• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

जानिए, कैसा होगा फ्यूचर का आईफोन

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 22 फरवरी, 2017 03:08 PM
  • 22 फरवरी, 2017 03:08 PM
offline
2007 से 2017 तक पिछले 10 सालों में आईफोन काफी बदल गया है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आने वाले 10 सालों में इसका रूप कैसा होगा?

जी आईफोन 7 अब पुराना हो गया है! अब तो आईफोन 8 की बात करिए जनाब. 2017 अभी शुरू ही हुआ है कि आईफोन 8 को लेकर खबरें आने लगी हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक आने वाले आईफोन में आइरिस स्कैनर भी होगा. इसके अलावा, 3D कैमरा होने की बात भी की जा रही है.

तो कैसा होगा आईफोन 8?

अभी तक जो भी जानकारी सामने आई है उसमें आईफोन 8 के ये सभी एक्सपेक्टेड फीचर्स दिख रहे हैं

नई डिजाइन- 3D कैमरा- फेशियल रिकॉग्नेशन (आइरिस स्कैनर)- ग्लास बॉडी- कोई होम बटन नहीं- वायरलेस चार्जिंग

ये तो हुई उन फीचर्स की बात फेशियल रिकॉग्नेशन और 3D कैमरा जैसे फीचर्स इस बार आईफोन ला सकता है. ये कुछ नया होगा, लेकिन जिस तरह से स्मार्टफोन्स तरक्की कर रहे हैं उस हिसाब से तो लगता है जैसे अब कोई बहुत ही भयंकर इनोवेशन जरूर होगा. सबसे पतला फोन, 5G फोन, तीन कैमरे वाला फोन, 3D फोन, बायोमैट्रिक लॉक वाला फोन, सबसे सुरक्षित फोन सब तो आ चुके हैं फिर एपल क्या करेगी आगे? जरा सोचिए 2007 में पहला आईफोन लॉन्च हुआ था और अब 2017 में 10 सालों के अंदर उसमें कितना बदलाव आ गया. तो आगे भी शायद ऐसा ही होगा. कैसे हो सकते हैं आने वाले 10 सालों में आईफोन के काल्पनिक फीचर्स. चलिए देखते हैं.

क्या-क्या हो सकता है आगे -

1. 3 कैमरे हुए पुराने शायद अब आ जाए 4:

एक फोन में तीन कैमरे तो आ चुके हैं. आईफोन 7 प्लस में ही दो रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा है. तो हो सकता है आने वाले सालों में आईफोन में 4 कैमरे आ जाएं. अब आगे बढ़ना भी तो जरूरी है ना.

2. माइक्रोफोन...

जी आईफोन 7 अब पुराना हो गया है! अब तो आईफोन 8 की बात करिए जनाब. 2017 अभी शुरू ही हुआ है कि आईफोन 8 को लेकर खबरें आने लगी हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक आने वाले आईफोन में आइरिस स्कैनर भी होगा. इसके अलावा, 3D कैमरा होने की बात भी की जा रही है.

तो कैसा होगा आईफोन 8?

अभी तक जो भी जानकारी सामने आई है उसमें आईफोन 8 के ये सभी एक्सपेक्टेड फीचर्स दिख रहे हैं

नई डिजाइन- 3D कैमरा- फेशियल रिकॉग्नेशन (आइरिस स्कैनर)- ग्लास बॉडी- कोई होम बटन नहीं- वायरलेस चार्जिंग

ये तो हुई उन फीचर्स की बात फेशियल रिकॉग्नेशन और 3D कैमरा जैसे फीचर्स इस बार आईफोन ला सकता है. ये कुछ नया होगा, लेकिन जिस तरह से स्मार्टफोन्स तरक्की कर रहे हैं उस हिसाब से तो लगता है जैसे अब कोई बहुत ही भयंकर इनोवेशन जरूर होगा. सबसे पतला फोन, 5G फोन, तीन कैमरे वाला फोन, 3D फोन, बायोमैट्रिक लॉक वाला फोन, सबसे सुरक्षित फोन सब तो आ चुके हैं फिर एपल क्या करेगी आगे? जरा सोचिए 2007 में पहला आईफोन लॉन्च हुआ था और अब 2017 में 10 सालों के अंदर उसमें कितना बदलाव आ गया. तो आगे भी शायद ऐसा ही होगा. कैसे हो सकते हैं आने वाले 10 सालों में आईफोन के काल्पनिक फीचर्स. चलिए देखते हैं.

क्या-क्या हो सकता है आगे -

1. 3 कैमरे हुए पुराने शायद अब आ जाए 4:

एक फोन में तीन कैमरे तो आ चुके हैं. आईफोन 7 प्लस में ही दो रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा है. तो हो सकता है आने वाले सालों में आईफोन में 4 कैमरे आ जाएं. अब आगे बढ़ना भी तो जरूरी है ना.

2. माइक्रोफोन हटा दिए जाए:

अब हेडफोन जैक पिछले साल हटा दिया गया था. आने वाले समय में हो सकता है कि आईफोन से माइक्रोफोन भी हटा दिया जाए. ऐसा क्रांतिकारी फोन बनाया जाए कि जनाब माइक्रोफोन ही हटा दिए जाएं. सिरी आपके होंठों के इशारे को समझकर कमांड लेगी और फिर काम हो जाएगा. आवाज की जरूरत ही नहीं.

3. 5D कैमरा:

अब 2017 में तो 3D कैमरा की बात कही जा रही है तो हो सकता है कि आगे चलकर एपल कोई ऐसी तकनीक बना ले जिससे 5D तस्वीरें खींची जा सकें. 5D थिएटर तो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. एडवेंचर पार्क्स में तो 7D राइड्स भी आ गई हैं तो हो सकता है एपल भी 5D कैमरा ले आए. फिर फोटो खींचते समय फोन आपको रियल टाइम एक्सपीरियंस भी देगा.

4. होम बटन के बाद हटा दिया जाए पावर बटन:

ये तो इस बार ही बातें होने लगी हैं कि हेडफोन जैक के बाद अब आईफोन से होम बटन हटा दिया जाएगा. तो हो सकता है कि आगे चलकर पावर बटन भी हट जाए और सिर्फ ऐसा फोन हो जो हाथ लगाते ही ऑन हो जाए. पावर बटन की जरूरत ही नहीं. हैं ना?

5. स्क्रीन भी हो जाए 3D:

अब जब हम फीचर्स के बारे में सोच ही रहे हैं तो क्यों ना ऐसे आईफोन की कल्पना की जाए जिसमें 3D स्क्रीन हो. अब एपल है भाई इतनी तो उम्मीद की ही जा सकती है.

6. सबसे लंबा फोन:

आईफोन का साइज पिछले 10 सालों में काफी बदल गया है. फोन का साइज भी बढ़ता चला जा रहा है तो हो सकता है कि आने वाले सालों में एपल सबसे लंबा फोन बनाए. एक ऐसा फोन जो स्केल की तरह लंबा हो जाए और फिर कलाई पर घड़ी की तरह रोल भी हो जाए.

ये भी पढ़ें-

- मेड इन इंडिया वाला iphone कितना सस्ता होगा? जानिए...

- आईफोन 7 खरीदने के सबसे किफायती ऑफर, जानिए उनके नियम और शर्तें भी

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲