• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

IPL फैन्स सुनेंगे पाक की ये बात तो उनका खून खौल उठेगा!

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 23 फरवरी, 2017 01:21 PM
  • 23 फरवरी, 2017 01:21 PM
offline
फिर पाकिस्तान बिना सिर पैर की बात कर बैठा. जी हां, इंडिया में त्यौहार मानने IPL के बार में ऐसी बात कह गया जिससे फैन्स का खून खौलना लाजमी है, आइए जानते हैं...

फिर पाकिस्तान बिना सिर पैर की बात कर बैठा. जी हां, इंडिया में जहां क्रिकेट को धर्म और आईपीएल को त्यौहार माना जाता है. पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने उस त्यौहार के बारे में ऐसी बात की है जो इंडियन फैन्स के गले से नीचे उतरना थोड़ा मुश्किल है. पीसीबी के चेयरमैन शहरियार खान ने कहा है कि पाकिस्तान का पीएसएल, इंडियन प्रीमियर लीग से कई ज्यादा रोमांचक और बेहतर है.

जनाब आपको बता दें, आईपीएल में जो पैसा, फैंस, स्टार्स और रिकॉर्ड्स की भरमार है वो उसे अब भी क्रिकेट लीग की दुनिया में सबसे आगे रखता है. पीएसएल का तो अभी दूसरा ही साल चल रहा है और आईपीएल 10वां सीजन होस्ट करने जा रहा है. वैसे आपको बता दें इंग्लैंड के प्लेयर टाइमल मिल्स को जहां RCB ने 12 करोड़ में खरीदा वहीं पीएसएल में मिल्स 34 लाख रुपए में खेलते हैं.

इंडियन फैन्स भी ऐसी तुलना को मजाक के रूप में ही ले रहे हैं. माना, पाकिस्तान सुपर लीग को रोमांचक बनाने के लिए उन्होंने आईपीएल की कॉपी की हो, पर आईपीएल से आगे निकल पाना उनके लिए टेढी खीर है. चलिए जानते हैं आईपीएल, पीएसएल से क्यों इतना आगे है....

क्या है IPL और PSL की ब्रांड वैल्यू?

ब्रांड वैल्यू में आईपीएल पाकिस्तान क्रिकेट लीग से 40 गुना बड़ा है और अगर दोनों ही लीग के पहले टीम ऑक्शन में तुलना करें तो आईपीएल की पहले सीजन में कुल 723.5 मिलियन डॉलर थी, जबकि पीएसएल की पहले सीजन में सिर्फ 18.6 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू रही. 

IPL में विजेता टीम को 3 मिलियन डॉलर और PSL में विजेता टीम को 1 मिलियन डॉलर

आईपीएल 2016 की विजेता टीम को ईनामी राशि के...

फिर पाकिस्तान बिना सिर पैर की बात कर बैठा. जी हां, इंडिया में जहां क्रिकेट को धर्म और आईपीएल को त्यौहार माना जाता है. पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने उस त्यौहार के बारे में ऐसी बात की है जो इंडियन फैन्स के गले से नीचे उतरना थोड़ा मुश्किल है. पीसीबी के चेयरमैन शहरियार खान ने कहा है कि पाकिस्तान का पीएसएल, इंडियन प्रीमियर लीग से कई ज्यादा रोमांचक और बेहतर है.

जनाब आपको बता दें, आईपीएल में जो पैसा, फैंस, स्टार्स और रिकॉर्ड्स की भरमार है वो उसे अब भी क्रिकेट लीग की दुनिया में सबसे आगे रखता है. पीएसएल का तो अभी दूसरा ही साल चल रहा है और आईपीएल 10वां सीजन होस्ट करने जा रहा है. वैसे आपको बता दें इंग्लैंड के प्लेयर टाइमल मिल्स को जहां RCB ने 12 करोड़ में खरीदा वहीं पीएसएल में मिल्स 34 लाख रुपए में खेलते हैं.

इंडियन फैन्स भी ऐसी तुलना को मजाक के रूप में ही ले रहे हैं. माना, पाकिस्तान सुपर लीग को रोमांचक बनाने के लिए उन्होंने आईपीएल की कॉपी की हो, पर आईपीएल से आगे निकल पाना उनके लिए टेढी खीर है. चलिए जानते हैं आईपीएल, पीएसएल से क्यों इतना आगे है....

क्या है IPL और PSL की ब्रांड वैल्यू?

ब्रांड वैल्यू में आईपीएल पाकिस्तान क्रिकेट लीग से 40 गुना बड़ा है और अगर दोनों ही लीग के पहले टीम ऑक्शन में तुलना करें तो आईपीएल की पहले सीजन में कुल 723.5 मिलियन डॉलर थी, जबकि पीएसएल की पहले सीजन में सिर्फ 18.6 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू रही. 

IPL में विजेता टीम को 3 मिलियन डॉलर और PSL में विजेता टीम को 1 मिलियन डॉलर

आईपीएल 2016 की विजेता टीम को ईनामी राशि के तौर पर लगभग 20 करोड़ (3 मिलियन डॉलर) मिले थे तो वहीं पीएसएल के पहले सीजन में कुल प्राइज मनी ही सिर्फ 10 करोड़ पाकिस्तान रुपए (1 मिलियन डॉलर) थी. आईपीएल 2017 की बात की जाए तो विनिंग टीम को 47 करोड़ रुपये तो वहीं इस बार पीएसएल में 8 मिलियन डॉलर (4 करोड़ से अधिक) की प्राइज मनी दी जाएगी.

कम हैं PSL की टीमें

2008 में शुरुआत के बाद से, आईपीएल में हर साल कम से कम 8 टीमें रहीं है, जबकि पाकिस्तान की क्रिकेट लीग में सिर्फ 5 ही टीमें हैं. 2011 में तो ये आंकड़ा 10 तक पहुंचा और फिर 2012-2013 में 9 टीमें खेलीं. मौजूदा समय में IPL में 8 तो PSL में 5 टीमें है.

कब तक और कितने होते हैं मैच?

पीएसएल में सिर्फ 24 मैच खेले जाते हैं, जहां एक टीम दूसरी टीम से दो बार टकराती हैं, इसलिए ये टूर्नामेंट सिर्फ 1 महीने ही चलता है. वहीं दूसरी तरफ आईपीएल हर साल लगभग 2 महीने तक चलता है. आईपीएल में लगभग 55 से 60 मैच खेले जाते हैं और दर्शकों को लगातार ये टूर्नामेंट ज्यादा वक्त तक बांधे रखता है.

PSL में नहीं हैं चीयरलीडर्स

आईपीएल में शुरूआत से ही लेकर अभी तक दर्शकों को लुभाने के लिए हर चौके-छक्के पर चीयरलीडर्स डांस करती रही हैं. लेकिन, पाकिस्तान की इस क्रिकेट लीग में दर्शकों के लिए कोई भी चीयरलीडर्स नहीं हैं. PSL में मैच के दौरान मैदान पर मौजूद दर्शकों के लिए मनोरंजन के लिए कुछ भी नहीं है. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान वो सिर्फ अली जफर, शहजाद रॉय और जमैकन सिंगर शैगी के गाने सुन सकते हैं.

इन facts को अगर पीसीबी देख लेगी तो उन्हें पता चल जाएगा कि जो तुलना उन्होंने पिछले साल ही आए पीएसएल की 9 साल पुराने आईपीएल की लिए कही है वो सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें- 

भारतीय क्रिकेटर विदेशियों से कम हैं के ?

पुणे टीम के मालिक का तर्क धोनी की बेइज्‍जती है !

IPL के साथ शुरू होगा करोड़ों रु. का एक और खेल

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲