• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

दुनिया का सबसे धनी देश जिसके पास सोना नहीं है

    • प्रवीण झा
    • Updated: 03 दिसम्बर, 2016 11:46 AM
  • 03 दिसम्बर, 2016 11:46 AM
offline
यहां औरतें गोल्ड नहीं पहनती, लोग नगद नहीं रखते और तो और कोई ज्वैलर्स की दुकान भी नहीं है. फिर भी कहते हैं करोड़पतियों का देश है.

मेरे विभाग में 18 महिलाएं और तीन पुरुष हैं. सोने की एक पतली चेन बस मेरे गले में है. सोना तो छोड़िए, चांदी-पीतल कुछ नहीं है. न ही अब तक किसी 'ज्वेलर्स' की दुकान देखी है शहर में.

दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक नॉर्वे के पास सोना नहीं है

विश्व के सभी धनी देश जैसे अमेरिका, इटली, फ्रांस, या अपना पड़ोसी चीन काफी सोना बैंक में रखते हैं. इनका 'गोल्ड-रिजर्व' बहुत बड़ा है. नॉर्वे के बैंकों ने अपना सारा सोना (3.5 टन)2004 में बेच दिया. अब बस 7 souvenir पीस बचे हैं, और एक पीस संग्रहालय में है. यूरोप के सबसे धनी देशों में एक नॉर्वे के पास सोना ही नहीं है.

ये भी पढ़ें- यहां वक्त रूकता है, तरक्की नहीं रुकती..

मुझे यह तर्क लगा कि यह तेल के भरोसे हैं, इसलिए सोना नहीं रखते. पर अरब में तो तेल भी है और सोना भी खूब है. भला कोई देश जिसके बैंक में 'गोल्ड' ही नहीं, एक 'वेलफेयर स्टेट' कैसे हो सकता है? हर चीज मुफ्त कैसे कर सकता है?

औरतें गोल्ड नहीं पहनती, लोग नगद नहीं रखते, और कहते हैं करोड़पतियों का देश है. मतलब यह देश कैशलेस और गोल्ड-लेस है, अब आप सोचेंगे कि ये कैसे संभव है कि बिना सोने के देश इतना अमीर हो.

असल में नॉर्वे को सोने से एलर्जी नहीं है. दरअसल मुद्रा का रेफरेंस भारत या अन्य देशों में सोने की वैल्यू है. जबकी यूरोप में 'यूरो' ही रिफरेंस है, इसलिए सोना बस एक धातु है, बैंक नहीं रखती.

बाकी नॉर्वे एक समानाधिकारवादी...

मेरे विभाग में 18 महिलाएं और तीन पुरुष हैं. सोने की एक पतली चेन बस मेरे गले में है. सोना तो छोड़िए, चांदी-पीतल कुछ नहीं है. न ही अब तक किसी 'ज्वेलर्स' की दुकान देखी है शहर में.

दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक नॉर्वे के पास सोना नहीं है

विश्व के सभी धनी देश जैसे अमेरिका, इटली, फ्रांस, या अपना पड़ोसी चीन काफी सोना बैंक में रखते हैं. इनका 'गोल्ड-रिजर्व' बहुत बड़ा है. नॉर्वे के बैंकों ने अपना सारा सोना (3.5 टन)2004 में बेच दिया. अब बस 7 souvenir पीस बचे हैं, और एक पीस संग्रहालय में है. यूरोप के सबसे धनी देशों में एक नॉर्वे के पास सोना ही नहीं है.

ये भी पढ़ें- यहां वक्त रूकता है, तरक्की नहीं रुकती..

मुझे यह तर्क लगा कि यह तेल के भरोसे हैं, इसलिए सोना नहीं रखते. पर अरब में तो तेल भी है और सोना भी खूब है. भला कोई देश जिसके बैंक में 'गोल्ड' ही नहीं, एक 'वेलफेयर स्टेट' कैसे हो सकता है? हर चीज मुफ्त कैसे कर सकता है?

औरतें गोल्ड नहीं पहनती, लोग नगद नहीं रखते, और कहते हैं करोड़पतियों का देश है. मतलब यह देश कैशलेस और गोल्ड-लेस है, अब आप सोचेंगे कि ये कैसे संभव है कि बिना सोने के देश इतना अमीर हो.

असल में नॉर्वे को सोने से एलर्जी नहीं है. दरअसल मुद्रा का रेफरेंस भारत या अन्य देशों में सोने की वैल्यू है. जबकी यूरोप में 'यूरो' ही रिफरेंस है, इसलिए सोना बस एक धातु है, बैंक नहीं रखती.

बाकी नॉर्वे एक समानाधिकारवादी समाज है, जहां सबसे अमीर व्यक्ति भी हेलीकॉप्टर से नहीं ट्रेन से सफर करते हैं. यहां दिखावेपन वालों की बड़ी फजीहत होती है. सोने के गहने या हीरे की अंगूठी नहीं चलती. लोग गर्लफ्रेंड या पत्नी को कई चीजें देते हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वगैरह, पर सोना, गाड़ी या कीमती जूते वगैरा नहीं देते. यहीं नहीं, स्वीडन या डेनमार्क में भी ऐसा ही है. ये देश सदियों से अपने को बाकी विश्व से अलग मानते रहे हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲