• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

Flipkart Big Shopping Days Sale में 23000 का फोन 1000 रुपए में !

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 10 मई, 2018 02:11 PM
  • 10 मई, 2018 02:11 PM
offline
फ्लिपकार्ट की इस सेल में Oppo F7 (64GB) मोबाइल 1000 रुपए से भी कम में मिल रहा है. यहां आपको बता दें कि इस मोबाइल की कीमत इस समय 22,990 रुपए है, जो Flipkart Big Shopping Days Sale में इतना सस्ता मिल रहा है.

अमेरिकी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिकार्ट को खरीद लिया है. फ्लिकार्ट के 77 फीसदी हिस्से पर अब वॉलमार्ट का कब्जा हो चुका है. इसके बाद से ये बहस शुरू हो गई है कि इस डील से फायदा होगा या नुकसान. आप इस बहस में बाद में पड़िएगा, पहले आपके लिए एक खुशखबरी है. फ्लिपकार्ट पर 13 मई से 16 मई तक के लिए एक सेल शुरू की जा रही है, जिसे बिग शॉपिंग डेज सेल (Flipkart Big Shopping Days Sale) नाम दिया गया है. कंपनी ने इस सेल के विज्ञापन में कहा है- ऑफर ऐसे जो हर 'ना' को 'हां' में बदल दें. इस सेल में आपको ऐसी-ऐसी डील मिलेंगी, जिन्हें देखकर वाकई आपकी नां हां में बदल जाएगी. सबसे तगड़ा ऑफर तो यही है कि करीब 23,000 रुपए का फोन आपको 1000 रुपए से भी कम की कीमत में मिलेगा. रह गए ना हैरान? चलिए देखते हैं कैसी-कैसी डील्स दे रहा है फ्लिकार्ट.

कंपनी ने इस सेल के विज्ञापन में कहा है- ऑफर ऐसे जो हर 'ना' को 'हां' में बदल दें.

इस मोबाइल पर तो टूट पड़ेंगे लोग

फ्लिपकार्ट की इस सेल में Oppo F7 (64GB) मोबाइल 1000 रुपए से भी कम में मिल रहा है. यहां आपको बता दें कि इस मोबाइल की कीमत इस समय 22,990 रुपए है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इसकी वास्तविक कीमत कितनी होगी. फ्लिपकार्ट ने इस फोन की कीमत के साथ एक स्टार (*) बनाया है, जिसका मतलब साफ है कि ये ऑफर पाने के लिए कुछ नियम व शर्तें होंगी, लेकिन वो शर्तें क्या हैं अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. इस सेल की खास बात यह भी है कि HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा, भले ही आप प्रोडक्ट ईएमआई पर ही क्यों न खरीदें. इतना ही नहीं, कंपनी डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई की सुविधा दे रही है.

अमेरिकी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिकार्ट को खरीद लिया है. फ्लिकार्ट के 77 फीसदी हिस्से पर अब वॉलमार्ट का कब्जा हो चुका है. इसके बाद से ये बहस शुरू हो गई है कि इस डील से फायदा होगा या नुकसान. आप इस बहस में बाद में पड़िएगा, पहले आपके लिए एक खुशखबरी है. फ्लिपकार्ट पर 13 मई से 16 मई तक के लिए एक सेल शुरू की जा रही है, जिसे बिग शॉपिंग डेज सेल (Flipkart Big Shopping Days Sale) नाम दिया गया है. कंपनी ने इस सेल के विज्ञापन में कहा है- ऑफर ऐसे जो हर 'ना' को 'हां' में बदल दें. इस सेल में आपको ऐसी-ऐसी डील मिलेंगी, जिन्हें देखकर वाकई आपकी नां हां में बदल जाएगी. सबसे तगड़ा ऑफर तो यही है कि करीब 23,000 रुपए का फोन आपको 1000 रुपए से भी कम की कीमत में मिलेगा. रह गए ना हैरान? चलिए देखते हैं कैसी-कैसी डील्स दे रहा है फ्लिकार्ट.

कंपनी ने इस सेल के विज्ञापन में कहा है- ऑफर ऐसे जो हर 'ना' को 'हां' में बदल दें.

इस मोबाइल पर तो टूट पड़ेंगे लोग

फ्लिपकार्ट की इस सेल में Oppo F7 (64GB) मोबाइल 1000 रुपए से भी कम में मिल रहा है. यहां आपको बता दें कि इस मोबाइल की कीमत इस समय 22,990 रुपए है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इसकी वास्तविक कीमत कितनी होगी. फ्लिपकार्ट ने इस फोन की कीमत के साथ एक स्टार (*) बनाया है, जिसका मतलब साफ है कि ये ऑफर पाने के लिए कुछ नियम व शर्तें होंगी, लेकिन वो शर्तें क्या हैं अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. इस सेल की खास बात यह भी है कि HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा, भले ही आप प्रोडक्ट ईएमआई पर ही क्यों न खरीदें. इतना ही नहीं, कंपनी डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई की सुविधा दे रही है.

मोबाइल्स पर ये भी हैं हॉट ऑफर

अगर सिर्फ मोबाइल की बात करें तो यहां कई स्मार्टफोन पर कंपनी शानदार ऑफर दे रही है.

- Honor 9 Lite मोबाइल सिर्फ 9,999 रुपए में मिलेगा, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है. कंपनी ने इसे Hero Offer कहा है.

- Honor 9 Lite (4GB | 64GB) 12,999 रुपए में मिलेगा, जबकि इसकी मौजूदा कीमत 16,999 रुपए है. इसके अलावा फोन एक्सचेंज करने पर आपको 2000 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से मिलेगा.

- गूगल का Google Pixel 2 | 2XL इस सेल में सिर्फ 34,999 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसकी मौजूदा कीमत 61,000 रुपए है. इसके 8000 रुपए का वह कैशबैक भी जोड़ा गया है, जो HDFC बैंक से भुगतान करने पर मिलेगा.

- Infinix Note 4 (3GB | 32GB | 4300 mAh) इस सेल में 6,999 रुपए में मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि यह इस फोन की अब तक की सबसे कम कीमत है. बाजार में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है.

- सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के कई फोन पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं. On Nxt (64GB) सिर्फ 10,900 रुपए में मिल रहा है, जबकि उसकी मौजूदा कीमत 17,900 रुपए है. वहीं दूसरी ओर 16,900 रुपए का On Max (4GB) मोबाइल सिर्फ 11,900 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा 8.990 रुपए का On 5 मोबाइल 8,990 रुपए के बजाए सिर्फ 5,690 रुपए में मिलेगा.

- फ्लिकार्ट ने क्रेजी डील्स नाम का भी एक सेक्शन बनाया है, जिसमें 13,990 रुपए का Panasonic Ray 700 सिर्फ 7,999 रुपए में, 19,990 रुपए का VIVO V7+ सिर्फ 10,990 रुपए में, 14,999 रुपए का Zenfone 3S Max सिर्फ 7,499 रुपए में और OPPO F3 Plus सिर्फ 14,990 रुपए में मिल रहा है, जिसकी कीमत 30,990 रुपए है.

ये डील्स भी हैं गजब की

लैपटॉप्स पर भी फ्लिपकार्ट की सेल में 4000 से लेकर 5000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा हैडफोन्स पर 50-75 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोबाइल एसेसरीज जैसे मोबाइल कवर, चार्जर, ईयरफोन, पोर्टेबल चार्जर, डेटा केबल जैसी चीजों पर भी कंपनी शानदार ऑफर दे रही है.

ये डील्स देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि अगर आप इन दिनों कुछ खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ दिन रुकने से आपके काफी सारे पैसे बच सकते हैं. हो सकता है कि आपको कोई ऐसी डील मिल जाए जो पहले कभी ना मिली हो. अभी वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट के बीच में डील हुई है, तो ये भी मुमकिन है कि अधिक से अधिक लोगों को अपनी ओर खींचने के चक्कर में कंपनी कुछ बड़े ऑफर भी दे दे, जैसा कि कंपनी Oppo F7 पर दे भी रही है.

ये भी पढ़ें-

...तो क्या दुनिया से पर्सनल सेक्रेटरी की पोस्ट खत्म होने वाली है ?

कीमत एक लेकिन फायदे अनेक, चार कंपनियों के इस प्लान को लेने से पहले समझ लें

वाट्सऐप के साथ-साथ स्मार्टफोन भी क्रैश कर रहा ये मैसेज, बचने का तरीका है आसान


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲