• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

बस अब जंगल का चीरहरण रोक देना द्रौपदी!

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 24 जुलाई, 2022 06:46 PM
  • 24 जुलाई, 2022 06:46 PM
offline
आदिवासी समुदाय से ताल्लुख रखने के कारण द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना न केवल आदिवासी समुदाय के लिए एक बड़ी घटना है. बल्कि इसका सीधा असर पर्यावरण पर भी देखने को मिलेगा.उम्मीद है कि, मुर्मू के देश के सर्वोच्च पद पर आने के बाद, जंगलों और पर्यावरण में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा.

जंगल सबसे ज्यादा ख़ुश हैं. पशु-पक्षी और आदिवासी सब नाच रहे हैं. चिड़ियां,पेड़-पौधे, हरियाली,झाड़ियां सब जश्न मना रहे हैं. पहाड़, झरने, नदियां, तालाब.. सब उत्साहित हैं. टहनियां, शाख़ें बल खा रही हैं, हिरण इतरा रहे हैं,बादल गरज रहे हैं, चिड़ियां चहक रही हैं. हवाओं में आज कुछ ज्यादा ही सौंधी-सौंधी महक है.

मौसम भी सावन का है, कोयल गीत गा रही है. हर तरह खुशियों और उल्लास की बारिश हो रही है. वृक्ष झूम रहे हैं, बंदर उछल रहे हैं, हाथी सूंड उठाए हैं. भालू नृत्य कर रहे हैं. चिड़ियां कोलाहल मचाएं हैं. फूल मुस्कुरा रहे हैं, तितलियां मंडरा रही हैं.

माना जा रहा है कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने का सीधा फायदा पर्यावरण के साथ साथ आदिवासी समुदाय को होगा

पर्यावरण में आज अजब सा आत्मविश्वास नज़र आ रहा है. पेड़ आपस में बात कर रहे हैं - हमारे पास क्या नहीं है. प्रकृति की नेमते-सौग़ाते महफूज़ रहें तो देश-दुनियां की उन्नति, प्रगति, समृद्धि , तन्दुरूस्ती और विकास की राह को कोई नहीं रोक सकता.

जंगलों के दामन में सबकुछ है. बस इसे महफूज़ रखने की जरूरत है. सिर्फ शेर ही नहीं जंगलों का राजा होता. जंगल की गोद में पलने वाली आदिवासी महिलाएं भी शेरनियों जैसे हौसले रखती हैं. जो जंगल पर ही नहीं दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र पर राज्य कर सकती हैं.

एक बूढ़ा वृक्ष बोला- आज का दिन बहुत मुबारक है. आशा करता हूं अब जंगल नहीं कटेंगे. जंगल की हरियाली, जीव-जंतु सलामत रहेगें. इसी में ही मानव जाति का और देश-दुनिया का भी भला है.

बूढ़ा वृक्ष आगे बोला- द्रोपदी से ज्यादा चीरहरण का दर्द कौन जानेगा. जंगलों का चीरहरण रोकने के लिए हमारी द्रोपदी को कुछ करना होगा!

ये भी पढ़ें -

जंगल सबसे ज्यादा ख़ुश हैं. पशु-पक्षी और आदिवासी सब नाच रहे हैं. चिड़ियां,पेड़-पौधे, हरियाली,झाड़ियां सब जश्न मना रहे हैं. पहाड़, झरने, नदियां, तालाब.. सब उत्साहित हैं. टहनियां, शाख़ें बल खा रही हैं, हिरण इतरा रहे हैं,बादल गरज रहे हैं, चिड़ियां चहक रही हैं. हवाओं में आज कुछ ज्यादा ही सौंधी-सौंधी महक है.

मौसम भी सावन का है, कोयल गीत गा रही है. हर तरह खुशियों और उल्लास की बारिश हो रही है. वृक्ष झूम रहे हैं, बंदर उछल रहे हैं, हाथी सूंड उठाए हैं. भालू नृत्य कर रहे हैं. चिड़ियां कोलाहल मचाएं हैं. फूल मुस्कुरा रहे हैं, तितलियां मंडरा रही हैं.

माना जा रहा है कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने का सीधा फायदा पर्यावरण के साथ साथ आदिवासी समुदाय को होगा

पर्यावरण में आज अजब सा आत्मविश्वास नज़र आ रहा है. पेड़ आपस में बात कर रहे हैं - हमारे पास क्या नहीं है. प्रकृति की नेमते-सौग़ाते महफूज़ रहें तो देश-दुनियां की उन्नति, प्रगति, समृद्धि , तन्दुरूस्ती और विकास की राह को कोई नहीं रोक सकता.

जंगलों के दामन में सबकुछ है. बस इसे महफूज़ रखने की जरूरत है. सिर्फ शेर ही नहीं जंगलों का राजा होता. जंगल की गोद में पलने वाली आदिवासी महिलाएं भी शेरनियों जैसे हौसले रखती हैं. जो जंगल पर ही नहीं दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र पर राज्य कर सकती हैं.

एक बूढ़ा वृक्ष बोला- आज का दिन बहुत मुबारक है. आशा करता हूं अब जंगल नहीं कटेंगे. जंगल की हरियाली, जीव-जंतु सलामत रहेगें. इसी में ही मानव जाति का और देश-दुनिया का भी भला है.

बूढ़ा वृक्ष आगे बोला- द्रोपदी से ज्यादा चीरहरण का दर्द कौन जानेगा. जंगलों का चीरहरण रोकने के लिए हमारी द्रोपदी को कुछ करना होगा!

ये भी पढ़ें -

स्त्री शक्ति का रूप - जुझारू व्यक्तित्व की द्रौपदी मुर्मू

जादूगर के जितेंद्र समझें 'बॉय टू द नेक्स्ट डोर' से काम नहीं चलता, एक्टिंग भी करनी पड़ती है!

तमाम 'फैक्ट चेकर्स' को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनकी हदें बता दी हैं!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲