़ें :

ममता बनर्जी के फैसले कहीं उनकी ही मुसीबत न बन जाएं

शिव सेना की चिकन पॉलिटिक्स !

क्या बीजेपी को भी मां, माटी और मानुष से जोड़ पाएंगे मुकुल रॉय?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲