• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

आईफोन 7 खरीदने के सबसे किफायती ऑफर, जानिए उनके नियम और शर्तें भी

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 09 अक्टूबर, 2016 01:49 PM
  • 09 अक्टूबर, 2016 01:49 PM
offline
आईफोन 7 अब भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. क्या आपको पता है कि 50 हजार से ऊपर का ये फोन आप सिर्फ 19,990 रुपए में घर ले जा सकते हैं? नहीं ना! फोन लॉन्च होने से पहले ही अलग-अलग भारतीय वेंडर्स ने अपने ऑफर निकालने शुरू कर दिए, लेकिन हर वेंडर का अपना अलग ऑफर है तो टर्म्स और कंडीशन भी हैं.

आईफोन 7 अब भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. क्या आपको पता है कि 50 हजार से ऊपर का ये फोन आप सिर्फ 19,990 रुपए में घर ले जा सकते हैं? नहीं ना! फोन लॉन्च होने से पहले ही अलग-अलग भारतीय वेंडर्स ने अपने ऑफर निकालने शुरू कर दिए, लेकिन हर वेंडर का अपना अलग ऑफर है तो टर्म्स और कंडीशन भी हैं.

क्या है प्राइस ?

भारत में इसका 32GB वेरिएंट 60 हजार रुपए में, 256GB वेरिएंट 80 हजार रुपए और 128GB वेरिएंट 70 हजार रुपए में मिलेगा. इस फोन को अब तक का सबसे बेस्ट आईफोन ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहा जा रहा है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉर्मस वेबसाइट कुछ बेहतरीन ऑफर भी दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर ढ़ूंढ निकाला आईफोन-7 का सीक्रेट हेडफोन पोर्ट !

1. एयरटेल देगी 19,990 रुपए में आईफोन 7-

एयरटेल ने जोर-शोर से अपने ऑफर को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. सभी जगह 19,990 रुपए में आईफोन 7 खरीदने की बात कही जा रही है, लेकिन जनाब ये सिर्फ डाउनपेमेंट है. वो भी मिनिमम डाउनपेमेंट. अगर आपको आईफोन 7 खरीदना है तो आप बेस मॉडल की डाउनपेमेंट 19,990 रु. दे सकते हैं. ये सिर्फ एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है.

 एयरटेल के ऑफर की पेमेंट लिस्ट

टर्म्स एंड कंडीशन-

सबसे पहले ये ऑफर सिर्फ नोएडा और कर्नाटक के यूजर्स के लिए है. आपको बेस पेमेंट देने पर एयरटेल का कार्ड भी लेना...

आईफोन 7 अब भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. क्या आपको पता है कि 50 हजार से ऊपर का ये फोन आप सिर्फ 19,990 रुपए में घर ले जा सकते हैं? नहीं ना! फोन लॉन्च होने से पहले ही अलग-अलग भारतीय वेंडर्स ने अपने ऑफर निकालने शुरू कर दिए, लेकिन हर वेंडर का अपना अलग ऑफर है तो टर्म्स और कंडीशन भी हैं.

क्या है प्राइस ?

भारत में इसका 32GB वेरिएंट 60 हजार रुपए में, 256GB वेरिएंट 80 हजार रुपए और 128GB वेरिएंट 70 हजार रुपए में मिलेगा. इस फोन को अब तक का सबसे बेस्ट आईफोन ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहा जा रहा है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉर्मस वेबसाइट कुछ बेहतरीन ऑफर भी दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर ढ़ूंढ निकाला आईफोन-7 का सीक्रेट हेडफोन पोर्ट !

1. एयरटेल देगी 19,990 रुपए में आईफोन 7-

एयरटेल ने जोर-शोर से अपने ऑफर को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. सभी जगह 19,990 रुपए में आईफोन 7 खरीदने की बात कही जा रही है, लेकिन जनाब ये सिर्फ डाउनपेमेंट है. वो भी मिनिमम डाउनपेमेंट. अगर आपको आईफोन 7 खरीदना है तो आप बेस मॉडल की डाउनपेमेंट 19,990 रु. दे सकते हैं. ये सिर्फ एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है.

 एयरटेल के ऑफर की पेमेंट लिस्ट

टर्म्स एंड कंडीशन-

सबसे पहले ये ऑफर सिर्फ नोएडा और कर्नाटक के यूजर्स के लिए है. आपको बेस पेमेंट देने पर एयरटेल का कार्ड भी लेना होगा और अगर पहले से है तो 'आईफोन फॉर लाइफ' प्लान के लिए अपग्रेड करना होगा. हालांकि, एयरटेल 5जीबी, 10जीबी, 15जीबी फ्री डेटा (प्लान के अनुसार) और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग तो दे रही है, लेकिन यहां भी एक शर्त है. इस प्लान के लिए यूजर्स 1 साल तक सब्सक्राइब्ड रहेंगे और इसमें ना ही वो अपना प्लान पोर्ट करवा सकते हैं, ना ही अपना नंबर पोर्ट करवा सकते हैं ना ही प्लान किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं. बची हुई पेमेंट बजाज फाइनेंस लोन के तौर पर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'मैं स्मार्टफोन बनना चाहता हूं'

आसान शब्दों में हम आपको समझाएं तो अगर आप आईफोन 7 का 32जीबी वेरिएंट खरीदते हैं तब 19,990 रु. देने के बाद 1 साल तक आपके 1999 रुपए की EMI देनी होगी और उसके बाद बलून पेमेंट (यानी की वो पेमेंट जो लोन पीरियड खत्म होने के बाद बाकी बची रह जाती है), के तौर पर 24,000 रुपए देने होंगे. आपको फ्री सिर्फ डेटा और कॉलिंग मिलेगी वो भी नोएडा और कर्नाटक सर्कल में. 

 कुछ इस तरह से हो रहा है प्रमोट

आखिर कितना पैसा देना होगा-

अगर हिसाब लगाया जाए तो 19,990 रुपए के बाद 1 साल तक 1999 रुपए मतलब कुल 23988 रुपए और इसके अलावा बलून पेमेंट 24000 रुपए. इनको जोड़ने पर आप साल खत्म होते-होते अपने फोन और एयरटेल कनेक्शन के 67,978 रुपए दे चुके होंगे. गौर करने वाली बात है कि एयरटेल ईएमआई बजाज फाइनेंस के जरिए ले रहा है और इसपर आपको कोई बिल नहीं चुकाना होगा. इसके बदले साल के अंत तक 60,000 के फोन के 67,978 रुपए देने होंगे.

अमेरिका में इसी तरह की खरीदारी को कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर खरीदना कहते हैं. 12 महीने बाद अगर आपको फोन नहीं चाहिए तो इसे लौटाया जा सकता है ऐसे में बलून पेमेंट नहीं देनी होगी. अगर 12 महीने खत्म होने के 30 दिन के अंदर आप एयरटेल स्टोर नहीं जाते हैं तो फोन आपके नाम का हो जाएगा और बलून पेमेंट बजाज फाइनेंस द्वारा आपके नाम पर कंपनी को डेबिट हो जाएगी. फिर कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया जाएगा और फोन आपका हो जाएगा.

2. फ्लिपकार्ट-

आईफोन 7 के लिए कुछ दिन पहले से ही प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. फ्लिपकार्ट और आमेजन इसके साथ डिस्काउंट्स भी देंगे. दावा है कि फ्लिपकार्ट नए आईफोन पर 24500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. फ्लिपकार्ट पर सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स के जरिए फोन खरीदने पर 10,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 पर्सेंट की छूट दी जा रही है.

 फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट

टर्म्स एंड कंडीशन-

फ्लिपकार्ट का जो 24500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर है ये असल में एक्सचेंज ऑफर है जिसमें आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करवाएं और उसकी जितनी भी कीमत कंपनी लगाएगी उतना ही डिस्काउंट आपके नए फोन में मिल जाएगा. अरे हां, सिटी बैंक का कैशबैक ऑफर भी सिर्फ गुरुवार तक ही है. इसका मतलब आपके लिए सिर्फ एक्सचेंज ऑफर ही बचा.

ये भी पढ़ें- इस नोकिया फोन ने मजबूती के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए...

3. पेटीएम -

पेटीएम का ऑफर काफी आकर्षक लगता है. ये ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म खरीददारों को 5000 रुपए (32जीबी मॉडल पर), 6000 रुपए  (128 जीबी मॉडल पर) और 7000 रुपए (256जीबी मॉडल पर) कैश बैक दे रहा है.

 पेटीएम में सब है आउटऑफ स्टॉक

ऑफर तो बेहतरीन है, लेकिन...

ये ऑफर आईफोन 7 या 7 प्लस को खरीदने का सबसे अच्छा ऑफर लगता है, लेकिन खास बात ये है कि जब आईफोन 7 को खरीदने के लिए साइट का रुख किया तो कैश बैक वाले सभी..गौर कीजिएगा सभी हैंडसेट्स आउट ऑफ स्टॉक थे. जिनपर ये ऑफर नहीं था सिर्फ वही खरीदने के लिए उपलब्ध थे. अब लोगों ने इतनी जल्दबाजी में पेटीएम से आईफोन खरीदे, ये तो तारीफ के काबिल बात है.

4. टाटा क्लिक (Tata cliq)

टाटा क्लिक, जी हां ये भी एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है. 10 हजार तक का कैशबैक ऑफर कर रहा है.

 नहीं खुल रहा पेज

सबसे बेस्ट ऑफर, लेकिन...

अगर ये साइट खुल जाती तो टाटा क्लिक का सबसे बेस्ट ऑफर होता, लेकिन अफसोस ये खुली ही नहीं. हालांकि, अगर ये आपके सिस्टम पर खुल रही है तो इस साइट का ऑफर 14 अक्टूबर तक ही है.

5. इंफीबीम-

इस साइट पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल सकता है. इस साइट की पार्टनरशिप कैशकेयर से है और क्रेडिट कार्ड की जरूरत भी नहीं है. तो अगर ईएमआई पर फोन खरीदना है ये बेस्ट साबित हो सकता है.

 यहां भी टर्म्स और कंडीशन

टर्म्स एंड कंडीशन-

आप ऑर्डर करें और आराम करें. एक हफ्ते में पहले कैशकेयर की तरफ से ऑर्डर अप्रूव किया जाएगा और उसके बाद ही आपका फोन शिपमेंट के लिए जाएगा.

6. स्नैपडील-

स्नैपडील पर अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 10,000 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, साथ ही एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट. इसके अलावा, अगर पुराना फोन एक्सचेंज करवाते हैं तो 16000 रुपए का कैशबैक.

 फिलहाल ये भी आउटऑफ स्टॉक

टर्म्स एंड कंडीशन-

ऑफर तो स्नैपडील के भी ठीक हैं, लेकिन खास बात ये है कि फोन आउट ऑफ स्टॉक दिख रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार स्नैपडील पर प्री-बुकिंग पहले ही हो चुकी है.

क्या हो सकता है फायदेमंद

अगर आप अपने लिए कोई फायदेमंद ऑफर ढूंढ रहे हैं और आईफोन 7 ही खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट और इंफीबीम में बेहतर एक्सचेंज और ईएमआई ऑफर मिल जाएंगे. हालांकि, कोई भी ऑफर लेने से पहले ध्यान रखें की सभी टर्म्स और कंडीशन अच्छी तरह से पढ़ लें.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲