अमेरिका में 2008 में आई आर्थिक मंदी की सुनामी में जिस बैंक का सबसे ज्यादा भट्ठा बैठ गया था, उसका नाम था गोल्डमैन सैक्स. लेकिन इस बैंक के नाम एक ऐसा विवाद जुड़ा है जो उसकी साख पर आर्थिक रूप से डूबने से भी ज्यादा बट्टा लगाएगा. आइए जानें क्या है ये पूरा विवाद.
क्लाइंट्स को पटाने के लिए बैंक ने लिया कॉल गर्ल का सहारा!
पिछले हफ्ते लीबिया की इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने गोल्डमैन के खिलाफ 846 मिलियन डॉलर का केस यह दावा करते हुए दायर किया है कि वर्ष 2008 में खस्ताहाल हो चुके इस बैंक ने निवेशकों को पटाने के लिए कॉलगर्ल्स का सहारा लिया और निवेशकों को खुश करने के लिए उनके पास कॉलगर्ल्स भेजीं.
कोर्ट में आरोप लगाया है कि गोल्डमैन के एक बैंकर यूसुफ कबाज ने हैतेम जर्ती को बिजनेस क्लास के टिकट में दुबई भेजा, उन्हें फाइव स्टार होटल में ठहराया और उनके पास एक रात में दो कॉलगर्ल भेजने के लिए 425 पाउंड (करीब 42 हजार रुपये) का भुगतान भी किया.
| गोल्डमैन सैक्स ने अपने एक लीबियन क्लाइंट को पटाने के लिए किया था रूसी कॉलगर्ल का इस्तेमाल! |
हैतेम जर्ती लीबियन इंवेस्टमेंट अथॉरिटी के अधिकारी मुस्तफा का छोटे भाई था. इसलिए गोल्डमैन के बैंकर कबाज ने मुस्तफा को पटाने के लिए उनके छोटे भाई जर्ती के पास एक रूसी कॉलगर्ल भेजी थी. इस कॉलगर्ल की एक साल की कमाई सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस कॉलगर्ल का एक साल का चार्ज 5 लाख पाउंड यानी की लगभग पांच करोड़ रुपये है. इस रूसी कॉलगर्ल का नाम है मिशेल.
बैंक ने किया 5 करोड़ रुपये चार्ज करने वाली कॉलगर्ल का इस्तेमाल!
इस रूसी कॉलगर्ल का नाम...
अमेरिका में 2008 में आई आर्थिक मंदी की सुनामी में जिस बैंक का सबसे ज्यादा भट्ठा बैठ गया था, उसका नाम था गोल्डमैन सैक्स. लेकिन इस बैंक के नाम एक ऐसा विवाद जुड़ा है जो उसकी साख पर आर्थिक रूप से डूबने से भी ज्यादा बट्टा लगाएगा. आइए जानें क्या है ये पूरा विवाद.
क्लाइंट्स को पटाने के लिए बैंक ने लिया कॉल गर्ल का सहारा!
पिछले हफ्ते लीबिया की इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने गोल्डमैन के खिलाफ 846 मिलियन डॉलर का केस यह दावा करते हुए दायर किया है कि वर्ष 2008 में खस्ताहाल हो चुके इस बैंक ने निवेशकों को पटाने के लिए कॉलगर्ल्स का सहारा लिया और निवेशकों को खुश करने के लिए उनके पास कॉलगर्ल्स भेजीं.
कोर्ट में आरोप लगाया है कि गोल्डमैन के एक बैंकर यूसुफ कबाज ने हैतेम जर्ती को बिजनेस क्लास के टिकट में दुबई भेजा, उन्हें फाइव स्टार होटल में ठहराया और उनके पास एक रात में दो कॉलगर्ल भेजने के लिए 425 पाउंड (करीब 42 हजार रुपये) का भुगतान भी किया.
| गोल्डमैन सैक्स ने अपने एक लीबियन क्लाइंट को पटाने के लिए किया था रूसी कॉलगर्ल का इस्तेमाल! |
हैतेम जर्ती लीबियन इंवेस्टमेंट अथॉरिटी के अधिकारी मुस्तफा का छोटे भाई था. इसलिए गोल्डमैन के बैंकर कबाज ने मुस्तफा को पटाने के लिए उनके छोटे भाई जर्ती के पास एक रूसी कॉलगर्ल भेजी थी. इस कॉलगर्ल की एक साल की कमाई सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस कॉलगर्ल का एक साल का चार्ज 5 लाख पाउंड यानी की लगभग पांच करोड़ रुपये है. इस रूसी कॉलगर्ल का नाम है मिशेल.
बैंक ने किया 5 करोड़ रुपये चार्ज करने वाली कॉलगर्ल का इस्तेमाल!
इस रूसी कॉलगर्ल का नाम मिशेल है, जिसका जिक्र गोल्डमैन सैक्स के खिलाफ लीबियन इंवेस्टमेंट अथॉरिटी द्वारा दायक केस की सुनवाई के दौरान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिशेल नामक इस कॉलगर्ल ने गोल्डमैन सैक्स के बैंकर यूसुफ कबाज से मिलने की बात मानी है. कबाज ने लीबियन इंवेस्टमेंट अथॉरिटी के एक अधिकारी के भाई हैतेम जर्ती के पास ही मिशेल को दुबई के होटल में भेजा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मिशेल ने अपनी साइट पर अपना वही रेट बताया है जिसका जिक्र कोर्ट केस में हुआ है. अपने ऐड में मिशेल ने खुद को 'बहुत ही अपीलिंग यंग लेडी' बताया है.
| गोल्डमैन सैक्स ने जिस रूसी कॉलगर्ल का इस्तेमाल किया था, वह एक साल के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करती है! |
मिशेल ने मीडिया द्वारा गोल्डमैन के पूर्व बैंकर कबाज की फोटो दिखाए जाने पर उसे पहचान लिया और कबाज से मिलने की बात स्वीकार की. लेकिन मिशेल का कहना है कि ये घटना आठ साल पहले की है इसलिए उसे ये याद नहीं कि तब क्या हुआ था. इसकी वजह बताते हुए वह कहती है कि वह हर दिन पांच क्लाइंट्स से मिलती है तो आप सोच सकते हैं कि आठ सालों में वह कितने क्लाइंट्स से मिली होगी. ऐसे में उसके लिए आठ साल पहले की कबाज के साथ हुई मुलाकात के दौरान हुई बातों को बता पाना मुश्किल है.
हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत में कबाज ने एक बयान जारी करके कहा था कि गोल्डमैन सैक्स या मैंने कभी भी लीबियन इंवेस्टमेंट अथॉरिटी के किसी कर्मचारी को अनुचित मनोरंजन के लिए कोई भुगतान नहीं किया था. गोल्डमैन सैक्स ने भी इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल होने से इंकार किया है, मामले की सुनवाई जारी है.
गोल्डमैन सैक्स भले ही इन आरोपों से इंकार करे लेकिन निवेश हासिल करने के लिए किसी बैंक द्वारा अपनाए गए इस तरीके से दुनिया स्तब्ध है!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.