• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

Om The Battle Within Poster: आदित्य रॉय कपूर एक्टर कम, PUBG प्लेयर ज्यादा नजर आ रहे हैं!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 05 दिसम्बर, 2020 09:24 PM
  • 05 दिसम्बर, 2020 09:24 PM
offline
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म OM :The Battle Within का पोस्टर आया है और ऐसा क्यों लग रहा जैसे निर्माता निर्देशक के अलावा आदित्य रॉय कपूर ने भी फ़िल्म को 'PUBG' खेलने वाले लड़कों के लिए साइन किया है.

OM The Battle Within Poster Release: तो गुरु बात कुछ यूं है कि एक ऐसे समय में जब कोरोना (Coronavirus) के चलते सिनेमाघर बंद हों, दर्शकों की थाली में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाना भी बहुत जरूरी है. ऐसे वक्त में OTT प्लेटफॉर्म ही प्रथम और अंतिम सत्य है. जैसा समय चल रहा है OTT पर जो जितना दिखेगा वो उतना ही बिकेगा. भले ही निर्माता निर्देशक ढंग की फ़िल्म और सीरीज बनाने में असमर्थ हों लेकिन जब बात सीरीज/फ़िल्म के टीजर, ट्रेलर, पोस्टर की आती है तो अपने प्रोड्यूसर/ डायरेक्टर इनके प्रति कुछ ज्यादा ही सीरियस हैं. क्रिएटिविटी ऐसी कि मौके बेमौके क्रिएटिविटी ख़ुद शर्मा जाए. अब आदित्य रॉय कपूर की आने वाले फ़िल्म Om: The Battle Within को ही देख लीजिए. फ़िल्म जब आएगी तब आएगी मगर इसका पहला पोस्टर (Om The Battle Within Poster) आ गया है जो कई मायनों में दिलचस्प है.

नहीं मतलब इस पोस्टर को ख़ुद देखिए आप वही फील आएगा जैसा आपको तब महसूस होता है जब आप वॉर गेम खेल रहे हों.Om : The Battle Within के इस पोस्टर में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) कहीं युद्ध पर जा रहे हैं जो बम बंदूकों, बारूद से लैस हैं. पोस्टर देखकर इतना तो साफ है कि फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर का लुक रग्ड और इंटेंस है.

फिल्म ओम द बैटल विद इन के पोस्टर में आदित्य रॉय कपूर

हम औरों की क्या ही बात करें जिस तरह आदित्य रॉय कपूर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी है और हाथ में बम बारूद और गन पकड़ी है पहली नजर में तो देखकर यही लग रहा है कि कोई पब्जी प्लेयर वर्चुअल से रियल हो गया है. बहुत सीधे शब्दों में कहें तो महसूस हो रहा है कि ये फ़िल्म पूरी तरह से बैन हो चुके पब्जी और उदास बैठे उसके प्लेयर्स को समर्पित है. फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट संजना सांघी हैं.

कब होगी फ़िल्म...

OM The Battle Within Poster Release: तो गुरु बात कुछ यूं है कि एक ऐसे समय में जब कोरोना (Coronavirus) के चलते सिनेमाघर बंद हों, दर्शकों की थाली में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाना भी बहुत जरूरी है. ऐसे वक्त में OTT प्लेटफॉर्म ही प्रथम और अंतिम सत्य है. जैसा समय चल रहा है OTT पर जो जितना दिखेगा वो उतना ही बिकेगा. भले ही निर्माता निर्देशक ढंग की फ़िल्म और सीरीज बनाने में असमर्थ हों लेकिन जब बात सीरीज/फ़िल्म के टीजर, ट्रेलर, पोस्टर की आती है तो अपने प्रोड्यूसर/ डायरेक्टर इनके प्रति कुछ ज्यादा ही सीरियस हैं. क्रिएटिविटी ऐसी कि मौके बेमौके क्रिएटिविटी ख़ुद शर्मा जाए. अब आदित्य रॉय कपूर की आने वाले फ़िल्म Om: The Battle Within को ही देख लीजिए. फ़िल्म जब आएगी तब आएगी मगर इसका पहला पोस्टर (Om The Battle Within Poster) आ गया है जो कई मायनों में दिलचस्प है.

नहीं मतलब इस पोस्टर को ख़ुद देखिए आप वही फील आएगा जैसा आपको तब महसूस होता है जब आप वॉर गेम खेल रहे हों.Om : The Battle Within के इस पोस्टर में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) कहीं युद्ध पर जा रहे हैं जो बम बंदूकों, बारूद से लैस हैं. पोस्टर देखकर इतना तो साफ है कि फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर का लुक रग्ड और इंटेंस है.

फिल्म ओम द बैटल विद इन के पोस्टर में आदित्य रॉय कपूर

हम औरों की क्या ही बात करें जिस तरह आदित्य रॉय कपूर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी है और हाथ में बम बारूद और गन पकड़ी है पहली नजर में तो देखकर यही लग रहा है कि कोई पब्जी प्लेयर वर्चुअल से रियल हो गया है. बहुत सीधे शब्दों में कहें तो महसूस हो रहा है कि ये फ़िल्म पूरी तरह से बैन हो चुके पब्जी और उदास बैठे उसके प्लेयर्स को समर्पित है. फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट संजना सांघी हैं.

कब होगी फ़िल्म रिलीज

चूंकि पोस्टर रिलीज करने का ये महान काम खुद आदित्य रॉय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से किया है इसलिए उन्होंने अपनी इस फ़िल्म यानी Om : The Battle Within की रिलीज डेट भी बता दी है. बताया जा रहा है कि फ़िल्म 2021 की गर्मियों में रिलीज होगी. पोस्टर शेयर करते हए उन्होंने जो कैप्शन दिया है वो भी खासा मजेदार है. एक्ट्रेस संजना सांघी ने पोस्टर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया है.

अब जबकि तमाम निर्माता निर्देशकों ने आपदा में अवसर तलाश लिए हैं आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी क्यों पीछे हटते. इसलिए उन्होंने भी शूटिंग की शुरुआत कर दी. फ़िल्म को ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है जो जल्द ही दर्शकों के सामने होगी.

बहरहाल बात आदित्य रॉय कपूर के लुक की हुई है तो बताते चलें कि जैसा OTT की बदौलत दर्शकों का टेस्ट है ये फिल्म आने वाले समय में उतना बिजनेस तो कर ही लेगी जितनी उम्मीद निर्माता निर्देशक और एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने की होगी. बाकी लुक क्योंकि PBG वाला है इसलिए कोई देखे न देखे इतना तो कन्फर्म है इसे वो भाई बिरादर जरूर देखेंगे जो इन दिनों पब्जी बैन से आहत हैं और अन्य छोटे मोठे गेम खेलकर अपना मन हल्का कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -

वो Dhoni हैं इसलिए टमाटर बो रहे हैं, हम आम आदमियों के अपने पुदीने हैं!

शराब तस्करों का इनोवेशन तो सोने की तस्करी करने वालों को टक्कर दे रहा है

'जय किसान' नहीं जनाब अब जय सरकार का दौर है !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲