• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

बिक रहे हैं नवाज, कहीं आतंकी न खरीद लें!

    • राहुल मिश्र
    • Updated: 15 अप्रिल, 2016 01:48 PM
  • 15 अप्रिल, 2016 01:48 PM
offline
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर नवाज शरीफ अब बिकने के लिए आ गए हैं. 62 लाख रु. देकर नवाज को खरीदने वाले को उनका भाई शाहबाज मुफ्त मिलेगा. बेचने वाले ने तर्क दिया है कि ये दोनों भाई अब पाकिस्तान में किसी काम के नहीं हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 66,200 पाउंड (62 लाख रुपये) में खरीदा जा सकता है. ऐसा ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ईबे का इंग्लैंड पेज कह रहा है. ईबे के इस पेज पर इस्तेमाल किए जा चुके और पुराने सामान को बेचा जाता है. गौरतलब है कि जिस वक्त ईबे पर यह पोस्ट किया गया, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इंग्लैंड के एक हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे थे.

ऑनलाइन पोर्टल पर नवाज शरीफ को बेचने का कदम उठाने वाले शख्स ने अपने परिचय का खुलासा नहीं करते हुए दावा किया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब किसी काम के नहीं हैं और उनकी जरूरत किसी के लिए नहीं है. ईबे सेलर के मुताबिक नवाज शरीफ के खरीदार के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है और उनका खरीदार मांगी गई रकम का भुगतान करके सेंट्रल लंदन से डिलेवरी ले सकता है. बेचने वाले शख्स ने यह भी दावा किया है कि नवाज शरीफ अनुवांशिक तौर पर डिफेक्टिव और भ्रष्ट हैं और वह काम करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कभी भी काम नहीं किया है. इतना ही नहीं, नवाज शरीफ को बेचने वाले शख्स ने साथ में उनके छोटे भाई और पंजाव प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को मुफ्त में देने का ऑफर भी किया है.

ईबे पेज पर नवाज शरीफ को खरीदें

अब ये खबर पढ़कर इतना तो साफ है कि यह काम पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति से तंग आकर किसी शख्स ने किया है. उसका मकसद नवाज शरीफ और उनके भाई शाहबाज शऱीफ को बेचने का कतई नहीं है. बल्कि वह दुनिया को संदेश देना चाहता है कि किस तरह पाकिस्तान में लोकतंत्र के नाम पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का खेल चल रहा है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 66,200 पाउंड (62 लाख रुपये) में खरीदा जा सकता है. ऐसा ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ईबे का इंग्लैंड पेज कह रहा है. ईबे के इस पेज पर इस्तेमाल किए जा चुके और पुराने सामान को बेचा जाता है. गौरतलब है कि जिस वक्त ईबे पर यह पोस्ट किया गया, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इंग्लैंड के एक हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे थे.

ऑनलाइन पोर्टल पर नवाज शरीफ को बेचने का कदम उठाने वाले शख्स ने अपने परिचय का खुलासा नहीं करते हुए दावा किया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब किसी काम के नहीं हैं और उनकी जरूरत किसी के लिए नहीं है. ईबे सेलर के मुताबिक नवाज शरीफ के खरीदार के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है और उनका खरीदार मांगी गई रकम का भुगतान करके सेंट्रल लंदन से डिलेवरी ले सकता है. बेचने वाले शख्स ने यह भी दावा किया है कि नवाज शरीफ अनुवांशिक तौर पर डिफेक्टिव और भ्रष्ट हैं और वह काम करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कभी भी काम नहीं किया है. इतना ही नहीं, नवाज शरीफ को बेचने वाले शख्स ने साथ में उनके छोटे भाई और पंजाव प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को मुफ्त में देने का ऑफर भी किया है.

ईबे पेज पर नवाज शरीफ को खरीदें

अब ये खबर पढ़कर इतना तो साफ है कि यह काम पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति से तंग आकर किसी शख्स ने किया है. उसका मकसद नवाज शरीफ और उनके भाई शाहबाज शऱीफ को बेचने का कतई नहीं है. बल्कि वह दुनिया को संदेश देना चाहता है कि किस तरह पाकिस्तान में लोकतंत्र के नाम पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का खेल चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: पनामा पेपर्स से पाकिस्तान और चीन की सरकार को खतरा

गौरतलब है कि हाल ही में पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ के तीनों बच्चों के नाम का खुलासा हुआ है और उसके बाद से पाकिस्तान में लोकतंत्र के इस चेहरे के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. वहीं कुछ खुफिया सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान के अखबारों में साफ लिखा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई अब नवाज शरीफ को बर्दाश्त नहीं कर रही है लिहाजा वह बहाना खोज रही है कि कैसे उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा सके.

अंग्रेजी हुकूमत से 1947 में मिली आजादी के बाद से लेकर अब तक के राजनीतिक सफर से एक बात साफ है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है. कहने के लिए पाकिस्तान में समय-समय पर राजनीतिक दलों ने सरकार बनाई है लेकिन हकीकत यही है कि वहां लोकतंत्र के नाम पर बनने वाली सरकार हमेशा सेना के आला अधिकारियों के साथ किसी न किसी डील के तहत बनती है. पाकिस्तानी सेना देश पर अपना राज कायम रखने के लिए ऐसी सरकारों को जनता पर थोपतें हैं और मकसद निकल जाने पर उन्हें उखाड़ फेंकने से भी गुरेज नहीं करते.

इसे भी पढ़ें:मसूद अजहर को चीन में राजदूत बनाकर भेज दे पाकिस्तान

अब सवाल यह है कि एक बार यदि मान लिया जाए कि पाकिस्तान को नवाज शरीफ की जरूरत नहीं है. ऐसे में उन्हें ईबे के माध्यम से बेचने का यह फैसला करने वाले शख्स को क्यों लगा कि दुनिया में कोई न कोई ऐसे डिफेक्टिव और भ्रष्ट आदमी को खरीदने के लिए तैयार होगा. क्या पूरी दुनिया में कोई ऐसा देश या संस्था है जो नवाज शरीफ को खरीद सकती है. अब बीते कई दशकों के उनके राजनीतिक सफर को देखकर साफ है कि उनके डिफेक्ट और भ्रष्टाचार में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई को फायदा होता रहा है. लिहाजा, आज अगर वह पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के लिए भी बेकार हो चुके हैं तो कौन भला उनको खरीद सकता है.

बहरहाल, नवाज शरीफ की इस बिक्री के ऑफर को जब पाकिस्तान, धार्मिक जेहाद और आतंकवाद के पैमाने पर देखें तो महज तालिबान और आईएसआईएस ही ऐसे संगठन हैं जो उनको खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं. लेकिन यह उम्मीद तो उन्हेंं भी नहीं है कि वे वहां आकर कोई बड़ा कारनामा करेंगे. ऐसे संगठनों के पास पहले से मसूद अजहर, हाफिज सईद और अबु बक्र अल बगदादी मौजूद हैं और वे समय-समय पर दुनिया भर में आतंकी वारदातों को अंजाम देकर अपने जेहाद के लिए प्रासंगिक बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:POK: अब वक्त आ गया है 20 साल पुराना संकल्प पूरा करने का

फिर नवाज को क्या रोल दे पाएंगे आतंकी संगठन. शायद नफासत भरी जिंदगी जीने वाले एक बटन दबाने की मेहनत तो कर ही लेंगे. उनकी जाहिर छवि का फायदा उठाकर आतंकी चाहेंगे कि वे उनकी कमर में बारूद बांधकर बाजार में भेज दें. ताकि वे वहां खुद को उड़ाकर जेहाद के काम आ सकें.

बहरहाल, उम्मीद है कि दुनिया के किसी कोने में कोई न कोई शख्स महज 62 लाख रुपये खर्च कर पाकिस्तान में लोकतंत्र के नाम पर हो रहे इस खिलवाड़ को रोके और वहां कि जनता को निजात दिलाए.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲