• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

सैमसंग नोट 8 या आईफोन 8 को टक्कर दे सकते हैं ये 5 सस्ते फोन्स!

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 11 सितम्बर, 2017 07:05 PM
  • 11 सितम्बर, 2017 07:05 PM
offline
आईफोन 8 या सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 साल के सबसे चर्चित फोन हैं. अगर आप नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं और नोट 8 या आईफोन 8 काफी महंगा लग रहा है तो इनकी जगह कुछ सस्ते फोन बेहतर विकल्प बन सकते हैं.

आईफोन 8 या आईफोन X और सैमसंग नोट 8 के बारे में पहले भी बहुत कुछ आईचौक पर बताया जा चुका है. $930 (यानि लगभग 60,000 रुपए) ये नोट 8 के बेस मॉडल की कीमत है. आईफोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये 999 डॉलर यानि लगभग 63818 रुपए में आएगा. इतनी कीमत अगर आपके पास नहीं है और आईफोन 8 या नोट 8 को खरीदने की सोच रहे हैं तो ये तब तक एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट नहीं बन सकते जब तक आप स्टाइलस, हाई एंड गेमिंग, डुअल कैमरा, इन्फिनिटी डिस्प्ले (Note 8) और ऑगमेंटेड रिएलिटी, डुअल कैमरा, एप स्टोर (आईफोन 8) जैसे सारे हाईटेक फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे में आपके लिए कुछ बढ़िया और सस्ते ऑप्शन मौजूद हैं जो एक ड्यूरेबल फोन बन सकते हैं...

1. LG G6

एलजी जी6 काफी कुछ गैलेक्सी S8 जैसा ही है, लेकिन सस्ता. इस फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा है है और ये वाटरप्रूफ फोन है. 5.7 इंच की स्क्रीन और क्वाड-एचडी रेजोल्यूशन. पावरफुल प्रोसेसर भी है. अगर सैमसंग या एपल की तुलना में थोड़ा सस्ता फोन खरीदना है तो 38-40 हजार रुपए में ये फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

2. Oneplus 5

इस फोन का 64GB वाला वेरिएंट 30 हजार रुपए के आस-पास मिल जाएगा. पैसों के हिसाब से ये फोन काफी ड्यूरेबल और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. बेहतर प्रोसेसर, बेहतर मेमोरी, बैटरी लाइफ, फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा सभी कुछ अच्छा है. इस फोन में 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन है. साथ ही प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देता है. प्राइमरी और सेकंड्री दोनों कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.

3. Motorola Moto Z2...

आईफोन 8 या आईफोन X और सैमसंग नोट 8 के बारे में पहले भी बहुत कुछ आईचौक पर बताया जा चुका है. $930 (यानि लगभग 60,000 रुपए) ये नोट 8 के बेस मॉडल की कीमत है. आईफोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये 999 डॉलर यानि लगभग 63818 रुपए में आएगा. इतनी कीमत अगर आपके पास नहीं है और आईफोन 8 या नोट 8 को खरीदने की सोच रहे हैं तो ये तब तक एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट नहीं बन सकते जब तक आप स्टाइलस, हाई एंड गेमिंग, डुअल कैमरा, इन्फिनिटी डिस्प्ले (Note 8) और ऑगमेंटेड रिएलिटी, डुअल कैमरा, एप स्टोर (आईफोन 8) जैसे सारे हाईटेक फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे में आपके लिए कुछ बढ़िया और सस्ते ऑप्शन मौजूद हैं जो एक ड्यूरेबल फोन बन सकते हैं...

1. LG G6

एलजी जी6 काफी कुछ गैलेक्सी S8 जैसा ही है, लेकिन सस्ता. इस फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा है है और ये वाटरप्रूफ फोन है. 5.7 इंच की स्क्रीन और क्वाड-एचडी रेजोल्यूशन. पावरफुल प्रोसेसर भी है. अगर सैमसंग या एपल की तुलना में थोड़ा सस्ता फोन खरीदना है तो 38-40 हजार रुपए में ये फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

2. Oneplus 5

इस फोन का 64GB वाला वेरिएंट 30 हजार रुपए के आस-पास मिल जाएगा. पैसों के हिसाब से ये फोन काफी ड्यूरेबल और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. बेहतर प्रोसेसर, बेहतर मेमोरी, बैटरी लाइफ, फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा सभी कुछ अच्छा है. इस फोन में 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन है. साथ ही प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देता है. प्राइमरी और सेकंड्री दोनों कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.

3. Motorola Moto Z2 Play

मोटोरोला का ये फोन लगभग 31 से 33000 रुपए के बीच आएगा. अगर एक रफ एंड टफ फोन चाहिए जो सिंगल चार्ज में काफी लंबी बैटरी लाइफ दे तो ये फोन बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. हां कैमरा की बात करें तो इससे उतनी उम्मीद नहीं रख सकते जितनी वनप्लस 5 या एलजी से रखेंगे.

4. HTC 11

इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इसे दबाने वाला फोन कहा गया था. कारण ये कि इस फोन को साइड से हल्का सा प्रेस करने पर कई फीचर्स एक्टिवेट हो जाते हैं. ये इस फोन के सेंसर के कारण होता है. फोन का ये फीचर छोड़िए, लेकिन बाकी फीचर्स जैसे वाटर प्रूफ फोन, स्क्रीन प्रोटेक्शन, कैमरा, सॉफ्टवेयर आदि बहुत बेहतर है. फोन की कीमत 41458 रुपए है.

5. iPhone SE

लगभग 40000 रुपए की रेंज में एपल का सबसे सस्ता आईफोन SE एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. कारण? इस फोन में छोटी स्क्रीन है, 3D टच फीचर है, लगभग सभी एपल के मॉर्डन फीचर्स हैं और सबसे अहम बात इस फोन में हेडफोन जैक भी है.

ये सभी फोन्स गूगल पिक्सल, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, S8, एपल आईफोन 7, 8 से सस्ते हैं और ड्यूरेबल भी.

ये भी पढ़ें-

नुकसान से बचना है तो फोन खरीदने से पहले देख लें ये फीचर्स!

iPhone 8 calling: कैसी होती है एक आईफोन की जिंदगी..


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲