• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

क्यूट से 'तैमूर' ने एक Open Letter लिखा है जिसमे ख़ुशी भी है और ग़म भी!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 16 फरवरी, 2021 04:20 PM
  • 16 फरवरी, 2021 04:20 PM
offline
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं. करीना जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं और आने वाले मेहमान को लेकर उनकी अपनी प्लानिंग है. जिसने तैमूर को टेंशन में डाल दिया है. तैमूर ने अपनी डायरी को एक ओपन लेटर लिखा है और मन की बातें की हैं.

डियर डायरी

लार से गुब्बारा बनाने और उसे फोड़ने से लेकर पापा सैफ़ की मूंछों को नोचने और मॉम करीना के शूट से आने के बाद मुंह फुलाने तक अब तक के जीवन में बहुत कुछ कर लिया है तो सोचा क्यों न आज चिट्ठी लिखी जाए. अब चिट्ठी किसे लिखूं? सेरेलेक खाते हुए खूब सोचा. पहले प्लानिंग थी डैड सैफ को लिखने की मगर पप्पा अमेजन प्राइम की तांडव कॉन्ट्रोवर्सी में बिजी हैं ध्यान न देंगे तो प्लान कैंसिल किया फिर मॉम का ख्याल आया. मगर अगले ही पल वो ये सोचकर छू मंतर हो गया कि घर में नया मेहमान आने वाला है तो मॉम की तबियत नहीं ठीक है. इतना लंबा कैसे पढ़ेंगी. तो थक हारकर तुम्हीं को ये ओपन लेटर लिखने का सोचा. हां तो तुम तो जानती ही हो ये 'दिखास' 'छपास' 'सुनास' भले ही इस ज़ालिम दुनिया के लिए बड़ी निर्मोही टाइप की चीज है. मगर मैं चूंकि छोटे नवाब का छोटा नवाब हूं तो काहे की टेंशन. पेपराजी देखकर मेरा दिल खुद बल्लियों उछलता है. मुझे खुद मजा आता है.

अपनी चिट्ठी में सैफ-करीना के बेटे तैमूर ने कई अहम बातें लिखी हैं जिनपर हमें गौर करना चाहिए

कसम पापा कि शुरुआती फिल्मों की जैसा मेरा बचपन बीता है वैसा बचपन और उस लेवल की ज़िंदगी पाने के लिए इंसान को इंसेन बन हज़ार नहीं लाख जतन करने पड़ते हैं. मुझे आज भी अच्छे से वो दिन याद है जब एक बार मॉम और डैड दोनों ही शूट पर थे. घर में मैं अकेला था और मेड आंटी मेरी देखभाल कर रहीं थीं. पता नहीं क्या हुआ मैंने अपना पैम्पर खराब कर लिया. मेड आंटी ने फौरन ही उसे चेंज किया और मुझे दूसरा पैम्पर पहना दिया. आंटी वो गंदा पैम्पर लेकर छत पर गईं और मैं भी उनके पीछे पीछे आया.

सामने वाली बिल्डिंग की छत पर एक टंकी रखी थी उसपर एक फोटोग्राफर कैमरा लेकर खड़ा था जिसका लेंस बहुत लम्बा था. जैसे ही उसने मुझे देखा शटाक - शटाक...

डियर डायरी

लार से गुब्बारा बनाने और उसे फोड़ने से लेकर पापा सैफ़ की मूंछों को नोचने और मॉम करीना के शूट से आने के बाद मुंह फुलाने तक अब तक के जीवन में बहुत कुछ कर लिया है तो सोचा क्यों न आज चिट्ठी लिखी जाए. अब चिट्ठी किसे लिखूं? सेरेलेक खाते हुए खूब सोचा. पहले प्लानिंग थी डैड सैफ को लिखने की मगर पप्पा अमेजन प्राइम की तांडव कॉन्ट्रोवर्सी में बिजी हैं ध्यान न देंगे तो प्लान कैंसिल किया फिर मॉम का ख्याल आया. मगर अगले ही पल वो ये सोचकर छू मंतर हो गया कि घर में नया मेहमान आने वाला है तो मॉम की तबियत नहीं ठीक है. इतना लंबा कैसे पढ़ेंगी. तो थक हारकर तुम्हीं को ये ओपन लेटर लिखने का सोचा. हां तो तुम तो जानती ही हो ये 'दिखास' 'छपास' 'सुनास' भले ही इस ज़ालिम दुनिया के लिए बड़ी निर्मोही टाइप की चीज है. मगर मैं चूंकि छोटे नवाब का छोटा नवाब हूं तो काहे की टेंशन. पेपराजी देखकर मेरा दिल खुद बल्लियों उछलता है. मुझे खुद मजा आता है.

अपनी चिट्ठी में सैफ-करीना के बेटे तैमूर ने कई अहम बातें लिखी हैं जिनपर हमें गौर करना चाहिए

कसम पापा कि शुरुआती फिल्मों की जैसा मेरा बचपन बीता है वैसा बचपन और उस लेवल की ज़िंदगी पाने के लिए इंसान को इंसेन बन हज़ार नहीं लाख जतन करने पड़ते हैं. मुझे आज भी अच्छे से वो दिन याद है जब एक बार मॉम और डैड दोनों ही शूट पर थे. घर में मैं अकेला था और मेड आंटी मेरी देखभाल कर रहीं थीं. पता नहीं क्या हुआ मैंने अपना पैम्पर खराब कर लिया. मेड आंटी ने फौरन ही उसे चेंज किया और मुझे दूसरा पैम्पर पहना दिया. आंटी वो गंदा पैम्पर लेकर छत पर गईं और मैं भी उनके पीछे पीछे आया.

सामने वाली बिल्डिंग की छत पर एक टंकी रखी थी उसपर एक फोटोग्राफर कैमरा लेकर खड़ा था जिसका लेंस बहुत लम्बा था. जैसे ही उसने मुझे देखा शटाक - शटाक अपना कैमरा चलाना शुरू कर दिया. वैसे तो मुझे पता नहीं लेकिन जिस स्पीड से वो फ़ोटो ले रहा था कम से कम 15 फ़ोटो तो उसने ली ही होंगी मेरी.

मेरी मॉम कितनी इंटेलिजेंट है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मॉम की इस प्लानिंग से जहां एक तरफ एक फैमिली के रूप में हमार प्राइवेसी मेंटेन रहेगी तो वहीं 'छुटकू' से रिलेटेड सारी जानकारियां भी फैंस को समय समय पर मिलती रहेंगी.

और हां डैड का तो पता नहीं मगर मेरी मॉम करीना हैं वो वंडर वुमन उन्होंने मीडिया से साफ कह दिया है कि,'मुझे लगता है कि इस बार मैं पहले से ज्यादा तैयार हूं और विश्वास से भरी हुई हूं. तैमूर के पैदा होने के वक्त मैं काफी नर्वस थी, लेकिन इस बार मैं काफी रिलेक्स हूं.' अच्छी बात ये है कि मॉम छुटकू के आने के बाद भी इंडस्ट्री में वैसा ही काम करेंगी जैसा अभी वो कर रही हैं.

बहरहाल इस प्राइवेसी वाले नाटक का सबसे ज्यादा नुकसान मुझे हुआ है सोचा था कि बड़े होने के बाद मैं भी इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल बनाऊंगा फ़ोटो ग्राफर से मिली फ़ोटो डालूंगा और कभी 47 तो कभी 77 लोगों को टैग करूंगा मगर मॉम के इस प्राइवेसी वाले चोंचले में मेरा सारा प्लान धरा का धरा रह गया.

खैर बात लम्बी हो गई है. मॉम भी शूटिंग से वापस आ रही होंगी मुझे जागता हुआ देखेंगी तो उन्हें टेंशन होगी और डॉक्टर अंकल ने बोला है कि अभी मॉम को कोई टेंशन नहीं लेनी चाहिए. चलो बाय.

तुम्हारा

तैमूर

ये भी पढ़ें -

इश्क़ इसलिए कि Kiss और Hug मिलता रहे, शादी तो मां बाप की मर्जी से ही करनी है...

'KOOजीवी' हो जाने पर मिलेगी मन की शांति, और भी कई फायदे!

टेस्ला वाले Elon Musk के ख्याली पुलाव Jio के आगे टिक नहीं पाएंगे! 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲