• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

शहर जहां बसने के लिए सरकार पैसे दे रही है और सुविधाएं भी

    • रिम्मी कुमारी
    • Updated: 09 मई, 2017 04:48 PM
  • 09 मई, 2017 04:48 PM
offline
विदेश घुमाने के नाम पर ट्रेवेल कंपनियां लाखों रुपए वसूलती हैं, लेकिन क्‍या आपने यूरोप या अमेरिका के कुछ शहरों के ऑफर के बारे में जाना है जो वहां बसने के एवज में लाखों रुपए और कई सुविधाएं देती हैं.

गर्मियां शुरू हो गई हैं. लोगों के वेकेशन प्लान अब तक बन चुके होंगे. कोई देश में ही पहाड़ों की सैर पर जाएगा तो कोई विदेश की वादियों का मजा लेगा. इस मौसम को भूनाने में टूर कंपनियों से लेकर इंश्योरेंस कंपनियों सभी ने कमर कस ली है. ऐसे में सोचिए आप परिवार के साथ यूरोप या अमेरिका में किसी जगह छुट्टी मनाने गए हैं और वहां की सरकार आपको वहीं बसने का ऑफर दे तो! जी ये सपना नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में सच है.

दरअसल दुनिया के कई देशों जिनमें अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, कनाडा और इटली प्रमुख हैं, अपने कुछ शहरों में जनसंख्या की कमी या कहें कि नगण्य जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे हैं. हैरानी ये है कि इन शहरों में नौकरी है, घर है, सुख-सुविधाएं सब हैं लेकिन कमी है तो सिर्फ वहां रहने के लिए लोगों की! यही कारण है कि इन शहरों में लोगों को बसने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. इसमें कैश सहायता देने से लेकर कई तरह की छूट भी शामिल है.

इतना कुछ पढ़ने के बाद, जाहिर है आप लोग अब उन शहरों का नाम जानने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. है ना? तो चलिए हम बताते हैं 10 उन शहरों की लिस्ट-

1- बोरमिडा, इटली

पैसे लो और घर बनाओ

इटली को हम पिज्जा, पास्ता, वाइन और खुबसूरत नजारों के लिए जानते हैं. लेकिन फिर भी इटली का एक गांव है जो 'भूतहा' ना बन जाए इसके लिए चिंता में है. इस गांव की जनसंख्या में सिर्फ 394 लोग हैं. इसलिए ही यहां के मेयर चिंतित हैं कि कहीं ये गांव खत्म ना हो जाए. इससे बचने के लिए मेयर साहब ने लोगों को यहां आकर बसने के लिए 2000 यूरो देने की पेशकश की है.

2- न्यू हेवन, कॉनेक्टिकट, अमेरिका

गर्मियां शुरू हो गई हैं. लोगों के वेकेशन प्लान अब तक बन चुके होंगे. कोई देश में ही पहाड़ों की सैर पर जाएगा तो कोई विदेश की वादियों का मजा लेगा. इस मौसम को भूनाने में टूर कंपनियों से लेकर इंश्योरेंस कंपनियों सभी ने कमर कस ली है. ऐसे में सोचिए आप परिवार के साथ यूरोप या अमेरिका में किसी जगह छुट्टी मनाने गए हैं और वहां की सरकार आपको वहीं बसने का ऑफर दे तो! जी ये सपना नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में सच है.

दरअसल दुनिया के कई देशों जिनमें अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, कनाडा और इटली प्रमुख हैं, अपने कुछ शहरों में जनसंख्या की कमी या कहें कि नगण्य जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे हैं. हैरानी ये है कि इन शहरों में नौकरी है, घर है, सुख-सुविधाएं सब हैं लेकिन कमी है तो सिर्फ वहां रहने के लिए लोगों की! यही कारण है कि इन शहरों में लोगों को बसने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. इसमें कैश सहायता देने से लेकर कई तरह की छूट भी शामिल है.

इतना कुछ पढ़ने के बाद, जाहिर है आप लोग अब उन शहरों का नाम जानने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. है ना? तो चलिए हम बताते हैं 10 उन शहरों की लिस्ट-

1- बोरमिडा, इटली

पैसे लो और घर बनाओ

इटली को हम पिज्जा, पास्ता, वाइन और खुबसूरत नजारों के लिए जानते हैं. लेकिन फिर भी इटली का एक गांव है जो 'भूतहा' ना बन जाए इसके लिए चिंता में है. इस गांव की जनसंख्या में सिर्फ 394 लोग हैं. इसलिए ही यहां के मेयर चिंतित हैं कि कहीं ये गांव खत्म ना हो जाए. इससे बचने के लिए मेयर साहब ने लोगों को यहां आकर बसने के लिए 2000 यूरो देने की पेशकश की है.

2- न्यू हेवन, कॉनेक्टिकट, अमेरिका

न्यू हेवन में पहली बार घर खरीदने वालों 10,000 डॉलर की डाउन पेमेंट देती है. यही नहीं 30,000 हजार डॉलर एनर्जी सेविंग घर बनाने के लिए दिए जाते हैं. यहां घर लेने के लिए लोगों की आय 120 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

3- नाएग्रा फॉल्स, न्यूयोर्क, अमेरिका

जन्नत में रहने के मिलेंगे पैसे

अमेरिका में रहने वाले किसी छात्र ने अगर स्टूडेंट लोन ले रखा है तो फिर उनके लिए ये शहर शानदार ऑफर देता है. जो भी छात्र दो साल तक नाएग्रा फॉल्स में रहने के लिए राजी हो जाता है तो उसे अपना लोन चुकाने के लिए 7000 डॉलर तक की सहायता राशि दी जाती है.

4- कर्टिस, नेब्रास्का, अमेरिका

नेब्रास्का स्थित कर्टिस एक छोटा सा प्रदेश है. यहां की आबादी सिर्फ 922 लोग हैं. भले ही ये लोग यहां बसने के लिए लोगों को पैसे नहीं देते लेकिन वे गोल्फ कोर्स में एक मुफ्त प्लॉट देते हैं. यहां पर घर खुद ही बनाना होगा लेकिन गोल्फ के दीवानों के लिए ये शहर जन्नत से कम नहीं है. क्योंकि Arrowhead Meadows नाम का ये गोल्फ कोर्स पूरे न्यूयॉर्क में बेस्ट माना जाता है.

5- हॉर्मोनी, मिनेसोटा, अमेरिका

2013 में हार्मोनी में सिर्फ 1,007 लोग रहते थे. 2010 की जनगणना में यहां की आबादी 1,020 थी. यहां पर लोगों को रहने के लिए कई तरह के लुभावने ऑफर की पेशकश की है. अगर आप यहां एक नया घर बनाते हैं, तो $12,000 कैश की छूट दी जाती है. छूट की सीमा बनने वाले घर की लागत पर डिपेंड करता है.

6- अलास्का, अमेरिका

अगर आप साल में 190 दिन अलास्का में बिताने की इच्छा रखते हैं तो ये बंपर डील है. यहां रहने के लिए लोगों को तेल रॉयल्टी दी जाती है. राज्य का पर्मानेंट फंड डिविडेंड डिवीजन यहां रहने वाले लोगों को पैसे देती है. 2014 में यहां रहने वाले 6,40,000 लोगों में प्रति व्यक्ति $1,884 की रियायत मिली थी.

7- न्यू रिचलैंड, मिनेसोटा

मिडवेस्ट में जिंदगी सुकून से भरी है. आखिर फ्री में जमीन मिले तो सुकून क्यों ना होगा? यही नहीं जमीन मिलने के एक साल के भीतर अगर आप घर बना लेते हैं तो फिर वो घर 100 प्रतिशत् फ्री ऑफ चार्ज होगा.

8- सासकाटशेवान, कनाडा

कॉलेज पढ़ने वाले छात्रों को अपने शहर में रोकने के लिए सासकाटशेवान 2010 और उसके बाद से पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए 15,956 डॉलर देता है. ये पैसे नॉन-रिफंडेबल टैक्स क्रेडिट के रूप में दिया जाता है.

9- यूकोन, कनाडा

यहां बसने वाले लोगों को सरकार खेती के लिए जमीन देती है. यहां रहने के लिए लोगों के पास कनाडा की नागरिकता और 19 साल से अधिक उम्र का होने के अलावे यूकोन में वो एक साल से रह रहा है.

10- काल्टनगाटा, न्यूजीलैंड

काल्टनगाटा में सिर्फ 800 लोग रहते हैं. ये लोगों को यहां बसने के बदले 160,000 डॉलर देती है. यहां रहने के लिए लोगों को घर और जमीन खरीदने के लिए पैकेज 2,30,000 न्यूजीलैंड डॉलर की सहायता राशि के साथ-साथ नौकरी भी मुहैया कराती है.

ये भी पढ़ें-

धुआं निगलते शहर बनाने लगे इमारतों पर जंगल

एक महानिर्माण की खातिर 10 सेकंड का महाविनाश !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲