• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
संस्कृति

एक शहर जहां गलियां सिखाती हैं साहित्य

    • नरेंद्र सैनी
    • Updated: 28 सितम्बर, 2015 09:00 PM
  • 28 सितम्बर, 2015 09:00 PM
offline
करोड़ों रुपये आयोजनों पर खर्च करने और हिंदी का रोना रोने की बजाए हम अगर अपने हिंदी के लेखकों के नाम आने वाली पीढ़ी को इस आसान तरीके से याद करा सकें तो कितना अच्छा हो.

पिछले दिनों पूरे देश में जोर-शोर के साथ हिंदी दिवस मनाया गया. भारतीयों के हिंदी से दूरी बनाने का खूब स्यापा किया गया. हिंदी सम्मेलन भी आयोजित हुआ जिसे शानदार आयोजन बनाने की कोशिश की गई. एक दूसरे की तुष्टि करते लोग नजर आए. राजनैतिक ड्रामा भी खूब हुआ. इन सब के बीच हिंदी तो बेचारी कहीं कोने में छिपी हुई थी, और अपने विकास और प्रसार के नाम पर हो रहे इस सालाना समागम को नम आंखों से देख रही थी.

थोड़ा आगे बढ़ते हैं. इसी दौरान मैं अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के स्टीवेंसन रैंच में छुट्टियां मना रहा था. हसीन वादियों के बीच बसे इस सुव्यवस्थित और साफ-सुथरे शहर की गलियों से रोज गुजरना होता तो एक बात पर नजर गई. जहां हम रहते थे, उस सोसायटी का नाम था द आर्ट्स. महंगे इलाकों में से एक. लेकिन जो बात मजेदार थी वहां की गलियों और सड़कों के नाम अंग्रेजी लेखकों के नाम पर होना.

बीस दिन तक इन रास्तों से गुजर-गुजरकर मेरे जेहन में दफन कई अंग्रेजी लेखकों के नाम फिर से ताजा हो गए. जैसे वहां की गलियों और सड़कों के नाम जॉन स्टाइनबेक, एडगर एलन पो, अर्नेस्ट हेमिंग्वे, रॉबर्ट ब्राउनिंग और विलियम ब्लेक जैसे कई जाने-माने लेखकों के नाम पर थे. एकदम आसानी से एक इलाके ने मुझे अंग्रेजी साहित्य के दिग्गजों के बारे में फिर से सोचने और पढ़ने के लिए मजबूर कर दिया और इस तरह आसान से तरीके से कभी न भूलने वाला सबक मैंने सीख लिया.

 

तो क्या हम ऐसा नहीं कर सकते? करोड़ों रु. आयोजनों पर खर्च करने और हिंदी का रोना रोने की बजाए हम अगर अपने हिंदी के लेखकों के नाम आने वाली पीढ़ी को इस आसान तरीके से याद करा सकें तो कितना अच्छा हो. जरूरी नहीं कि हिंदी या उससे जुड़े लोगों को उनके हलक...

पिछले दिनों पूरे देश में जोर-शोर के साथ हिंदी दिवस मनाया गया. भारतीयों के हिंदी से दूरी बनाने का खूब स्यापा किया गया. हिंदी सम्मेलन भी आयोजित हुआ जिसे शानदार आयोजन बनाने की कोशिश की गई. एक दूसरे की तुष्टि करते लोग नजर आए. राजनैतिक ड्रामा भी खूब हुआ. इन सब के बीच हिंदी तो बेचारी कहीं कोने में छिपी हुई थी, और अपने विकास और प्रसार के नाम पर हो रहे इस सालाना समागम को नम आंखों से देख रही थी.

थोड़ा आगे बढ़ते हैं. इसी दौरान मैं अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के स्टीवेंसन रैंच में छुट्टियां मना रहा था. हसीन वादियों के बीच बसे इस सुव्यवस्थित और साफ-सुथरे शहर की गलियों से रोज गुजरना होता तो एक बात पर नजर गई. जहां हम रहते थे, उस सोसायटी का नाम था द आर्ट्स. महंगे इलाकों में से एक. लेकिन जो बात मजेदार थी वहां की गलियों और सड़कों के नाम अंग्रेजी लेखकों के नाम पर होना.

बीस दिन तक इन रास्तों से गुजर-गुजरकर मेरे जेहन में दफन कई अंग्रेजी लेखकों के नाम फिर से ताजा हो गए. जैसे वहां की गलियों और सड़कों के नाम जॉन स्टाइनबेक, एडगर एलन पो, अर्नेस्ट हेमिंग्वे, रॉबर्ट ब्राउनिंग और विलियम ब्लेक जैसे कई जाने-माने लेखकों के नाम पर थे. एकदम आसानी से एक इलाके ने मुझे अंग्रेजी साहित्य के दिग्गजों के बारे में फिर से सोचने और पढ़ने के लिए मजबूर कर दिया और इस तरह आसान से तरीके से कभी न भूलने वाला सबक मैंने सीख लिया.

 

तो क्या हम ऐसा नहीं कर सकते? करोड़ों रु. आयोजनों पर खर्च करने और हिंदी का रोना रोने की बजाए हम अगर अपने हिंदी के लेखकों के नाम आने वाली पीढ़ी को इस आसान तरीके से याद करा सकें तो कितना अच्छा हो. जरूरी नहीं कि हिंदी या उससे जुड़े लोगों को उनके हलक में उतारा जाए, बल्कि कहीं प्रेमचंद मार्ग हो जाए तो कहीं निर्मल वर्मा पथ और इसी तरह कहीं निराला एवेन्यू तो कहीं मुक्तिबोध चौक. शायद कुछ भी थोपने से अच्छा उससे जोड़ना होता है, और यह हमारी समझ में न जाने कब आएगा?

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    गीता मय हुआ अमेरिका... कृष्‍ण को अपने भीतर उतारने का महाभियान
  • offline
    वो पहाड़ी, जहां महाकश्यप को आज भी है भगवान बुद्ध के आने का इंतजार
  • offline
    अंबुबाची मेला : आस्था और भक्ति का मनोरम संगम!
  • offline
    नवाब मीर जाफर की मौत ने तोड़ा लखनऊ का आईना...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲