• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

Income tax देने वालों से पीयूष गोयल ने पूछा- 'हाउस द जोश?'

    • आईचौक
    • Updated: 01 फरवरी, 2019 12:46 PM
  • 01 फरवरी, 2019 11:21 AM
offline
Union Budget 2019 Live updates: पियूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 में किसानों के बाद इनकम टैक्‍स देने वालों को ऐतिहासिक राहत दी है. उन्‍होंने 5 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्‍त कर दिया है.

Interim Budget 2019 Live: पियूष गोयल मोदी सरकार के आखिरी बजट में एक के बाद एक तोहफे देते जा रहे हैं. किसानों के बाद उन्‍होंने इनकम टैक्‍स देने वालों की खुशी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. उन्‍होंने 5 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्‍त कर दिया है. यदि वे बचत के साधन अपनाते हैं तो उन्‍हें 6.5 लाख रुपए की आय पर कोई कर नहीं देना होगा.

भले ही ये अंतरीम बजट है, लेकिन मोदी सरकार ने इसे अब तक का सबसे सर्वश्रेष्‍ठ बजट बना दिया है. नरेंद्र मोदी के इस बजट से वोटरों को लुभाने की हर संभव कोशिश  की गई है. ये बजट लोकसभा इलेक्शन 2019 के रिजल्ट में बड़ी भूमिका निभा सकता है. क्योंकि भाजपा हाल ही में हुए विधानसभा इलेक्शन में हार गई इसलिए ये कहना कि मोदी इस बजट में पूरी जान लगा देंगे ये गलत नहीं होगा. साथ ही किसानों को भी बेहतर स्कीम देने की उम्मीद लगाई जा रही है.

पियूष गोयल बजट 2019 पेश कर रहे हैं.

साथ ही, एक बात और ध्यान देना जरूरी है कि बजट 2019 लागू होगा 1 अप्रैल से यानी चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद. अंतरीम बजट का ऐसे में बजट में लागू की गई किसी भी स्कीम का कोई खास असर लोगों पर होगा नहीं.

12.40 pm: इनकम टैक्स को लेकर हुए बहुत बड़े ऐलान.

सेक्शन 801BA के एक्जेम्पशन 1 साल तक और बढ़ाया गया है. जो भी नया हाउसिंग प्रोजेक्ट होगा गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए उन्हें 2020 तक छूट मिलेगी.

कैपिटल गेन अगर 2 करोड़ तक होते हैं तो सिंगल घर की जगह अब दो घरों पर टैक्स एक्जेम्पशन.

महिलाओं को 40 हज़ार तक अगर ब्याज मिलता है बैंक से या पोस्ट ऑफिस से तो उसपर कोई टैक्स नहीं लगेगा. रेंट पर टीडीएस 1 लाख 80 हज़ार से बढ़ाकर 2 लाख 40 हज़ार तक एक्जेम्पशन किया...

Interim Budget 2019 Live: पियूष गोयल मोदी सरकार के आखिरी बजट में एक के बाद एक तोहफे देते जा रहे हैं. किसानों के बाद उन्‍होंने इनकम टैक्‍स देने वालों की खुशी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. उन्‍होंने 5 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्‍त कर दिया है. यदि वे बचत के साधन अपनाते हैं तो उन्‍हें 6.5 लाख रुपए की आय पर कोई कर नहीं देना होगा.

भले ही ये अंतरीम बजट है, लेकिन मोदी सरकार ने इसे अब तक का सबसे सर्वश्रेष्‍ठ बजट बना दिया है. नरेंद्र मोदी के इस बजट से वोटरों को लुभाने की हर संभव कोशिश  की गई है. ये बजट लोकसभा इलेक्शन 2019 के रिजल्ट में बड़ी भूमिका निभा सकता है. क्योंकि भाजपा हाल ही में हुए विधानसभा इलेक्शन में हार गई इसलिए ये कहना कि मोदी इस बजट में पूरी जान लगा देंगे ये गलत नहीं होगा. साथ ही किसानों को भी बेहतर स्कीम देने की उम्मीद लगाई जा रही है.

पियूष गोयल बजट 2019 पेश कर रहे हैं.

साथ ही, एक बात और ध्यान देना जरूरी है कि बजट 2019 लागू होगा 1 अप्रैल से यानी चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद. अंतरीम बजट का ऐसे में बजट में लागू की गई किसी भी स्कीम का कोई खास असर लोगों पर होगा नहीं.

12.40 pm: इनकम टैक्स को लेकर हुए बहुत बड़े ऐलान.

सेक्शन 801BA के एक्जेम्पशन 1 साल तक और बढ़ाया गया है. जो भी नया हाउसिंग प्रोजेक्ट होगा गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए उन्हें 2020 तक छूट मिलेगी.

कैपिटल गेन अगर 2 करोड़ तक होते हैं तो सिंगल घर की जगह अब दो घरों पर टैक्स एक्जेम्पशन.

महिलाओं को 40 हज़ार तक अगर ब्याज मिलता है बैंक से या पोस्ट ऑफिस से तो उसपर कोई टैक्स नहीं लगेगा. रेंट पर टीडीएस 1 लाख 80 हज़ार से बढ़ाकर 2 लाख 40 हज़ार तक एक्जेम्पशन किया गया.

स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हज़ार से बढ़ाकर 50 हज़ार किया गया.

12.33 Pm: होम लोन इंट्रेस्ट, एजुकेशन लोन इंट्रेस्ट और अन्य एग्जेम्पशन मिलाकर इससे ज्यादा सैलरी वालों को भी फायदा.

12.33 Pm: इस हिसाब से अगर 6.5 लाख तक की सैलरी वाले लोग अगर निवेश करते हैं तो कोई टैक्स नहीं देना होगा.

12.24 Pm: टैक्स लिमिट कम की गई. 5 लाख तक की सैलरी वालों को फुल टैक्स रिबेट. टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई.

12.20 Pm: 27 लाख 84 हज़ार 200 करोड़ का खर्च इस बजट में. 10 % महंगाई से 4% तक ले आए इसलिए बजट ऐसा है. वित्तीय घाटा जीडीपी का 3% रहने का अनुमान है.

12.20 Pm: बजट में पहली बार दिया 10 सालों का विजन.

12.17 Pm: स्पेस प्रोग्राम गगन यान भी अहम होगा. 2022 तक भारतीय अंतरिक्ष यात्री स्पेस में जाएगा.

12.15 Pm: इनकम टैक्स स्लैब में अभी तक कोई बड़ा ऐलान नहीं.

12.14 Pm: आने वाले 10 सालों का लेखा जोखा पेश कर रहे हैं पियूष गोयल. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतर काम किया जाएगा. 2030 तक का विजन लेकर चल रही है सरकार. इलेक्ट्रिक वेहिकल्स और ग्रीन इंडिया पर जोर.

12.12 Pm: 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था अगले 5 साल में भारत बन जाएगा.

12.10 Pm: टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना होगा.

12.06 Pm: गरीब और मिडिल क्लास द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकतर सामान को 0 से 5% के स्लैब में रखा गया है. घर खरीदने वालों को भी अब जीएसटी को कैसे कम किया जाना है उसके लिए मिनिस्टरों का दल काम कर रहा है.

12.04 Pm: टैक्स बर्डन मिडिल क्लास के लिए कम हो ये शुरू से ही हमारी जिम्मेजारी हुई है.

12.01 Pm: 12 लाख करोड़ रुपए टैक्स जमा हुआ.

12.00 am: मनोरंजन उद्योग को बढ़ाने की सुविधा की जाएगी. पियूष गोयल ने RI फिल्म की बात की.

11.59 am: सिंगल विंडो क्लियरेंस जो पहले सिर्फ विदेशियों को मिलती थी अब वो भारतीय फिल्ममेकर्स को भी मिलेगी.

11.57 am: गावों को डिजिटल विलेज बनाया जाएगा. अगले पांच वर्षों में 1 लाख डिजिटल विलेज बनाएंगे.

11.56 am: पिछले पांच वर्षों में 10% वृद्धि हुई है सोलर योजना में.

11.55 am: रेलवे का घाटा कम करने पर काम किया गया.

11.52 am: कैपिटल सपोर्ट बजट रेलवे के लिए 64587 करोड़ का आवंटन. पूरा बजट 1 लाख 58 हज़ार 658 करोड़ रेलवे बजट.

11.52 am: वंदे भारत एक्सप्रेस देश के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगी.

11.49 am: 27 किलोमीटर हाईवे हर दिन बन रहे हैं. देश में 100 ऑपरेशनल एयरपोर्ट हो गए. इंडियन रेलवे ने अपना सबसे सुरक्षित साल देखा है. और ब्रॉडगेज नेटवर्क पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग खत्म कर दिए गए हैं.

11.48 am: हमारा डिफेंस बजट पहली बार तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा 2019-20 के लिए प्रदान किया गया है. अगर जरूरत होगी तो और ज्यादा फंड दिए जाएंगे.

11.47 am: हमारे सैनिक कठिन हालात में हैं. पिछले वर्षों में वन रैंक वन पेंशन के तहत जवानों को 35000 करोड़ रुपए मिले.

11.45 am: 1 करोड़ तक की ऋण योजना शुरू की.

11.45 am: नेशनल आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पोर्टल लॉन्च किया जाएगा.

11.45 am: हाल ही में सिर्फ 59 मिनट में 1 करोड़ तक के लोन की योजना MSME के लिए शुरू की गई.

11.44 am: गर्भवती महिलाओं के लिए पीएम मातृ योजना. उज्जवला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन देंगे.

कर्मचारी कि मृत्यु पर EPF 2.5 लाख से बढ़ाकर 6 लाख.

11.42 am: किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत 2% की छूट मिलेगी.

11.42 am: 10 करोड़ मजदूरों को मिलेगा योजनाओं का लाभ.

11.42 am: 21 हज़ार वेतन वालों को 7 हज़ार का बोनस.

11.41 am: ग्रेच्युटी के भुगतान की कीमत 10 से 20 लाख की गई.

11.40 am: मेगा पेंशन योजना. प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन. ये मासिक आय 15 हज़ार वालों के लिए है. इस योजना में सिर्फ 100 रुपए मासिक देने होंगे (29 साल वाला अगर जुड़ता है तो) और 55 रुपए मासिक (अगर 18 साल वाला जुड़ता है तो). देने होंगे साथ ही सरकार भी इतना ही पैसा सरकार भी देगी.

11.31am: प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए सभी किसानों को 2% इंट्रेस्ट की छूट दी जाएगी. और नए समय पर वापस देने पर 3% और यानी 5 प्रतिशत ब्याज पर छूट मिलेगी.

11.31am: सरकार मत्यपालन का नया डिपार्टमेंट बनाएगी.

11.30am: राष्ट्रीय कामधेनू योजना शुरू. गौ माता की सेवा में ये सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी. कामधेनू योजना पर खर्च होंगे 750 करोड़ रुपए.

11.28am: पीएम किसान योजना के तहत 75000 करोड़ रुपए का आवंटन. 2 हेक्टेयर खेत वाले किसानों के खआते में पैसे जाएंगे. 12 करोड़ किसान परिवारों को होगा फायदा.

11.28am: ये कार्यक्रम 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा और 2 हज़ार की तीन किश्तों में ये पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

पहली लिस्ट जल्दी निकाल कर लागू की जाएगी.

11.27am: किसानों के लिए 6 हज़ार रुपए का डायरेक्ट इनकम ट्रांसफर. सीधे किसानों के खाते में जाएंगे रुपए.

11.22am: हरियाणा में 22वां एम्स लगने जा रहा है.

11.21am: लगभग 3 हज़ार करोड़ रुपए की बचत गरीबों की हुई आयुष्मान भारत योजना के तहत

11.22am: हरियाणा में 22वां एम्स लगने जा रहा है.

11.21am: लगभग 3 हज़ार करोड़ रुपए की बचत गरीबों की हुई आयुष्मान भारत योजना के तहत

11.19 am: मनरेगा के लिए 60 हज़ार करोड़ की राशी का आवंटन किया गया.

11.18 am: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 19000 करोड़ रुपए की राशी उपलब्ध करवाई जाएगी.

11.17am: सरकार का उद्देश्य है कि गांव की आत्मा बरकरार रखते हुए वहां शहरों जैसी सुविधाएं दी जाएं.

11.15am: मोदी सरकार के दौर में मनमोहन सरकार की तुलना में ज्यादा बेहतर आर्थिक सुधार हुए हैं.

11.05am: 2022 तक सरकार सबको घर देगी.

11.05am: मोदी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई. अगर ऐसा नहीं किया होता तो हर परिवार आज 35-40% ज्यादा रकम जरूरी चीज़ों के लिए दे रहा होता.

11.03am: पियूष गोयल ने बजट की स्पीच शुरू की.

10.45am: बजट से पहले शेयर मार्केट में उछाल सेंसेक्स 137.62 प्वाइंट्स बढ़ा. फिलहाल 36,394.31 अंको पर.

10.34 am: बजट का प्रोसेस शुरू हो चुका है. संसद में सभी पहुंच चुके हैं. पियूष गोयल राष्ट्रपति से मिले हैं.

ये भी पढ़ें-

Budget 2019: किसानों-महिलाओं-व्यापारियों को जानने के लिए जरूरी बातें

nion Budget 2019 में इनकम टैक्स छूट सबसे बड़ी खबर हो सकती है


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲