• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

Coronavirus Lockdown: लौट आई हैं ग़ुमशुदा छतों की रौनक़ें!

    • प्रीति अज्ञात
    • Updated: 13 अप्रिल, 2020 08:22 PM
  • 13 अप्रिल, 2020 08:22 PM
offline
कोरोना वायरस (Coronavirus) के तहत हुए लॉक डाउन (Lockdown) को लेकर कितनी भी बातें क्यों न हों मगर इसका एक अच्छा असर ये हुआ है कि छतें जो बरसों से खली पड़ी थीं वो फिर से गुलजार हो गई हैं. अब छतों पर चहल कदमी करते लोग देखे जा सकते हैं.

'चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है

हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है'

हसरत मोहानी की लिखी इस ग़ज़ल को ग़ुलाम अली साहब ने यादग़ार बना दिया है. उदास मूड में ये ग़ज़ल बहुत ही गहरा असर करती हैं पर आज मेरा मूड अच्छा था और 'दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए/ वो तिरा कोठे पे नंगे पांव आना याद है' सुनते ही मेरी आंखों में शेरवानी पहने दीपक पाराशर और लजाती हुई सलमा आगा की तस्वीर सज गई. इस एक दृश्य में दोनों अलग-अलग छत पर खड़े थे पर उनके दिल एक थे. असल में दिलों को मिलाने में इन छतों का बहुत योगदान है. याद है न 'नया दौर' में दिलीप कुमार जब मचलती ज़ुल्फ़ों को लहराते, हंसते हुए कहते हैं. 'तुझे चांद के बहाने देखूं / तू छत पर आजा गोरिये/ तू छत पर आजा गोरिये, ज़ींद मेरिये' तो उनकी इस अदा पर कितनी हसीनाएं क़ुर्बान हो जाया करती थीं. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए साधना ने अपनी परेशानी यूं बयां की थी, 'घर की छत पे मैं खड़ी/ गली में दिलबर जानी/ हंस के बोले नीचे आ/ अब नीचे आ दीवानी/ या अंगूठी दे अपनी/ या छल्ला दे निशानी/ घर की छत पे खड़ी-खड़ी/ मैं हुई शरम से पानी' फिर क्या होना था? 'दैया! फिर झुमका गिरा रे!'

लॉकडाउन के दौरान अपनी अपनी छतों पर एन्जॉय करते लोग

'मैंने प्यार किया' फ़िल्म के 'मेरे रंग में रंगने वाली' गीत ने भी सफलता के कई कीर्तिमान गड़े थे. इसमें छत पर नायिका का जन्मदिन मनाया गया था. उन दिनों करवा चौथ के व्रत तोड़ने वाले दृश्य हों या फिर पतंगबाज़ी के गीत. बॉलीवुड ने छत पर पूरा कब्ज़ा जमा लिया था. फिर वह दौर भी आया जब ये छतें हमसे दूर होती गईं और इन पर जाना इन्हीं दो त्योहारों तक सीमित होकर रह गया.

बहुमंज़िली इमारतों की भीड़ में तो इन छतों का खोना...

'चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है

हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है'

हसरत मोहानी की लिखी इस ग़ज़ल को ग़ुलाम अली साहब ने यादग़ार बना दिया है. उदास मूड में ये ग़ज़ल बहुत ही गहरा असर करती हैं पर आज मेरा मूड अच्छा था और 'दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए/ वो तिरा कोठे पे नंगे पांव आना याद है' सुनते ही मेरी आंखों में शेरवानी पहने दीपक पाराशर और लजाती हुई सलमा आगा की तस्वीर सज गई. इस एक दृश्य में दोनों अलग-अलग छत पर खड़े थे पर उनके दिल एक थे. असल में दिलों को मिलाने में इन छतों का बहुत योगदान है. याद है न 'नया दौर' में दिलीप कुमार जब मचलती ज़ुल्फ़ों को लहराते, हंसते हुए कहते हैं. 'तुझे चांद के बहाने देखूं / तू छत पर आजा गोरिये/ तू छत पर आजा गोरिये, ज़ींद मेरिये' तो उनकी इस अदा पर कितनी हसीनाएं क़ुर्बान हो जाया करती थीं. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए साधना ने अपनी परेशानी यूं बयां की थी, 'घर की छत पे मैं खड़ी/ गली में दिलबर जानी/ हंस के बोले नीचे आ/ अब नीचे आ दीवानी/ या अंगूठी दे अपनी/ या छल्ला दे निशानी/ घर की छत पे खड़ी-खड़ी/ मैं हुई शरम से पानी' फिर क्या होना था? 'दैया! फिर झुमका गिरा रे!'

लॉकडाउन के दौरान अपनी अपनी छतों पर एन्जॉय करते लोग

'मैंने प्यार किया' फ़िल्म के 'मेरे रंग में रंगने वाली' गीत ने भी सफलता के कई कीर्तिमान गड़े थे. इसमें छत पर नायिका का जन्मदिन मनाया गया था. उन दिनों करवा चौथ के व्रत तोड़ने वाले दृश्य हों या फिर पतंगबाज़ी के गीत. बॉलीवुड ने छत पर पूरा कब्ज़ा जमा लिया था. फिर वह दौर भी आया जब ये छतें हमसे दूर होती गईं और इन पर जाना इन्हीं दो त्योहारों तक सीमित होकर रह गया.

बहुमंज़िली इमारतों की भीड़ में तो इन छतों का खोना स्वाभाविक ही था लेकिन जिनके पास अपनी थी. व्यस्तता की आड़ में उसकी रंगत भी खोती चली गई. इन्होंने वह सुनहरा समय भी देखा है जब ये कभी सुबह कपडे सुखाने तो दोपहरी में चिप्स, पापड़ बिछाने और अचार की बरनी रखने के काम आती. ढलती शामों को स्त्रियां की दिनभर की बातें भी इसी के फर्श पर बिछी चटाइयों पर साझा होतीं, अपने पति का इंतज़ार करतीं पत्नियां और उनकी निगरानी में छोटे बच्चों की टोली आइस- पाइस खेलती तो कभी रोते-झींकते मां के पास आ ढेरों शिक़ायतों की पोटली उलट दिया करती.

अधिकांश मामले वहीं रफ़ा-दफ़ा भी हो जाते थे! कुछ बच्चे पढ़ाई के लिए भी सुबह-शाम आया करते थे हालांकि वे पढ़ाई से ज्यादा समय उसकी व्यवस्था में लगाते थे. नाश्ता-पानी, पेन-पेन्सिल क़िताबें ऐसे लेकर आते जैसे ज़िन्दग़ी गुज़ारने आये हों. ये बीते समय की ही बात हुआ करती थी.

इधर लॉक डाउन के इस संक्रमित एवं कठिन समय में एक सकारात्मक दृश्य यह देखने को आया है कि इन बंद छतों के दरवाजे अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. आख़िर दिन भर घर में बैठने के बाद इंसान उकता ही जाता है. कहते हैं कि 'आवश्यकता, अविष्कार की जननी है' तो लोगों ने भी नया आउटिंग प्लेस ढूंढ निकाला है. यह है घर की छत.

इन दिनों सुबह-शाम छतों का नज़ारा बदल गया है. ये धोयी जा रहीं हैं. जिम जाने वाले लोगों ने अपने योगा मैट यहीं बिछा लिए हैं. पिता अपने बच्चों के साथ बैडमिंटन खेलते नज़र आ रहे हैं. कोई टेरेस गार्डन का प्लान कर पौधों की सूची बना रहा है. सुहानी, ताजा हवा का आनंद उठाती इवनिंग वॉक के लिए भी यही साथी बन बैठी हैं. महिलाएं अपनी-अपनी छतों पर खड़ी परस्पर बातचीत न भी कर पाएं पर मुस्कराहट का आदान-प्रदान बदस्तूर जारी है. क्या पता, पुराने ज़माने की तरह चुपके से कहीं दो दिल भी मिल रहे हों.

सड़कें वीरान हैं तो क्या हुआ? वाहनों की चिल्लपों से बेहतर ये हंसते-खेलते परिवार की आवाजें हैं. शाम को घर लौटते पक्षियों का मीठा कलरव है जो अब साफ़-साफ़ सुनाई देता है, वो रंगीन आसमान है जिस पर चढ़ी मैल की परत अब शनैः शनैः ढलने लगी है.

यह बात भी सोलह आने सच है कि कुछ समय बाद ही सही पर इन सड़कों पर गाड़ियां फिर दौड़ेंगीं, दुकानों के शटर धड़ाधड़ खुलने लगेंगे. पुरानी दिनचर्या में हम सब लौट आयेंगे और अंतत: जीवन ठीक वहीं से रफ़्तार पकड़ लेगा जहां अभी विश्राम कर रहा है लेकिन तब तक इस बात से ख़ुश अवश्य हुआ जा सकता है कि हमारी इन ग़ुमशुदा छतों की रौनक़ें लौट आई हैं.

ये भी पढ़ें -

Lockdown extension in India: लॉकडाउन न बढ़ाएं तो उसका असर भी जान लीजिए...

Coronavirus Lockdown में मोदी सरकार से ममता बनर्जी की नाराजगी खटकने वाली है

Coronavirus epidemic ही दुनिया को और बेहतर बनाएगी!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲