• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
संस्कृति

साहित्य बदलता है, हिन्दी साहित्य बिल्कुल बदल रहा है

    • सौरभ रंजना सोनकर
    • Updated: 16 अक्टूबर, 2017 10:19 PM
  • 16 अक्टूबर, 2017 10:19 PM
offline
परिवर्तन समाज का नियम है और यही नियम साहित्य के क्षेत्र में भी लागू होता है. इसे हम स्वीकार तो कर सकते हैं, मगर इस शर्त के साथ कि, जिसे आज समाज द्वारा स्वीकार किया जा रहा है. ये कल उतना ही प्रभावी रहेगा जितना ये आज है.

साहित्य बदलता है. आपके पढ़ने के आखिरी लफ्ज से लिखने के पहले हर्फ के दरमियां साहित्य बदलता है. जब आप लिखी हुई कहानी, नज्म, कविता या शेर को पढ़ने से पहले लेखक को पढ़ने लगते हैं, तब साहित्य बदलता है. जैसे दूध जब फटता है, तो वो बदलता है, बदलकर पनीर बनता है, भले ही दूध से महंगा हो, लेकिन बच्चों को पनीर नहीं दूध ही पिलाना पड़ता है. इस बात को कुछ ऐसे समझें की प्रेमचंद जी के बैल आज के साहित्य में किस तबेले में रखे जाएंगे? लेकिन गोबर लिखने से पहले, बैल पढ़ना जरूरी है.

जैसे जैसे साहित्य का क्षेत्र बढ़ रहा है वैसे वैस हमारी जिम्मेदारियां भी उसके प्रति बढ़ती जा रही है

और अगर बैल पढ़ने के बाद भी गोबर लिखना ही है, ये जानना जरूरी है कि आदमी के मल को गोबर नहीं कहते. गालिब, फराज, प्रेमचंद, मीर, निराला, दिनकर, साहिर, कैफी, गुलजार, जावेद, और तमाम लोगों को हमने पढ़ा और सुना है. कुछ को स्कूल के समय में, और कुछ को बाद में या साथ ही कह लें. अब जिनको हमने स्कूल में पढ़ा है, उनकी कविताएं हम परखते नहीं. क्योंकि वह स्कूल में पढ़ाया है तो उसे परखकर ही किताबों में डाला गया है.

किसने परखा होगा? जिसने बहुत पढ़ा होगा. साहित्य का ज्ञान होगा उसे. लेकिन अगर उसने स्कूल की किताब में निराला की दो कविताएं रखी हैं तो बाकियों को कमतर माना. मतलब वहां वह साहित्य का जानकर होकर निराला, दिनकर, बच्चन कि कुछ कविताओं को उनकी बाकी कविताओं से बेहतर बताते हुए, स्कूल की किताब में रखता है. और वह बड़े होने पर हमारे लिए साहित्य का आधार बन जाता है. जिससे हम आगे कुछ भी पढ़ें तो पढ़े हुए साहित्य से उसको मापें, फिर अच्छा-खराब परखें.

तो क्या लगता है आपको? कि निराला, बच्चन, दिनकर, गालिब, मीर की सबसे कम अच्छी या खराब रचनाएं कौन सी हैं? आप कान पकड़ेंगे कि उनको परखने वाले हम कौन...

साहित्य बदलता है. आपके पढ़ने के आखिरी लफ्ज से लिखने के पहले हर्फ के दरमियां साहित्य बदलता है. जब आप लिखी हुई कहानी, नज्म, कविता या शेर को पढ़ने से पहले लेखक को पढ़ने लगते हैं, तब साहित्य बदलता है. जैसे दूध जब फटता है, तो वो बदलता है, बदलकर पनीर बनता है, भले ही दूध से महंगा हो, लेकिन बच्चों को पनीर नहीं दूध ही पिलाना पड़ता है. इस बात को कुछ ऐसे समझें की प्रेमचंद जी के बैल आज के साहित्य में किस तबेले में रखे जाएंगे? लेकिन गोबर लिखने से पहले, बैल पढ़ना जरूरी है.

जैसे जैसे साहित्य का क्षेत्र बढ़ रहा है वैसे वैस हमारी जिम्मेदारियां भी उसके प्रति बढ़ती जा रही है

और अगर बैल पढ़ने के बाद भी गोबर लिखना ही है, ये जानना जरूरी है कि आदमी के मल को गोबर नहीं कहते. गालिब, फराज, प्रेमचंद, मीर, निराला, दिनकर, साहिर, कैफी, गुलजार, जावेद, और तमाम लोगों को हमने पढ़ा और सुना है. कुछ को स्कूल के समय में, और कुछ को बाद में या साथ ही कह लें. अब जिनको हमने स्कूल में पढ़ा है, उनकी कविताएं हम परखते नहीं. क्योंकि वह स्कूल में पढ़ाया है तो उसे परखकर ही किताबों में डाला गया है.

किसने परखा होगा? जिसने बहुत पढ़ा होगा. साहित्य का ज्ञान होगा उसे. लेकिन अगर उसने स्कूल की किताब में निराला की दो कविताएं रखी हैं तो बाकियों को कमतर माना. मतलब वहां वह साहित्य का जानकर होकर निराला, दिनकर, बच्चन कि कुछ कविताओं को उनकी बाकी कविताओं से बेहतर बताते हुए, स्कूल की किताब में रखता है. और वह बड़े होने पर हमारे लिए साहित्य का आधार बन जाता है. जिससे हम आगे कुछ भी पढ़ें तो पढ़े हुए साहित्य से उसको मापें, फिर अच्छा-खराब परखें.

तो क्या लगता है आपको? कि निराला, बच्चन, दिनकर, गालिब, मीर की सबसे कम अच्छी या खराब रचनाएं कौन सी हैं? आप कान पकड़ेंगे कि उनको परखने वाले हम कौन हैं. खैर, इस बात को यहीं खत्म करके आजकल की रचनाओं पर आते हैं, क्योंकि लिखे हुए को खराब बताने के लिए उससे अच्छा लिखना पड़ता है.

भाषा को नुकसान पहुंचाने वाली आज की कुछ रचनाएं बिलकुल भी साहित्य में न गिनी जाएं

तो ये जो कुछ नयी वाली भाषा का चलन है, जिसमें 'आला', 'स्थेतोस्कोप' बन गया, 'मुस्कान', 'स्माइल' बन गयी है लिखायी में, और नए साहित्य की शक्ल लिए पाउट कर रही है, उसे परखना होगा. उसे आंख बंद करके अच्छा या खराब कहने से काम नहीं चलेगा. उसे पढ़कर, परखना होगा. क्योंकि अगर आप सिर्फ पढ़ते हैं, तो आप की जिम्मेदारी है कि भाषा को नुकसान पहुंचाने वाली आज की कुछ रचनाएं बिलकुल भी साहित्य में न गिनी जाएं.

अगर आप सिर्फ लिखते हैं, पढ़ते नहीं, तो बेशक बिना रंग के होली खेल रहे हैं. और अगर आप पढ़ते-लिखते दोनो हैं तो आपकी जिम्मेदारी ज्यादा है, कि साहित्य को साहित्य बने रहने देने के लिए आप अपना लिखा हुआ भी परखें. मैं जानता हूँ आज की नस्ल में ज्यादातर लोग साहित्य में दूसरी भाषा की मिलावट को खराब नहीं समझते, क्योंकि  उनके लिए ये महज अपने ख्यालों को बयां करने का जरिया है, लेकिन भाषा को मारकर कोई ख्याल ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहता.

ये भी पढ़ें -

hi हिंदी, यह लेटर तुम्हारे लिए है

महंगी जींस, ब्रांडेड शर्ट और जूते, रे-बैन के चश्मे संग मैंने देखे हैं प्रेमचंद के बताए गांव

नरक में हों या स्वर्ग में, व्यवस्था पर परसाई के व्यंग्य आज भी बेजोड़ हैं

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    गीता मय हुआ अमेरिका... कृष्‍ण को अपने भीतर उतारने का महाभियान
  • offline
    वो पहाड़ी, जहां महाकश्यप को आज भी है भगवान बुद्ध के आने का इंतजार
  • offline
    अंबुबाची मेला : आस्था और भक्ति का मनोरम संगम!
  • offline
    नवाब मीर जाफर की मौत ने तोड़ा लखनऊ का आईना...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲