• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

बजट के पिटारे से क्या-क्या निकाल सकती है सरकार

    • आईचौक
    • Updated: 27 जनवरी, 2017 02:31 PM
  • 27 जनवरी, 2017 02:31 PM
offline
बजट के पहले के वित्त मंत्री ने जो भाषण दिया उससे कुछ बातें निकल कर सामने आई हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या बदलाव या बातें सरकार इस बार के अपने बजट में पेश कर सकती है.

1 फरवरी को मोदी सरकार अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेगी. हर बार की तरह इस बार भी लोगों में उत्सुकता है कि सरकार के पिटारे से क्या निकलेगा. 9 नवंबर की नोटबंदी के बाद से वैसे भी लोग मोदी सरकार की नीतियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

बजट के पहले के वित्त मंत्री ने जो भाषण दिया उससे कुछ बातें निकल कर सामने आई हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या बदलाव या बातें सरकार इस बार के अपने बजट में पेश कर सकती है.

1- नोटबंदी9 नवंबर से नोटबंदी लागू करने के बाद से सरकार ने कैशलेस इकोनॉमी पर जोर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री टैक्स में कमी की घोषणा कर सकते हैं. साथ ही कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट पर कई तरह के इंसेन्टिव भी देने की शुरुआत हो सकती है.

2- GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) 2017-18 के बजट में GST को लागू करने की घोषणा की जा सकती है. GST सिर्फ यूपीए सरकार के लिए ही नहीं बल्कि मोदी सरकार के लिए भी एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके लागू होने के बाद पूरे देश के कैपिटल मार्केट में एक सी टैक्स वैल्यू लागू हो जाएगी.

3- इनकम टैक्सGST लागू करने के बाद सरकार डायरेक्ट टैक्स में भी बदलाव कर सकती है. लोग ज्यादा से ज्यादा बैंकों में अपने पैसे डालें इसके लिए टैक्स स्लैब के साथ-साथ इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C में भी बदलाव कर सकती है. हो सकता है कि एफडी, इंश्योरेंस प्रीमियमों और म्यूचुअल फंड में निवेश के टैक्स ब्रेक को 1,50,000 से बढ़ाकर 2,00,000 करने की घोषणा हो सकती है.

4- कॉरपोरेट टैक्ससरकार कॉरपोरेट टैक्स रेट्स को 1.25-1.5 फीसदी से 28.75-28.5 फीसदी तक कम कर सकती है.

क्या होगा बजट 2017 में !

5-...

1 फरवरी को मोदी सरकार अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेगी. हर बार की तरह इस बार भी लोगों में उत्सुकता है कि सरकार के पिटारे से क्या निकलेगा. 9 नवंबर की नोटबंदी के बाद से वैसे भी लोग मोदी सरकार की नीतियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

बजट के पहले के वित्त मंत्री ने जो भाषण दिया उससे कुछ बातें निकल कर सामने आई हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या बदलाव या बातें सरकार इस बार के अपने बजट में पेश कर सकती है.

1- नोटबंदी9 नवंबर से नोटबंदी लागू करने के बाद से सरकार ने कैशलेस इकोनॉमी पर जोर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री टैक्स में कमी की घोषणा कर सकते हैं. साथ ही कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट पर कई तरह के इंसेन्टिव भी देने की शुरुआत हो सकती है.

2- GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) 2017-18 के बजट में GST को लागू करने की घोषणा की जा सकती है. GST सिर्फ यूपीए सरकार के लिए ही नहीं बल्कि मोदी सरकार के लिए भी एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके लागू होने के बाद पूरे देश के कैपिटल मार्केट में एक सी टैक्स वैल्यू लागू हो जाएगी.

3- इनकम टैक्सGST लागू करने के बाद सरकार डायरेक्ट टैक्स में भी बदलाव कर सकती है. लोग ज्यादा से ज्यादा बैंकों में अपने पैसे डालें इसके लिए टैक्स स्लैब के साथ-साथ इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C में भी बदलाव कर सकती है. हो सकता है कि एफडी, इंश्योरेंस प्रीमियमों और म्यूचुअल फंड में निवेश के टैक्स ब्रेक को 1,50,000 से बढ़ाकर 2,00,000 करने की घोषणा हो सकती है.

4- कॉरपोरेट टैक्ससरकार कॉरपोरेट टैक्स रेट्स को 1.25-1.5 फीसदी से 28.75-28.5 फीसदी तक कम कर सकती है.

क्या होगा बजट 2017 में !

5- रेलवेइस साल से रेलवे बजट, आम बजट के साथ ही पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि यात्रियों के पॉकेट पर बोझ बढ़ सकता है. सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक फंड बनाया है- राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष. इस कोष के लिए पैसे यात्रियों से वसूले जा सकते हैं जो रेल का टिकट बुक कराते समय ही काट लिए जाएंगे.

6- खेतीनोटबंदी के फैसले की मार सबसे ज्यादा देश के किसानों ने झेली है. बुआई के समय में किसानों के पास बीज और खाद खरीदने के पैसे नहीं थे. सरकार उनके इस दर्द पर मरहम लगाने के मूड में दिख रही है.

7- मैन्यूफैक्चरिंगपीएम मोदी की महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार टैक्स इंसेंटिव की घोषणा कर सकती है. मेक इन इंडिया के जरिए सरकार देश में चमड़ा, रत्नाभूषणों के क्षेत्र में नए रोजगार पैदा करने, मैन्यूफैक्चरिंग और निर्यात को बढ़ावा देना चाहती है.

8- विदेशी निवेशसरकार विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई नियम ला सकती है. FDI, वेन्चर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी में बढ़ावा देने के लिए लुभावने प्रस्ताव लाए जा सकते हैं.

9- स्टार्ट अप2017 के आम बजट में स्टार्ट अप कंपनियों के लिए कई खुशखबरियां हो सकती हैं. देश में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं की घोषणा हो सकती है. साथ ही टैक्स-फ्री व्यवस्था को तीन साल से बढ़ाकर पांच साल कर सकती है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲