• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

नीतीश कुमार के पर कतरने के बाद पैरों में बेड़ियां डालने जैसा है अमित शाह का एक्शन प्लान

    • मृगांक शेखर
    • Updated: 12 दिसम्बर, 2020 08:42 PM
  • 12 दिसम्बर, 2020 08:42 PM
offline
बिहार को लेकर बीजेपी की भूख मिटी नहीं है अभी. सूबे की सियासत में दबदबा कायम करने के बाद अमित शाह (Amit Shah) अब पंचायत चुनावों (Bihar Panchayat Poll) की तैयारी में जुट गयी है - और ये नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बहुत भारी पड़ने वाला है.

अभी खरमास शुरू हो रहा है और महीने भर बाद खिचड़ी का मौका आएगा. खिचड़ी तो देश भर में मनाते हैं, लेकिन बिहार की बात ही और है. दलगत राजनीति से परे नेताओं असली रिश्ते खिचड़ी पर च्यूड़ा-दही खाने के वक्त ही नजर आते हैं - और अगर कहीं च्यूड़ा-दही डिप्लोमेसी चल जाये तो वो बोनस माना जाता है.

बिहार चुनाव 2020 के नतीजे तो बीजेपी के लिए भर पेट च्यूड़ा-दही खाने जैसे ही रहे, लेकिन लगता नहीं कि पार्टी का मन अभी भरा है. जब तक बिहार के लोग पूछ पूछ कर और 'थोड़ा और थोड़ा और' बोल बोल कर खिलाते नहीं - संतुष्टि तो मिलने से रही. वैसे भी सत्ता की भूख और पेट की भूख में कोई मुकाबला तो हो नहीं सकता - जब तक काया तृप्त न हो माया तो लगी ही रहती है.

विधानसभा चुनावों में अपना जलवा दिखाने के बाद बीजेपी नेतृत्व ने बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं आने वाले पंचायत चुनावों (Bihar Panchayat Poll) की तैयारी में झोंक दिया है. बीजेपी तो अमित शाह के P2P मॉडल पर पहले से ही काम कर रही थी, हैदराबाद और राजस्थान के नतीजों से पार्टी का जोश हाई हो चुका है. दरअसल, अमित शाह (Amit Shah) के बीजेपी को लेकर स्वर्णिम काल के पैरामीटर को ही राजनीति में P2P मॉडल कहते हैं - बीजेपी की राजनीतिक में P2P मॉडल मतलब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक बीजेपी के हाथ में सत्ता समझा जाना चाहिये.

बिहार में पंचायत चुनाव भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के आस पास ही होने वाले हैं. मान कर चलना चाहिये कि करीब छह महीने का समय है. समझने वाली बात ये है कि बिहार की राजनीति में पूरी तरह दबदबा कायम करने का ये पंचायत स्तर पर बीजेपी के कब्जे की कोशिश है - खास बात ये है कि बीजेपी जो चाहती है, उसके लिए आधा इंतजाम तो कर चुकी है - आधा बाकी है. अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोई पेंच नहीं फंसाया तो बीजेपी को आधा सफर पूरा करते देर नहीं लगेगी.

बिहार के पंचायतों पर भी काबिज होना चाहती है बीजेपी

जून, 2020 तक बिहार में मौजूदा त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है....

अभी खरमास शुरू हो रहा है और महीने भर बाद खिचड़ी का मौका आएगा. खिचड़ी तो देश भर में मनाते हैं, लेकिन बिहार की बात ही और है. दलगत राजनीति से परे नेताओं असली रिश्ते खिचड़ी पर च्यूड़ा-दही खाने के वक्त ही नजर आते हैं - और अगर कहीं च्यूड़ा-दही डिप्लोमेसी चल जाये तो वो बोनस माना जाता है.

बिहार चुनाव 2020 के नतीजे तो बीजेपी के लिए भर पेट च्यूड़ा-दही खाने जैसे ही रहे, लेकिन लगता नहीं कि पार्टी का मन अभी भरा है. जब तक बिहार के लोग पूछ पूछ कर और 'थोड़ा और थोड़ा और' बोल बोल कर खिलाते नहीं - संतुष्टि तो मिलने से रही. वैसे भी सत्ता की भूख और पेट की भूख में कोई मुकाबला तो हो नहीं सकता - जब तक काया तृप्त न हो माया तो लगी ही रहती है.

विधानसभा चुनावों में अपना जलवा दिखाने के बाद बीजेपी नेतृत्व ने बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं आने वाले पंचायत चुनावों (Bihar Panchayat Poll) की तैयारी में झोंक दिया है. बीजेपी तो अमित शाह के P2P मॉडल पर पहले से ही काम कर रही थी, हैदराबाद और राजस्थान के नतीजों से पार्टी का जोश हाई हो चुका है. दरअसल, अमित शाह (Amit Shah) के बीजेपी को लेकर स्वर्णिम काल के पैरामीटर को ही राजनीति में P2P मॉडल कहते हैं - बीजेपी की राजनीतिक में P2P मॉडल मतलब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक बीजेपी के हाथ में सत्ता समझा जाना चाहिये.

बिहार में पंचायत चुनाव भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के आस पास ही होने वाले हैं. मान कर चलना चाहिये कि करीब छह महीने का समय है. समझने वाली बात ये है कि बिहार की राजनीति में पूरी तरह दबदबा कायम करने का ये पंचायत स्तर पर बीजेपी के कब्जे की कोशिश है - खास बात ये है कि बीजेपी जो चाहती है, उसके लिए आधा इंतजाम तो कर चुकी है - आधा बाकी है. अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोई पेंच नहीं फंसाया तो बीजेपी को आधा सफर पूरा करते देर नहीं लगेगी.

बिहार के पंचायतों पर भी काबिज होना चाहती है बीजेपी

जून, 2020 तक बिहार में मौजूदा त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. पंचायत चुनाव में हर वोटर एक साथ 6 प्रतिनिधियों का चुनाव करता है. विधानसभा के बाद कोरोना काल में ही बिहार में ये दूसरा चुनाव होने वाला है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से चुनाव की संभावित तारीखों को लेकर सुझाव मांगा है - और इसके लिए दो हफ्ते की मोहलत दी गयी है. मान कर चलना होगा उसके बाद चुनाव को लेकर विधानसभा की तरह ही पहले गाइडलाइन और फिर मतदान की तारीखें आएंगी.

बीजेपी नेतृत्व की तरफ से पंचायत चुनाव के लिए बिहार के नेताओं के साथ साथ बूथ कमेटियों और शक्ति केंद्र प्रभारियों नये सिरे से काम पर लगा दिया गया है.

बिहार में होने वाले पंचायत चुनावों की बिसात पर अमित शाह फिर से नीतीश कुमार को शह देने वाले हैं

सुनने में ये भी आ रहा है कि बिहार में भी बीजेपी हैदराबाद नगर निगम की तर्ज पर भी चुनावी तैयारियों में जुट गयी है.

मुमकिन है हैदराबाद की तरह ही बीजेपी के बड़े बड़े दिग्गज बिहार में भी रोड शो और चुनाव प्रचार करते देखने को मिलें. बिहार के लोगों के लिए आम चुनाव और विधानसभा चुनाव के तुंरत बाद बिलकुल वैसा ही माहौल देखने को मिल सकता है.

बीजेपी चाहती है कि बिहार में भी पंचायतों के चुनाव दलगत आधार पर ही कराये जायें. बीजेपी की ये लंबे समय से मांग रही है. दलगत आधार से आशय पंचायत चुनावों में भी पार्टी लोक सभा और विधानसभा चुनावों की तरह ही उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाना चाहती है. अगर ऐसा नहीं होता तो उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ते हैं और पार्टियां सिर्फ समर्थन करती हैं.

बिहार में फिलहाल ऐसी ही व्यवस्था है और बदलने के लिए नीतीश कुमार सरकार को नियमों में संशोधन करना पड़ेगा. ऐसा संभव हुआ तो बीजेपी की कोशिश होगी कि वो विधानसभा की तरह ही पंचायत स्तर पर भी अपना दबदबा कायम करने की कोशिश करे - मतलब, साफ है अब बीजेपी चाहती है कि पंचायतों में भी लोग बीजेपी की तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर जाने जायें और विधान सभा की तरह वहां भी पार्टी का दबदबा कायम हो. बीजेपी के दबदबा कायम होने का मतलब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला विपक्षी महागठबंधन और बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू जिसके नेता मुख्यमंत्री नीतिश कुमार हैं - खास बात ये है कि बीजेपी ने कैबिनेट गठन के समय ही पंचायतों पर कब्जे की दिशा में चाल चल दी है जो नीतीश कुमार के लिए नया खतरा बन कर तैयार हो रहा है.

असली राजनीति ये है

बिहार पंचायत चुनावों के लिए एक्शन प्लान अमित शाह विधानसभा चुनाव से पहले ही बना चुके होंगे, ऐसा लगता है. बिहार चुनाव के नतीजे आते ही उसको अमलीजामा पहनाया जाना भी शुरू हो गया.

पंचायत चुनावों में मनमाफिक राजनीति हो सके, इसके लिए बीजेपी ने तभी अपनी चाल चल दी जब नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा कर रहे थे. मालूम नहीं नीतीश कुमार का रिएक्शन क्या रहा होगा जब बीजेपी ने पंजायती राज विभाग अपने हिस्से में मांग लिया होगा. रिएक्शन की कौन कहे, हो सकता है नीतीश कुमार को तब ये भी अंदाजा न हो कि पंचायती राज को लेकर बीजेपी के मन में क्या चल रहा है. अब से पहले ये विभाग नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कोटे में ही हुआ करता था. जब चीजें नीतीश कुमार के हाथ से फिसलने लगीं तो पंचायती राज विभाग ने भी बॉय बोल दिया.

अभी तक नीतीश कुमार पंचायत चुनावों को दलगत आधार पर कराने के पक्ष में नहीं रहे हैं, लेकिन अब लगता है मजबूरन मुख्यमंत्री को बीजेपी के प्रस्ताव पर हामी भरनी पड़ेगी. वैसे भी नीतीश सरकार में बीजेपी की मर्जी के बगैर कोई काम होना तो नामुमकिन ही हो गया है.

बीजेपी की इच्छा के मुताबिक, नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम रेणु देवी को पंचायती राज मंत्रालय का का कामकाज सौंप दिया है. आगे की तैयारी ये है कि डिप्टी सीएम रेणु देवी के पंचायती राज विभाग की तरफ से दलगत आधार पर चुनाव कराने का एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. अगर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो फिर उसे विधानसभा सत्र के दौरान पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को लेकर बिल पेश किया जाएगा - और सदन में पास हो गया तो बिहार में भी राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह पंचायत चुनावों में बीजेपी अपने उम्मीदवारों को टिकट बांटेगी - और चुनाव प्रचार भी एक बार फिर वैसे ही होगा जैसे विधानसभा के लिए हुए थे.

विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान एक फर्क देखने को मिल सकता है. मुमकिन है पंचायत चुनावों में हैदराबाद की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो नहीं, लेकिन कोविड - 19 पॉजिटिव हो जाने के चलते दो दो बार अस्पताल में भर्ती होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचायत चुनावों में बीजेपी के तमाम दिग्गजों के साथ बिहार में रोड शो करते नजर आयें!

इन्हें भी पढ़ें :

नीतीश सरकार में BJP की मंजूरी बगैर कुछ नहीं होने वाला - मेवालाल का इस्तीफा मिसाल है!

Sushil Modi का पत्ता नहीं कटा है - BJP ने नीतीश कुमार के पर कतर दिये!

लालू-नीतीश की दुनिया उजाड़ने का BJP का प्लान बड़ा दिलचस्प लगता है!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲