• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

भारत की 10 सबसे बेहतर माइलेज देने वाली कारें...

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 20 मार्च, 2017 03:14 PM
  • 20 मार्च, 2017 03:14 PM
offline
पेट्रोल या डीजल? आपके पास कौन सी कार है? माइलेज क्या है? अगर कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहला ऑप्शन क्या होगा? चलिए देखते हैं भारत की कुछ बेहतर माइलेज देने वाली कारों को...

भारत में कार कंपनियां लगातार बेहतर माइलेज वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. एक तरफ डीजल है तो दूसरी तरफ पेट्रोल. हां कुछ हाइब्रिड कार भी हैं जिनका मार्केट अभी है नहीं भारत में ज्यादा. पर अगर आम ग्राहक को कार लेनी हो तो किस कार पर भरोसा किया जाए?

ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की लिस्ट के हिसाब से तो ऑडी सबसे बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंट कार है. हालांकि, ARAI के सर्टिफाइड माइलेज और असली माइलेज में फर्क होता है, लेकिन फिर भी इससे काफी हद तक आइडिया तो मिल ही जाता है. ऑडी तो ठीक लेकिन अगर बजट फ्रेंडली कार की बात करें तो? चलिए देखते हैं कुछ बेहतर माइलेज देने वाली कार.

टिप: अगर आपको ज्यादा कार चलानी है और अक्सर शहर से बाहर कार से ही ट्रैवल करते हैं तो डीजल कार आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगी. डीजल कार का माइलेज ज्यादा होता है और इंजन भी पेट्रोल से ज्यादा पावरफुल होता है, लेकिन अगर आप शहर में ही कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए पेट्रोल कार सबसे बेस्ट साबित होगी.

1. Renault KWID

कीमत- 2.65-4.6 लाख के बीच

माइलेज- 24.0 किलोमीटर

इंजन- 999cc

वेरिएंट- इस कार के 12 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.65 लाख से शुरू होती है.

2. Datsun Redi GO

कीमत- 2.39 - 3.58 लाख के बीच

माइलेज- 25.2 किलोमीटर

इंजन- 799cc

वेरिएंट- इस कार के 6 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.39 लाख से शुरू होती है.

3. Maruti Alto 800

कीमत- 2.46 - 3.73 लाख के बीच

माइलेज- 23.4 किलोमीटर

इंजन-...

भारत में कार कंपनियां लगातार बेहतर माइलेज वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. एक तरफ डीजल है तो दूसरी तरफ पेट्रोल. हां कुछ हाइब्रिड कार भी हैं जिनका मार्केट अभी है नहीं भारत में ज्यादा. पर अगर आम ग्राहक को कार लेनी हो तो किस कार पर भरोसा किया जाए?

ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की लिस्ट के हिसाब से तो ऑडी सबसे बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंट कार है. हालांकि, ARAI के सर्टिफाइड माइलेज और असली माइलेज में फर्क होता है, लेकिन फिर भी इससे काफी हद तक आइडिया तो मिल ही जाता है. ऑडी तो ठीक लेकिन अगर बजट फ्रेंडली कार की बात करें तो? चलिए देखते हैं कुछ बेहतर माइलेज देने वाली कार.

टिप: अगर आपको ज्यादा कार चलानी है और अक्सर शहर से बाहर कार से ही ट्रैवल करते हैं तो डीजल कार आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगी. डीजल कार का माइलेज ज्यादा होता है और इंजन भी पेट्रोल से ज्यादा पावरफुल होता है, लेकिन अगर आप शहर में ही कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए पेट्रोल कार सबसे बेस्ट साबित होगी.

1. Renault KWID

कीमत- 2.65-4.6 लाख के बीच

माइलेज- 24.0 किलोमीटर

इंजन- 999cc

वेरिएंट- इस कार के 12 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.65 लाख से शुरू होती है.

2. Datsun Redi GO

कीमत- 2.39 - 3.58 लाख के बीच

माइलेज- 25.2 किलोमीटर

इंजन- 799cc

वेरिएंट- इस कार के 6 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.39 लाख से शुरू होती है.

3. Maruti Alto 800

कीमत- 2.46 - 3.73 लाख के बीच

माइलेज- 23.4 किलोमीटर

इंजन- 796cc

वेरिएंट- इस कार के 10 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.46 लाख से शुरू होती है.

4. Maruti Alto K10

कीमत- 3.27 - 4.12 लाख के बीच

माइलेज- 24.1 किलोमीटर

इंजन- 998cc

वेरिएंट- इस कार के 10 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 3.27 लाख से शुरू होती है.

5. Tata Tiago

कीमत- 3.26 - 5.79 लाख के बीच

माइलेज- 27.3 किलोमीटर (डीजल वेरिएंट, 23.84 पेट्रोल वेरिएंट)

इंजन- 1047cc

वेरिएंट- इस कार के 19 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 3.26 लाख से शुरू होती है.

डीजल कार-

6. Maruti Ciaz VDI SHVS

कीमत- 8.27 लाख

माइलेज- 28.9 किलोमीटर

इंजन- 1248cc

वेरिएंट-  ये गाड़ी पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

7. Maruti Celerio

कीमत- 4.04 - 5.9 लाख के बीच

माइलेज- 27.6 किलोमीटर

इंजन- 793cc, दो सिलेंडर वाला डीजल इंजन

वेरिएंट-  डीजल और पेट्रोल मिलाकर इस गाड़ी के कुल 19 वेरिएंट हैं.

8. Maruti Baleno

कीमत- 5.28 - 8.69 लाख के बीच

माइलेज- 22.59 किलोमीटर (27.39 किलोमीटर हाईवे पर)

इंजन- 998 cc

वेरिएंट-  डीजल और पेट्रोल मिलाकर इस गाड़ी के कुल 10 वेरिएंट हैं.

9. Honda Jazz

कीमत- 5.89 - 9.18 लाख के बीच

माइलेज- 27.59

इंजन- 1498 cc

वेरिएंट-  डीजल और पेट्रोल मिलाकर इस गाड़ी के कुल 12 वेरिएंट हैं.

10. Maruti Ignis

कीमत- 4.59 - 7.8 लाख के बीच

माइलेज- 26.8

इंजन- 1248 cc

वेरिएंट-  डीजल और पेट्रोल मिलाकर इस गाड़ी के कुल 11 वेरिएंट हैं.

ये भी पढ़ें -

जब चांदनी चौक से गुजरी ड्राइवरलेस कार !

मैं कार थी तेरे आंगन की...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲