• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

Economic Survey: किसानों की चिंता अब मोदी सरकार का सिरदर्द बनने वाली है

    • ऑनलाइन एडिक्ट
    • Updated: 30 जनवरी, 2018 01:23 PM
  • 30 जनवरी, 2018 01:23 PM
offline
इकोनॉमिक सर्वे 2018 ने ये तो बताया कि नोटबंदी का असर खत्म हो रहा है साथ ही ये भी बताया कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी समस्या अब क्या है? पर्यावरण का असर खेती पर बहुत बुरा पड़ा है और ये अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक बात है.

1 फरवरी को अरुण जेटली जी नया बजट पेश करने वाले हैं और उससे पहले अरविंद सुब्रमनियन ने इकोनॉमिक सर्वे पेश कर दिया है. इस सर्वे में कई बड़ी चीजें सामने आईं. सबसे पहली तो ये कि भारतीय अर्थव्यवस्था से नोटबंदी का खराब असर खत्म हो रहा है.

क्या है इकोनॉमिक सर्वे...

इकोनॉमिक सर्वे पिछले साल बांटे गए खर्चों का लेखाजोखा तैयार करता है. इससे पता चलता है कि सरकार ने पिछले साल कहां-कहां कितना खर्च किया और बजट में की गई घोषणाओं को कितनी सफलतापूर्वक निभाया. इसके साथ ही सर्वे से यह भी पता चलता है कि पिछले साल अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसी रही. इसकी मदद से ही अगले साल के लिए सुझाव भी तैयार किए जाते हैं. ये हर साल बजट से पहले पेश किया जाता है.

इस इकोनॉमिक सर्वे में एक और खास बात सामने आई जो मोदी सरकार की एक बड़ी चिंता को सामने लाकर खड़ा कर देती है. मोदी सरकार ये चाहती थी कि इस साल खेती की आय दुगनी हो जाए, लेकिन इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक खेती की आय लगभग 25% तक गिर जाएगी. कारण? पर्यावरण में बदलाव को बताया गया है.

इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक इसी कारण ये जरूरी हो गया है कि बिजली और उर्वरक सब्सिडी के साथ सिंचाई सेवाओं का विस्तार किया जाए और सीधी आय के जरिए बनाए जाएं.

खेती से जीडीपी का 16% हिस्सा बनता है और ये भारत में 49% रोजगार बनाता है. इसलिए ये ज़रूरी हो गया है कि इसलिए ये भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है. वैसे ही 2017 में किसानों के लिए कुछ बेहतर नहीं हो पाया. अब अगर खेती की आय कम हो जाती है तो मंदी का दौर आ जाएगा और कीमतें बढ़ेंगी. किसान परेशान होंगे और ये सिर्फ समाज के लिए ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी चिंता की बात होगी. ये सब अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है.

पिछले कुछ सालों में किसानों ने वैसे ही बहुत कुछ झेला है. इसका...

1 फरवरी को अरुण जेटली जी नया बजट पेश करने वाले हैं और उससे पहले अरविंद सुब्रमनियन ने इकोनॉमिक सर्वे पेश कर दिया है. इस सर्वे में कई बड़ी चीजें सामने आईं. सबसे पहली तो ये कि भारतीय अर्थव्यवस्था से नोटबंदी का खराब असर खत्म हो रहा है.

क्या है इकोनॉमिक सर्वे...

इकोनॉमिक सर्वे पिछले साल बांटे गए खर्चों का लेखाजोखा तैयार करता है. इससे पता चलता है कि सरकार ने पिछले साल कहां-कहां कितना खर्च किया और बजट में की गई घोषणाओं को कितनी सफलतापूर्वक निभाया. इसके साथ ही सर्वे से यह भी पता चलता है कि पिछले साल अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसी रही. इसकी मदद से ही अगले साल के लिए सुझाव भी तैयार किए जाते हैं. ये हर साल बजट से पहले पेश किया जाता है.

इस इकोनॉमिक सर्वे में एक और खास बात सामने आई जो मोदी सरकार की एक बड़ी चिंता को सामने लाकर खड़ा कर देती है. मोदी सरकार ये चाहती थी कि इस साल खेती की आय दुगनी हो जाए, लेकिन इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक खेती की आय लगभग 25% तक गिर जाएगी. कारण? पर्यावरण में बदलाव को बताया गया है.

इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक इसी कारण ये जरूरी हो गया है कि बिजली और उर्वरक सब्सिडी के साथ सिंचाई सेवाओं का विस्तार किया जाए और सीधी आय के जरिए बनाए जाएं.

खेती से जीडीपी का 16% हिस्सा बनता है और ये भारत में 49% रोजगार बनाता है. इसलिए ये ज़रूरी हो गया है कि इसलिए ये भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है. वैसे ही 2017 में किसानों के लिए कुछ बेहतर नहीं हो पाया. अब अगर खेती की आय कम हो जाती है तो मंदी का दौर आ जाएगा और कीमतें बढ़ेंगी. किसान परेशान होंगे और ये सिर्फ समाज के लिए ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी चिंता की बात होगी. ये सब अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है.

पिछले कुछ सालों में किसानों ने वैसे ही बहुत कुछ झेला है. इसका कारण अनियमित मॉनसून है. कहीं बेमौसम बरसात हुई तो कहीं सूखा हो गया. इसके कारण फसलें खराब हुईं और कीमतें भी बढ़ीं. कुछ समय ऐसा आया जहां फसलें ज्यादा हो गईं और कीमतें किसानों की अपेक्षा से काफी कम हो गईं.

सर्वे के मुताबिक पर्यावरण में बदलाव ने वैसे भी किसानों को बहुत परेशान किया हुआ है और इसका असर अब पहले से ज्यादा दिख रहा है.

क्या है मोदी सरकार की सबसे बड़ी चुनौती..

अगर इकोनॉमिक सर्वे के आंकड़ों को देखें तो मोदी सरकार की सबसे बड़ी चुनौती होगी खेती की आय को बढ़ाना. मोदी सरकार चाहती थी कि खेती की आय दोगुनी हो और अब ये तो 25% गिर जाएगी. अब सराकर के पास यही रास्ता बचा है कि किसानों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं. अलक्षित सब्सिडी जैसे पावर और फर्टिलाइजर को हटाकर सीधी आय की व्यवस्था की जाए. किसानों के लिए बेहतर तकनीक के साथ-साथ सिंचाई की भी उतनी ही तगड़ी व्यवस्था करनी होगी कि अगर बारिश कम हुई तो भी उन्हें परेशानी न हो.

फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव Iffco यू एस अवस्थी के मुताबिक सरकार को अब इंडस्ट्री को फर्टिलाइजर सब्सिडी देने की जगह सीधे किसानों को देनी चाहिए. इससे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से ऊर्वरक खरीद पाएंगे और सही ऊर्वरक खरीदने के कारण फसल पर भी असर पड़ेगा.

अक्टूबर 2016 में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) सब्सिडी फर्टिलाइजर के लिए लॉन्च की गई थी. ये स्कीम कुछ क्षेत्रों में तो बेहतर चल रही थी, लेकिन कुछ जगहों पर गरीब किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा था.

खेती पर सबसे बड़ा असर...

सर्वे के मुताबिक कुछ तरह की फसलों पर पर्यावरण के बदलाव का ज्यादा असर होता है और कुछ पर कम. जिनके लिए खतरा सबसे ज्यादा है वो ऐसे इलाके हैं जिनमें बारिश ज्यादा होती है. दाल उगाई जाती है (दोनों खरीफ और रबी फसलों में) इसी जगह गेहूं और चावल जैसे अनाज ज्यादा सुरक्षित हैं.

कैसे बदलेगी आय...

ऐसा अनुमान लगाया गया है कि ऐसा साल जहां 1 डिग्री तापमान बढ़ेगा वहां खेती की आय खऱीफ सीजन में 6.2% और रबी सीजन में जहां बेहतर सिंचाई की सुविधा नहीं होगी वहां 6% आय गिर जाएगी.

इसी तरह अगर बारिश 100mm कम होती है तो आय 15% खरीफ सीजन में और 7 % रबी सीजन में गिर जाएगी.

संजय मिश्रा की एक फिल्म कड़वी हवा में इसी तरह पर्यावरण के बदलाव के बारे में बात की गई थी और किसानों की समस्या को बताया गया था. कैसे किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कर्ज के दबाव में हैं, कैसे उनका परिवार परेशानी में है. वो स्थिती सिर्फ फिल्मी नहीं थी बल्कि असल में ऐसी ही है. किसान उतने ही ज्यादा परेशान हैं और उतनी ही समस्या उन्हें हो रही है.

अब देखना ये है कि मोदी सरकार सिर्फ कर्ज माफी की टॉफी किसानों को देती है या फिर किसानों की सुविधाओं पर भी ध्यान देती है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यकीनन खेती की आय कम होने से किसानों पर फर्क पड़ेगा और अर्थव्यवस्था पर भी.

ये भी पढ़ें-

गृहणी, स्टूडेंट और बेरोजगारों के लिए इकोनॉमिक सर्वे की 10 खास बातें..

Economic survey 2017-18 : नोटबंदी और GST का निष्कर्ष देखने लायक है


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲